CTET & Teaching
CTET SST MCQ: परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह 15 प्रश्न अभी पढ़ें!
CTET Paper 2 Social Science MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इससे पहले यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली थी। परंतु हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Social Science Questions with Answers For CTET Exam
1. Consider the following list of mountains: Alps, Aravali, Appalachians, Himalaya, Ural, Vosges In this list which one is different from the others?
निम्न सूची पर विचार करें:
आल्प्स, अरावली अपनेशियन, हिमालय, चूराल, बॉसजेस ।
सूची में से कौन सा दूसरों से भिन्न है:
(a) Aravali अरावली
(b) Appalachians अपनेशियन
(c) Ural यूराल
(d) Vosges सिजेस
Ans- d
2. Assertion (A): Those places east of Greenwich will be ahead of Greenwich mean time.
अभिकथन (A) :- वे स्थान जो ग्रीनिच के पूर्व में है, उनका समय ग्रीनिच से आगे होगा।
Reason (R): As the earth rotates from east to west sun arises early in eastern side Choose the correct option
कारण (R) :- चूंकि पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की और चक्कर लगाती है अतः पूर्व में सूर्य पहले उगता है।
सही विकल्प का चयन किजिए।
(a) Both (A) and (R) are true, and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की ।
(b) Both (A) and (R) are true, and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
(c) (A) is true, but (R) is false / (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
(d) Both (A) and (R) are false / (A) तथा (R) दोनों गलत है ।
Ans- c
3. Consider these two statements about Globe-
ग्लोब के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) The equator represents the zero degree longitude./ विषुवत् वृत्त शून्य अंश देशांतर को दर्शाता है।
(ii) Equator is an imaginary line that divides globe in two equal parts choose the correct option. / विषुवत् वृत्त एक काल्पनिक रेखा है जो ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटती है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(a) A is true and B is false / (i) सही है तथा (ii) गलत है।
(b) A is false and B is true / (i) गलत है तथा (ii) सही है।
(c) Both A and B are true / (i) तथा (ii) दोनों सही हैं।
(d) Both A and B are false / (i) तथा (ii) दोनों गलत हैं।
Ans- b
4. Which state has shortest length of Tropic of Cancer in India?
भारत के किस राज्य में कर्क रेखा लम्बाई सबसे कम है?
(a) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) West Bengal / पश्चिम बंगाल
(d) Jharkhand / झारखंड
Ans- b
5. Consider these statements for Monsoon season in India and choose the correct answer –
भारत में मानसून के मौसम पर निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार किजिए और सही उतर का चयन कीजिए।
(A) In south west monsoon season the wind blows from mainland to the Bay of Bengal. दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में पवन मुख्यभूमि से बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं।
(B) In season of retreating monsoon the wind blows from mainland to Bay of Bengal. मानसून के लौटने के मौसम में पवन मुख्यभूमि से बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं।
(C) The southern parts of India receive rainfall in season of retreating monsoon भारत के दक्षिणी भागों में मानसून के लौटने के मौसम में वर्षा होती है।
(a) (A) and (B) are true/(A) और (B) सही हैं।
(b) (B) and (C) are true / (B) और (C) सही हैं।
(c) (A) and (C) are true /(A) और (C) सही हैं।
(d) (A), (B) and (C) are true / (A), (B) और (B) सही हैं।
Ans- b
6. Which of the following rocks have a chance to contain fossils?
निम्नलिखित में से किस शैल में जीवश्म मिलने की संभावना है:
(A) Sedimentary rocks / अवसादी शैल
(B) Metamorphic rocks / कायान्तरित शैल
(C) Igneous rocks / आग्नेय शैल
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(a) Only A / केवल A
(b) Only B / केवल B
(c) A and B / A और B
(d) A and C / B और C
Ans- a
7. Which of the following characteristics of minerals ?
निम्नलिखित में से खनिजों की कौन-कौन सी विशिष्टताएँ हैं?
(A) They are created by natural processes without any human interface. वे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित होते हैं।
(B) They are evenly distributed over space and have a definite chemical composition. वे समान रूप से सभी स्थानों पर वितरित है। तथा इनका एक निश्चित रासायनिक संघटन है ।
(C) They are inexhaustible/ वे अपार हैं।
(D) Some minerals are found in areas which are not easily accessible कुछ खनिज दुर्गम क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
Select the correct answer using the code given below:
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) A and Conly / केवल A और C
(b) A and D only / केवल A और D
(c) A, B and C only / केवल A, B और C
(d) A, B and D only / केवल A, B और D
Ans- b
8. Consider the following statements and choose the correct option.
निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनाव कीजिए।
(A) When hot air rises, cold air from the surrounding area rushes there to fill in the gap. गर्म वायु के ऊपर उठने पर आस पास के क्षेत्रों से ठंडी वायु रिक्त स्थान को भरने के लिए वहाँ आ जाती है।
(B) Air set in motion due to difference in pressure at different places. अलग-अलग स्थानों पर अलग वायुदाब से वायु में गति प्रारंभ होती है।
(C) Hot air is denser and heavy / गर्म हवा सघन तथा भारी होती है।
(D) Direction of wind is affected by the rotation of the earth. पवनों की दिशा पृथ्वी के घूर्णन से प्रभावित होती है।
