CTET
CTET 2024: 10 दिनों बाद होने वाली CTET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व विज्ञान पेपर 2 में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें
CTET Science Paper 2 Practice Set 2024: 21 जनवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, देखा जाए तो परीक्षा में केवल एक सप्ताह का समय बाकी है, ऐसे में एडमिट कार्ड जारी न किए जाने की वजह से आवेदन थोड़े परेशान है, ऐसे में ऑफिशल वेबसाइट पर नजरे बनाए रखें. परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी विज्ञान (Science) से जुड़े कुछ 15 प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो पेपर 2 में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें.
विज्ञान के ऐसे सवाल जो सीटेट पेपर 2 में हर बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर पढ़ें—CTET 21 January 2024 science practice set For Paper 2
Q.1 विभिन्न घनत्व के तीन द्रव P, Q और R में कोई वस्तु एक-एक करके डाली गई। निम्न कथनों को ध्यान में रखते हुए इन द्रवों को उनके घनत्वों के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
A. द्रव P में, वस्तु पूर्णतया डूब जाती है।
B. द्रव Q में, वस्तु तैरती है और उसके आयतन का भाग द्रव की सतह के नीचे होता है।
C. द्रव R में, वस्तु तैरती है और उसके आयतन का भाग द्रव की सतह के नीचे होता है।
1. R<Q<P 2. P<Q <R
3. Q<R<P 4. P<R<Q
Ans-4
Q.2 मानव कर्ण (कान) का ध्वनि कंपनों को विद्युत सिग्नलों में परिवर्तित करने वाला भाग है
1. कर्णावर्त
2. वलयक (रकाव)
3. मुग्दरक
4. कर्णपट्टी झिल्ली
Ans-1
Q.3 निम्न में से कौन से लक्षण ध्रुवीय क्षेत्रों में ध्रुवीय भालू के अनुकूलन में सहायता करते हैं?
A – श्वेत लोमचर्म B- लंबे गोल तीखे पंजे
C- जालपाद
1. Only A 2. A and C
3. A and B 4. A, B and C
Ans-4
Q.4 पहचानिए कि निम्न में से कौन-से परिवर्तन रासायनिक परिवर्तन है –
A. चाँदी के रूप का बदरंग होना
B. नेपथ्लीन के पिण्डों का ऊर्द्धवपातन
C. जल का विद्युत अपघटन
D. भाप का संघनन
1. A, B 2. C, D
3. A, C 4. B, D
Ans-3
Q.5 खनिज पेयजल के महत्वपूर्ण घटक है। निम्न में से जलशोधन की कौन-सी विधि खनिजों की भारी हानि करती है:
1. उबालना
2. छानना
3. उत्क्रमित परासरण
4. छानना और उबालना
Ans-3
Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सामान्य रूप से अधातुओं के लिए सत्य है?
1. ये जल के साथ अभिक्रिया नहीं करते।
2. ये वायु के साथ अभिक्रिया नहीं करते।
3. ये, अम्लों के साथ सक्रिय रूप से अभिक्रिया करते हैं।
4. पीटे जाने पर ये ध्वनि उत्पन्न करते हैं।
Ans-1
Q.7 व्यस्क रेशम के कीड़े का जीवन चक्र बहुत ही छोटा होता है, जिसके दौरान वे –
1. अपने छेद करने वाले और चूसने वाले मुँह के भागों से पौधों का रस ग्रहण करते हैं।
2. अपने काटने और चबाने वाले मुँह के भागों से शहतूत की पत्तियों से भोजन ग्रहण करते हैं।
3. मकरन्द से भोजन ग्रहण करते हैं।
4. मुंह में कार्यात्मक भाग ना होने के कारण भोजन ग्रहण नहीं कर पाते।
Ans-4
Q.8 संतुलित आहार में, कौन से घटक अधिकतम ऊर्जा प्रदान करते हैं?
1. कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन
2. वसा और कार्बोहाइड्रेट
3. वसा और रेशा
4. विटामिन और प्रोटीन
Ans-2
Q.9 ब्रोंकाइटिस, स्वंस लेने में तकलीफ और अस्थमा का वर्धन निम्नलिखित में से किस वजह से होता है?
1. स्मॉग
2. कृषि में उर्वरक का अधिक प्रयोग
3. नदी में औद्योगिक कचरे का निर्वहन
4. अम्ल वर्षा
Ans-1
Q.10 अभिकथन (A) : जुगाली करने वाले पशुओं के प्रथम आमाशय और उण्डुक में जीवाणु होते हैं जो पाचन में सहायता करते हैं।
कारण (R) : प्रथम आमाशय के जीवाणु भोजन का किण्वन करते हैं और मीथेन की उच्च सांद्रता के साथ गैसें उत्सर्जित करते हैं।
1. A and R are true and R is correct explanation of A
2. A and R are true but R is not correct explanation of A
3. A is true but R is False
4. A is false but R is true
Ans-1
Q.11 अभिकथन (A) : हिरण चारों तरफ खतरे को देख सकते हैं।
कारण (R) : हिरण की आँखें उसके सिर के दोनों ओर होती हैं।
1. Both A & R are correct and Ris correct explanation of A
2. Both A & R are correct but Ris not correct explanation of A
3. A is correct but R is not correct
4. Both A & R are incorrect
Ans-1
Q.12 मेंढकों के कायांतरण की प्रक्रिया में कौन-से हार्मोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है:
1. टेस्टोस्ट्रॉन
2. एड्रिनलिन
3. थॉयरॉक्सिन
4. प्रोजेस्ट्रॉन
Ans-3
Q.13 एक सरल लोलक में निम्न में से कौन-सा परिवर्तन लाने से उसका आवर्तकाल बढ़ जाएगा?
1. लम्बाई में वृद्धि
2. आयाम में वृद्धि
3. गोलक के द्रव्यमान में कमी
4. गोलक के द्रव्यमान में वृद्धि
Ans-1
Q.14 जब प्रकाश की कोई किरण किसी सतह पर लम्बवत् आपतित है, तब परावर्तित किरण होगी-
1. सतह के समानांतर
2. सतह के लम्बवत्
3. सतह के साथ न्यूनकोण पर
4. सतह के साथ अधिककोण पर
Ans-2
Q.15 निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही कथन का चयन कीजिए।
अभिकधन (A): एक लड़के ने देखा कि कैरम बोर्ड का स्ट्राइकर आसानी से गति कर रहा है जब उसकी बहन ने कैरम की प्लाईवुड पर टैल्कम पाऊडर डाला।
कारण (R) : टेल्कम पाऊडर केरम की प्लाईवुड और स्ट्राइकर के घर्षण को बढ़ा देता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. Both A and R are true and reason is the correct explanation of assertion.
2. Both A and Rare true but reason is not correct explanation of the assertion.
3. A is true but R is false
4. Both A and R are false
Ans-3
Read More:
CTET Correction Window 2024 Link- सीटेट आवेदन में करेक्शन का आखिरी मौका!