CTET & Teaching
CTET 2023: परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘पावलव के सिद्धांत’ पर आधारित कुछ इस लेवल के प्रश्न अभी पढ़ें!
MCQ on Pavlov Theory CTET Exam: सीटेट परीक्षा के 17 वे संस्करण का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा जुलाई 2023 में होने जा रहा है। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए मनोवैज्ञानिक पावलव के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में आपको बेहद काम आने वाले हैं। मनोवैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सिद्धांत से जुड़े प्रश्न परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करे ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
पावलव का अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत (Pavlov Classical Conditioning Theory)
प्रतिपादक (अनुबंधन) का जनक- ई पी पावलाव
जन्म- 26 सितंबर 1849 रियाजान, रूस
मृत्यु – 27 फरवरी 1936 मास्को, रूस
ईवान पावलाव –
- ई पी पावलाव रूसी वैज्ञानिक थे। इनका पूरा नाम ‘ईवान पात्रोंविच पावलव’ था।
- इन्होंने पाचन क्रिया के दैहिकी का विशेष रूप से अध्ययन किया और उनका यह अध्ययन इतना महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय हुआ कि 1904 ईस्वी में इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी दिया गया।
- ई पी पावलाव को अनुबंधन का जनक कहा जाता है।
- मनोवैज्ञानिक के साथ-साथ पावलाव एक चिकित्सक भी थी।
- पावलव ने कुत्ते की पैरोटिड ग्रंथि का ऑपरेशन का लार का एकत्रीकरण किया।
- इस प्रयोग द्वारा पावलव में यह निष्कर्ष निकाला कि यदि लंबे समय तक स्वाभाविक तथा अस्वाभाविक उद्दीपन का एक साथ प्रस्तुत किए जाएं तो व्यक्ति अस्वाभाविक उद्दीपन के प्रति भी स्वाभाविक जैसी अनुक्रिया करने लगता है जिसे अनुकूलित अनुक्रिया अथवा अनुबंधित अनुक्रिया कहते हैं।
CTET Exam Pavlov Classical Conditioning Theory Related Questions—पावलव के सिद्धांत से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. पावलाव के प्राचीन अनुबंधन सिद्धांत में भोजन है / the Classical conditioning theory of Pavlov, food is
(a) अनुबंधित उद्दीपक / Conditioned stimulus
(b) अननुबंधीत उद्दीपक / Unconditioned stimulus
(c) अनुबंधित अनुक्रिया / Conditioned response
(d) अननुंबधित अनुक्रिया / Unconditioned response
Ans- (b)
Q. पावलव के प्रयोग में तटस्थ उद्दीपक है – / Neutr M Stimulus in Pavlov’s experiment is –
(a) भोजन / Food
(b) कमरा / Room
(c) लार / Saliva
(d) घंटी / Bell
Ans d
Q. पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत की सफल 4 निर्भर करती है – / The success of Pavlov’s classical conditioning theory depends on –
(a) समय की सन्निकटता / Approximation of time
(b) पुनरावृति / Repetation
(c) नियंत्रित वातावरण / Controlled environment
(d) उपर्युक्त सभी / All of the above
Ans d
Q. पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत के अनुसार घं तथा भोजन के मध्य ही अनुबंधन कहलाता है।
/ According to Pavlov’s classical contracting theory, the between the bell and the food is called conditioning.
(a) अनुक्रिया / Response
(b) साहचर्य / Association
(c) उद्दीपक / Stimulus
(d) अंतर्दृष्टि / Insight
Ans b
Q. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत अनुकूलन पर जोर देता है ।। Conditioned response theory lays emphasis on the conditioning of
(a) व्यवहार / Behaviour
(b) विचारधारा / Thinking
(c) तर्क / Reasoning
(d) प्रेरणा / Motivation
Ans a
Q. पावलव के कुत्तों की लार ग्रन्थियों से संबंधित प्रयोग अस्वाभाविक उद्दीपक था / In Pavlov’s experiments on the salivary conditioning of dogs, the Conditioned
(a) भोजन का स्वाद / The taste of food
(b) भोजन के स्वाद के प्रति लार बहना / Salivation to the taste of food
(c) घंटी की आवाज / The sound of a bell
(d) घंटी की आवाज के प्रति लार बहना / Salivation to
Ans c
Q. पावलव ने शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत कब प्रतिपादित किया?
(a) 1908 में
(b) 1904 में
(c) 1962 में
(d) 1954 में
Ans b
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.