(a) (A), (B) and (C) are correct / (A), (B) तथा (C) सही हैं।
(b) (B), (C) and (D) are correct / (B), (C) तथा (D) सही हैं।
(c) (A), (C) and (D) are correct / (A), (C) तथा (D) सही हैं।
(d) (A), (B) and (D) are correct / (A), (B) तथा (D) सही हैं।
Ans- d
9. Which geographical phenomena occurs when jet streams trap hot ocean air like a lid and move it towards land ?
जब जेट स्ट्रीम गर्म समुद्री हवा को एक ढक्कन की तरह फँसा लेती है, और भूमि की ओर ढकेलती है, तो कौनसी भौगोलिक परिघटना घटित होती है।
(a) Precipitation / वर्षण
(b) Evaporation / वाष्णीकरण
(c) Heat dome / हीट डोम
(d) Cyclone / चक्रवात
Ans- c
10. The areas where a warm and cold current meet
जिन क्षेत्रों में गर्म और ठंडी जल धाराएँ मिलती हैं-
(A) experience foggy weather making navigation difficult/कोहरे के मौसम का अनुभव किया जाता है जिससे जल यातायात प्रभावित होता है।
(B) provide the best fishing area in the world. Select the correct answer using the code given below/ दुनिया के सबसे समृद्ध मछली पकड़ने वाले क्षेत्र विकसित होते है ।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सही विकल्प का चयन करें।
(a) Both (A) & (B) are true / (A) और (B) दोनों सत्य हैं।
(b) Both (A) & (B) are false / (A) और (B) दोनों असत्य हैं।
(c) (A) is true but (B) is false / (A) सत्य है, लेकिन (B) असत्य हैं।
(d) (A) is false but (B) is true /(A) सत्य है, लेकिन (B) सत्य हैं।
Ans- a
11. Assertion (A) : Minerals are a non-renewable resource.
अभिकथन (A): खनिज अनवीकरणीय संसाधन है।
Reason (R): The rate of formation is faster than the rate of consumption by humans of these minerals Choose the correct option.
कारण (R): मानवीय उपभोग की दर से खनिजों के निर्माण की दर तेज है।
सही विकल्प चुनें-
(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनो सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की ।
(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनो सही हैं किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
(c) (A) is true, but (R) is false / (A) सही है, तथा (R) गलत है।
(d) Both (A) and (R) are false / (A) तथा (R) दोनों गलत है।
Ans- c
12. A teacher who was teaching about migration in her class, used the following example: ‘Sridevi who belongs to a fishing community migrated to Chennai after the tsunami had devastated her village’ Identify the concept that she was discussing in her class.
एक अध्यापिका प्रवास के विषय में पढ़ा रही थी। उन्होंने अपनी कक्षा में उदाहरण दिया- “सुनामी द्वारा गाँव में तबाही के बाद श्री देवी, जो मछुआरे समुदाय से है, ने चैन्नई में स्थानातंरण किया।” कौन सा विचार / संकल्पना वे पढ़ा रही थी?
(a) Immigration / आप्रवास
(b) Emigration / उत्प्रवास
(c) Pull Factor of migration / प्रवास के अपकर्ष कारक
(d) Push Factor of migration / प्रवास के प्रतिकर्ष कारक
Ans- d
13. Consider the following statements about organic farming.
जैविक कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) Manure is used for fertilising / पशु खाद का प्रयोग किया जाता है पोषण के लिये।
(B) Genetic modification is done to increase productivity. आनुवांशिक रूपांतरण उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
(C) Natural pesticides are use / प्राकृतिक कीटनाशकों का प्रयोग होता है।
(a) Only (A) and (B) are correct/केवल (A) और (B) सही हैं।
(b) Only (B) and (C) are correct/केवल (B) और (C) सही हैं।
(c) Only (A) and (C) are correct / केवल (A) और (C) सही हैं।
(d) All (A), (B) and (C) are correct / (A), (B) और (C) सभी सही हैं।
Ans- c
14. Asteroids are found between the orbits of which planets ?
क्षुद्र ग्रह किन ग्रहों की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं?
(a) Mars and Jupiter / मंगल और बृहस्पति
(b) Jupiter and Saturn / बृहस्पति और शनि
(c) Mars and Saturn / मंगल और शनि
(d) Venus and Jupiter / शुक्र और बृहस्पति
Ans- a
15. Consider the following information about a place.
किसी स्थान के बारे में निम्न सूचनाओं पर विचार करें।
A. It is located on 30° latitude / यह 30° अक्षांश पर स्थित है।
B. It is located on the northern hemisphere / यह उत्तरी गोलार्ध में स्थित है।
C. It is located east of the prime meridian / यह प्रमुख याम्योत्तर से पूर्व में स्थित है।
To locate this place exactly on globe
इस स्थान की ग्लोब पर सही स्थिति दर्शाने हेतु-
(a) Only (A) and (B) are required/केवल (A) व (B) की आवश्यकता होगी।
(b) Only (B) and (C) are required / केवल (B) व (C) की आवश्यकता होगी
(c) Only (A) and (C) are required/केवल (A) व (C) की आवश्यकता होगी
(d) Information is insufficient / सूचना अपर्याप्त है।
Ans- d
Read More:-
CTET EVS MCQ: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे ‘पर्यावरण’ के यह 15 सवाल अभी पढ़ें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.