CTET & Teaching

CTET 2023: ‘पर्यावरण पेडागॉजी’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में आपको देखने को मिल सकते हैं अभी पढ़ें!

Published

on

Environment Pedagogy For CTET Exam: देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 17 वे संस्करण का आयोजन जुलाई से अगस्त माह के बीच में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, तो परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। यहां पर हम पर्यावरण पेडागॉजी की कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण शिक्षण शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam Model MCQ Based On Environment Pedagogy

Q. Select from the following the kind of houses that should be made by most of the village people living in the regions with heavy rain fall?/नीचे दिए गए घरों के प्रकारों में से उसे चुनिए जिसे भारी वर्षा वाले क्षेत्रों के गावों में रहने वाले लोगों को बनाना चाहिए?

1) Bamboo houses with flat wooden roofs/सपाट छत वाले बांसके घर

2) Houses made of stone or wood with flat roofs/सपाट छत वाले पत्थर या लकड़ी के घर

3) Houses on stilt with sloping roofs /बांस के खंभों पर बने ढालू छत वाले घर 

4) Houses of mud and straws. Sloping roofs made of thorny bushes/मिट्टी और फूस के घर जिनकी ढालू  छतें कंटीली झाड़ियों की बनी होती हैं।

Ans- 3 

Q. Pochampalli is a town where most of the families, are weavers and the special cloth they weave is called Pochampalli. The town, where beautiful bright coloured pochampally sarees are made, is apart of-/पोचमपल्ली एक शहर है जहाँ के अधिकांश परिवार बुनाई काकार्य करते है और एक विशेष प्रकार का वस्त्र जिसे वह बुनते है, पोचमपल्ली कहलाता है। शहर, जहाँ सुन्दर चमकदार रंगों की साड़ियाँ बनती है, किस राज्य का भाग है?

1) Kerala/केरल

2) Karnataka/कर्नाटक

3) Tamilnadu/तमिलनाडु

4) Telangana/तेलंगाना

Ans- 4 

Q. CCE What is the full form of (CCE)?/सी.सी.ई. (CCE) का पूर्ण रूप क्या है?

1) Continuous and comprehensive  examination/सतत् एवम् परीक्षा

2) continuous  and comprehensive evaluation/सतत् एवम् व्यापक मूल्यांकन

3) continuous and competitive  evaluation /सतत् एवम् प्रतियोगी मूल्यांकन

4) continuous  and complex test /सतत् एवम् जटिल परीक्षा

Ans- 2 

Q. Which of the following is a  subtheme of the syllabus of EVS ? /निम्न में से कौन सा ई.वी.एस, के पाठ्य (चर्चा) का उप-थीम है?

1) Food/खाद्य पदार्थ

2) Water/जल

3) Shelter/आश्रय

4) Relationships /संबंध

Ans- 4 

Q. Which city is famous for ‘Zari’ embroiery ?/………. शहर ‘जरी कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है ?

1) Lucknow/लखनऊ

2) Gwalior/ग्वालियर

3) Banaras/बनारस

4) Patna/पटना

Ans- 3 

Q. Which one of the following places is  called ‘Yoga Capital of the  world ? /निम्नलिखित में से किस स्थान को ‘विश्व (की योग (राजधानी) कहा जाता है?

1) Igatpuri/इगतपुरी

2) Rishikesh/ऋषिकेश

3) Varanasi/वाराणसी

4) Haridw/हरिद्वार

Ans- 2 

Q. What does a six lane road mean?/सिक्स लेन रोड का मतलब क्या होता है?

1) National Highways/राष्ट्रीय राजमार्ग

2) State Highways/राज्य राजमार्ग

3) District Roads/जिला सड़कें

4) Expressways/एक्सप्रेस

Ans- 4 

Q. Name a bird which has the following characteris/नीचे दिए गए लक्षणों वाले पक्षी का क्या नाम है?

“A crown on the head and coins on the  tail, so many shades of blue from top to toil” /“एक पक्षी ऐसा जिसकी दुम पर पैसा, सिर से दुम तक दिखे नीला ही नीला सा” 

1) Sunbird/शक्कर खोरा

2) Weaverbird /वीवर पंछी

3) Peacock / मोर

4) Barbe/बसंत गौरी

Ans- 3 

Q. Formative assessment for EVS is – /ई.वी.एस. के लिए रचनात्मक आकलन है-

A) Assessment for learning /अधिगम के लिए आकलन

B) Assessment of learning /अधिगम का आकलन

C) Assessment as learning  /आकलन के साथ अधिगम

D) Assessment about learning /अधिगम के बारे में आकलन

1) A & C

2) A, B & C

3) B and  C only 

4) B, C &  D

Ans- 1

Read More:- 

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘CDP’ के संभावित प्रश्न

 CTET EVS PYQ: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘पर्यावरण’ के यह प्रश्न अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version