CTET

CTET CDP MCQ on Adjustment: दिसंबर माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘समायोजन’ से जुड़े 1 से 2 अंकों के सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

CTET 2022 Adjustment Based Question: हर वर्ष आयोजित होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष दिसंबर माह में होने वाला है जल्द ही इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक समायोजन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं यह प्रश्नआपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में बेहद मददगार साबित हो सकते हैं ।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले समायोजन से जुड़े प्रश्न—CTET Exam 2022 Important Question Based on Adjustment

1. Adjustment means adapting itself to different situations so as to satisfy?

समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि संतुष्ट किया जा सकें ?

(1) Others / दूसरों को 

(2) Motives /  प्रेरकों को 

(3) Objectives /  उद्देश्यों को

(4) Needs / आवशयकताओं का 

Ans- 2

2. Reasons for not being able to make adjustments.

समायोजन नहीं कर पाने का कारण है:

(1) Frustration / कुंठा 

(2) Tension / तनाव 

(3) Conflict / द्वंद 

(4) All of the above / उपर्युक्त सभी 

Ans- 4

3. Which of the following is a method of direct adjustment?

निम्न में से कौन सा तरीका प्रत्यक्ष समायोजन का है ?

(1) Projection / प्प्रक्षेपण 

(2) Repression / दमन 

(3) Regression / प्रतिगमन  

(4) Replacement / लक्ष्यों का प्रतिस्थापन

Ans- 4

4. Maladjusted child:

कुसमायोजित बालक

(1) is happy / प्रसन्नचित होता है 

(2) is quick to read / पढ़ने मेँ तीव्र होता है  

(3) is completely healthy / पूर्ण स्वस्थ होता है 

(4) is stressed / तनावयुक्त  होता है 

Ans- 4

5. The methods of adjustment are:

समायोजन की विधियाँ है

(1) Regression / प्रतिगमन 

(2) Projection / प्रक्षेपण 

(3) Sublimation /  उदात्तीकरण 

(4) All of the above / उपर्युक्त सभी 

Ans- 4

6. When a person tries to forget failure,. sorrow, pain by force it is called.

जब व्यक्ति असफलता, दुःख, पीड़ा को बलपूर्वक भूलने का प्रयास करता है, इसे कहते है ?

(1) Regression / प्रतिगमन 

(2) Identification / तादात्मीकरण   

(3) Projection / प्रक्षेपण 

(4) Repression / दमन 

Ans- 4

7. A person forgetting his existence and imitating the qualities and demerits of another person is called:

किसी व्यक्ति द्वारा अपना अस्तित्व भुलाकर किसी दूसरे व्यक्ति के गुणों व अवगुणों का अनुकरण करना कहलाता है?

(1) Regression / प्रतिगमन 

(2) Repression / दमन  

(3) Projection / प्रक्षेपण 

(4) Identification / तादात्मीकरण  

Ans- 4

8. Daydreamer is happy in :

दिवास्वपन देखने वाला प्रसन्न रहता है

(1) Imagination / कल्पनाशीलता से

(2) Logic / तर्क से 

(3) Control / नियंत्रण से 

(4) None / कोई नहीं 

Ans- 1

9. The process of adjustment is:

समायोजन की प्रक्रिया है:

(1) Static / स्थिर 

(2) Dynamic / गतिशील  

(3) Transfer / स्थानांतरण 

(4) None / कोई नहीं 

Ans- 2

10. Characteristics of a person making! adjustments:

समायोजन करने वाले व्यक्ति का लक्षण है

(1) Balance / संतुलन 

(2) Satisfaction / संतुष्टि 

(3) Attention of other people of the society/ समाज के अन्य व्यक्तियों का ध्यान

(4) All of the above / उपर्युक्त सभी 

Ans- 4

11. The main reason for conflict emerge among adolescents is:

किशोरों में द्वंद्व उभरने का प्रमुख कारण है।

(1) Lack of adjustment / समायोजन का अंतर

(2) Disappointment / निराशा 

(3) Generation gap / पीढ़ियों का अंतर 

(4) adversity of opportunity. / अवसरों की प्रतिकूलता

Ans- 4

12. The types of adjustment are:

समायोजन के प्रकार है

(1) Placement adjustment / स्थापन समायोजन 

(2) Mental attitudes /  मानसिक मनोरचनाएँ 

(3) Constructive adjustment / रचनात्मक समायोजन 

(4) All of the above / उपर्युक्त सभी 

Ans- 4

13. Personality maladaptation reveals:

व्यक्तित्व का कुसमायोजन प्रकट करता है

(1) As an invader / आक्रमणकारी  के रूप मेँ 

(2) In escapist tendencies / पलायनवादी  के रूप मेँ 

(3) In quarrelsome tendencies / झगड़ालू प्रवत्ति मेँ 

(4) All of the above / उपर्युक्त सभी 

Ans- 4

14. The defense mechanism helps a lot:

रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है:

(1) In dealing with violence / हिंसा से निपटने मेँ  

(2) In dealing with pressure / दबाव से निपटने मेँ 

(3) Coping with fatigue / थकान से निपटने मेँ 

(4) In dealing with strangers / अजनबियों से निपटने में।

Ans- 2

15. A man who hated a colleague in his office often said that his partner hated him. What kind of defensive tactic is this:

एक व्यक्ति जो अपने ऑफिस के एक साथी से घृणा करता था वह अक्सर यह कहा करता था कि उसका साथी उससे घृणा करता है। यह किस प्रकार की रक्षात्मक युक्ति है:

(1) Replacement/प्रतिस्थापन

(2) Projection / प्रक्षेपण 

(3) supppression / शमन

(4) Withdrawl / विलोपन

Ans- 2

Read More:-

CTET Exam Notification 2022: आखिर कब जारी होगा सीटेट का विस्तृत नोटिफिकेशन, कैसे कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें!

CTET 2022 Heredity and Environment: सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘अनुवांशिकता और पर्यावरण’ से जुड़े इस लेबल के सवाल अभी पढ़ें!

सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के नवीनतम उपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने. Join Link नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version