CTET
CTET JANUARY 2024: विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में SST से पूछे गए जरूरी सवाल, यहां पढ़ें
SST Previous Year Question for CTET Exam Jan 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है इस परीक्षा मेंशामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं ऐसे में यदि आप भी उनमें से एक है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम विगत वर्षों में पूछे गए सामाजिक अध्ययन (SST) से जुड़े कुछ प्रश्नों का संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझने में आसानी होगी इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें।
CTET जनवरी 2024 को 135 शहरों में 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर दो पालियों में होंगे। कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए पेपर 1 और जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। CTET 2024 में प्रत्येक प्रश्न कुल चार विकल्पों वाला एक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होगा, जिनमें से केवल एक ही सबसे अच्छा उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है। कोई नकारात्मक स्कोरिंग नहीं होगी।
सीटेट परीक्षा में आपका स्कोर! बेहतर बनाएंगे, SST के पिछले वर्षों में पूछे गए सवाल—CTET Exam Jan 2024 SST Previous Year Question
Q.1 गुप्त काल के ‘प्रथम कुलिक’ शब्द का अर्थ है :
1. मुख्य न्यायिक अधिकारी
2. मुख्य बैंकर
3. मुख्य व्यापारी
4. मुख्य शिल्पकार
Ans-4
Q.2 वह भूर्ज (बर्च) छाल कहाँ पाई गई जिस पर ऋग्वेद की वैदिक प्रार्थनाएँ (सूक्त) लिखी गईं?
1. कश्मीर
2. महाराष्ट्र
3. बंगाल
4. बिहार
Ans-1
Q.3 निम्नलिखित में से कौन सी तमिल कृति हमें आम पुरुषों और महिलाओं के जीवन के बारे में सूचित करती है?
1. शिलाप्पादिकरम
2. वलैयापति
3. मणिमेकलई
4. पेरिया पूरणम
Ans-4
Q.4 निम्नलिखित में से कौन मेल नहीं खा रहा है?
(1) खजुराहो चंदेल
(2) ऐहोल चालुक्य
(3) कांचीपुरम पल्लव
(4) महाबलीपुरम चोल
1. A
2. B
3. C
4. D
Ans-4
Q.5 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
(1) तवारीख को सुशिक्षित व्यक्तियों द्वारा उर्दू में लिखा गया था।
(II) तवारीख के लेखक शहरों में रहते थे।
(III) वे प्रायः अपने इतिहास, सुल्तानों के लिए, उनसे ढेर सारे पुरस्कार पाने की आशा में लिखा करते थे।
कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. (1) और (II) दोनों 2. (II) और (III) दोनों
3. (1) और (III) दोनों 4. केवल (1)
Ans-2
Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सूरदास द्वारा संकलित नहीं है?
1. सूरसागर
2. सूरसारावली
3. साहित्य रत्ना
4. साहित्य लहरी
Ans-3
Q.7 निम्नलिखित कथन तथा कारण पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनिए ।
कथन (A): 18वीं शताब्दी के दौरान, मुगल साम्राज्य धीरे-धीरे कई स्वतंत्र, क्षेत्रीय राज्यों में बिखर गया ।
कारण (R): मुगल सम्राटों की सत्ता के पतन के साथ, कई प्रांतों के सूबेदारों और बड़े जमींदारों ने भारतीय उपमहाद्वीप के विभिन्न हिस्सों में अपनी शक्ति और प्रबल कर ली।
1. (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
2. (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
3. (A) सत्य है लेकिन (R) गलत है।
4. (A) और (R) दोनों गलत है।
Ans-1
Q.8 किस क्षेत्र में भूस्वामियों को वेल्लार कहा जाता था?
1. महाराष्ट्र क्षेत्र
2. तमिल क्षेत्र
3. पंजाब क्षेत्र
4. बंगाल क्षेत्र
Ans-2
Q.9 कथनों (A) और (B) को पढ़ें और सही उत्तर का चुनाव करें।
(A) राजा राममोहन रॉय जैसे लोगों को सुधारक इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे मानते थे कि समाज में परिवर्तन लाना और अन्यायपूर्ण तौर- तरीकों से छुटकारा पाना जरूरी है।
(B) सुधारकों का विचार था कि इस तरह के परिवर्तन लाने के लिए लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए कि वे पुराने व्यवहार को छोड़कर जीवन का नया ढंग अपनाने के लिए तैयार हों।
1. (A) सही है किन्तु (B) गलत है।
2. (A) गलत है किन्तु (B) सही है।
3. दोनों (A) और (B) सही है।
4. दोनों (A) और (B) गलत है।
Ans-3
Q.10 पूर्व मद्रास (चेन्नई) में स्थापित वेद समाज किस से प्रेरित था ?
1. प्रार्थना समाज द्वारा
2. आर्यसमाज द्वारा
3. ब्रह्मसमाज द्वारा
4. युवा बंगाल आंदोलन द्वारा
Ans-3
Q.11 निम्नलिखित कथनों (A) तथा (R) को पढ़िए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए:-
अभिकथन (A) : ई. वी. रामास्वामी नायकर और पेरियार मनु संहिता, भगवद् गीता और रामायण जैसे ग्रंथों के आलोचक थे।
कारण (R) : पेरियार ने देखा कि ये ग्रंथ निम्न जातियों के ऊपर उच्च जातियों और महिलाओं के ऊपर पुरुषों का वर्चस्व स्थापित करने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं।
1. (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता है।
3. (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
4. (A) और (R) दोनों गलत है।
Ans-1
Q.12 किस गवर्नर जनरल ने घोषणा की थी कि बहादुर शाह ज़फर अंतिम मुगल बादशाह होंगे?
1. कैनिंग
2. डलहौजी
3. हार्डिंग
4. एल्जिन
Ans-1
Q.13 निम्नलिखित में से किस भाषा में ‘केसरी’ अखबार छपता था?
1. अंग्रेजी
2. बंगला
3. मराठी
4. उर्दू
Ans-3
Q.14 निम्नलिखित में से किस अधिनियम से भारतीय संविधान द्वारा काफी संख्या में प्रावधान लिए गए हैं?
1. 1909 अधिनियम
2. 1919 अधिनियम
3. 1935 अधिनियम
4. भारत स्वाधीनता अधिनियम 1947
Ans-3
Q.15 निम्न मैं कौन सा सुमेलित नहीं है?
ग्रह चन्द्रमा की संख्या
1. मंगल 02
2. बृहस्पति 53
3. यूरेनस 27
4. नेप्च्यू 13
1. A
2. B
3. C
4. D
Ans-2
Read More:
CTET 2024: ‘RTE Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.