RRB Group D

Railway Group D Exam: करंट अफेयर्स की इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें!

Published

on

Current Affairs For Railway Group D Exam: देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी रोजाना रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं आपको बता दें कि पहले दूसरे एवं तीसरे फेस की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं चौथी फीस की परीक्षा अभी जारी है जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के इस फेस में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको यहां पर हम करंट अफेयर्स के कुछ ऐसे सवाल दे रहे हैं जिन्हें आप परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ यह प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों पर आधारित है आगामी शिफ्ट में इस लेबल के सवाल पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स के सवाल—Railway Group D Exam Current Affairs Important Question

Q1. वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप, 2021 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है / Which Indian has won silver medal in World Wrestling Championship, 2021?

(a) अंशु मलिक / Anshu Malik

(b) शिवानी पवार / Shivani Pawar

(c) दिव्या काकरान  / Divya Kakran 

(d) राधिका पवार / Radhika pawar

Ans- a 

Q2. भारत 2010 से 2020 के बीच वन क्षेत्र में औसत वार्षिक शुद्ध लाभ में विश्व स्तर पर किस स्थान पर है- 

What is the rank of India globally in average annual net profit in forest area between 2010 and 2020?

(a) 4TH 

(b) 3rd

(c) 2nd

(d) 6th

Ans- b 

Q3. राजीव गाँधी खेल रत्न का नाम बदलकर कबू मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया है / When Rajiv Gandhi Khel Ratna has been renamed as Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

(a) 7 अगस्त, 2021

(b) 6 जुलाई, 2021 

(c) 6 अगस्त, 2021

(d) 6 मई, 2021

Ans- c ]

Q4. वी. अनन्त नागेश्वरन से पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन थे / Who was the Chief Economic Advisor before V. Ananth Nageswaran –

(a) आदित्य महतो  / Aditya Mahto 

(b) अरविंद सुब्रमण्यम / Arvind Subramaniam

(c) अभिजीत बनर्जी / Abhijit Banerjee

(d) के. वी. सुब्रमण्यम / K. V. Subramaniam

Ans- d 

Q5. वर्ष 2021 में पूर्ण रूप से DRDO द्वारा निर्मित किस स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण किया गया / Which indigenous missile was test-fired completely by DRDO in the year 2021 

(a) प्रलय मिसाइल / Pralay missile

(b) बराक-8 / Barak-8

(c) एस-400 / S-400

(d) अपाचे / Apache

Ans- a 

Q6. बाल साहित्य पुरस्कार, 2021 कितनी भाषाओं में दिया गया है –

Children’s Literature Award, 2021 has been given in how many languages?

(a) 24

(b) 25

(c) 22 

(d) 26

Ans- c 

Q7. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ मिलकर 8 मार्च, 2022 को कौन सा एक अभूतपूर्व अभियान का शुभारम्भ किया / The Ministry of Women and Child Development, in collaboration with the Ministry of Education and UNICEF, launched an unprecedented campaign on March 8, 2022 to –

(a) कन्या उत्सव / Kanya Utsav 

(b) कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव / Kanya Shiksha Pravesh Utsav

(c) कन्या शिक्षा उत्सव / Kanya Shiksha Utsav

(d) शिक्षा प्रवेश उत्सव / Shiksha Pravesh Utsav

Ans- b 

Q8. गेल इंडिया लिमेटेड मध्य प्रदेश के किस शहर में ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण हेतु एक संयंत्र स्थापित करेगा / GAIL India Limited will set up a plant in which city of Madhya Pradesh to manufacture Green Hydrogen?

(a) भिंड / Bhind

(b) गुना / Guna

(c) इंदौर  / Indore 

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- a 

Q9. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने योग के माध्यम से पुराणी बिमारियों और जीवन शैली सम्बन्धी विकारों को दूर करने और उन्हें ठीक करने में मदद करने के लिए एक नया स्वास्थ्य और कल्याण एप्प AAYU किस राज्य में लॉच किया है / In which state Chief Minister Basavaraj Bommai has launched a new health and wellness app AAYU to help cure and cure chronic diseases and lifestyle disorders through yoga? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra

(b) हरियाणा / Haryana

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Ans- c 

Q10. मानव विकास सूचकांक, 2020 में भारत का स्थान कौन सा है –

What is the rank of India in Human Development Index, 2020 Index 2020

(a) 136वां  

(b) 134वां 

(c) 133वां 

(d) 131वां 

Ans- d 

Q11. जनवरी 2022 के अनुसार सबसे ज्यादा बेरोजगारी किस राज्य में है / Which state has the highest unemployment as of January 2022? 

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(b) हरियाणा / Haryana

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- b 

Q12. डी. पी. ओसूफ को किस क्षेत्र में द्रोणाचार्य अवॉर्ड, 2021 दिया गया / In which field was TP Ouseph given the Dronacharya Award, 2021?

(a) क्रिकेट / Cricket

(b) हॉकी / Hockey

(c) एथलेटिक्स / Athletics 

(d) फुटबॉल / Football

Ans- c 

Q13.  रेयर डिजीज डे, 2022 किस तिथि को मनाया गया है / Rare Disease Day, 2022 is observed on which date?

(a) 24 फरवरी / February 24

(b) 28 फरवरी  / 28 February 

(c) 20 जनवरी / 20 January

(d) 28 मार्च / 28 March

Ans- b 

Q14. किस राज्य की पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पिंक फोर्स शुरू किया है  -/ Which state’s police has started Pink Force to prevent crime against women and children? 

(a) गोवा / Goa

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- a 

Q15. संध्या गुरुंग को किस खेल में द्रोणाचार्य अवॉर्ड, 2021 दिया गया / In which sport, Sandhya Gurung was given the Dronacharya Award, 2021 –

(a) कराटे /Karate 

(b) भारोत्तोलन / Lifting

(c) बॉक्सिंग / Boxing 

(d) भाला फेंक / javelin throw

Ans- c

Q16. देश के अटोर्नी जेनेरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 1 वर्ष कब बढ़ाया गया -/ When was the tenure of Attorney General KK Venugopal extended by 1 year?

(a) मई, 2021

(b) जून, 2021

(c) जूलाई, 2021 

(d) अगस्त, 2021

Ans- b 

Q17. 14वां खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी की अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते

How many gold medals did India win in the 14th International Olympiad of Astronomy and Astrophysics?

(a) 7

(b) 6

(c) 4 

(d) 2

Ans- c 

Q18. 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या का 8.3% लोग कौन सी भाषा बोलते हैं-‘ /

Which language is spoken by 8.3% of the total population according to the 2011 census? 

(a) हिन्दी / Hindi

(b) अंग्रेजी / English

(c) बांग्ला  / Bangla 

(d) भोजपुरी / Bhojpuri

Ans- c

Q19. RBI ने मार्च, 2022 में किस बैंक पर नया अकाउंट खोलने पर प्रतिबन्ध लगाया है.  / Which bank has been banned by RBI from opening a new account in March 2022?

(a) पंजाब नेशनल बैक / Punjab National Bank 

(b) पेटीएम पेमेंट्स बैंक / Paytm Payments Bank

(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक / Airtel Payments Bank 

(d) SBI

Ans- b 

Q20. पद्म श्री अवॉर्ड, 2022 किस पैरा शूटर को दिया गया है/ Padma Shri Award, 2022 has been given to which para shooter?

(a) मनीष नरवाल

(b) अवनि लेखरा

(c) सिंहराज अधाना

(d) सुमित अंति

Ans- b 

Q21. सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 में प्रथम चरण में कितने राज्य शामिल किये गए हैं –

How many states have been included in the first phase of Intensified Mission Indradhanush 4.0?

(a) 9

(b) 8

(c) 11 

(d) 13

Ans-  c

Q22. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का योगदान क्या है. –

 What is the contribution of the central government under PM Shramyogi Maandhan Yojana

(a) 75%

(b) 25%

(c) 50%

(d) 100%

Ans- c 

Q23. किस राज्य ने ओपन एयर क्लासरूम प्रोग्राम “परय शिक्षालय” लॉन्च किया है -/ Which state has launched the open air classroom program “Paraya Shikshaalaya”? 

(a) मध्य प्रदेश 

(b) पश्चिम बंगाल

(c) कर्नाटक 

(d) आंध्र प्रदेश

Ans- b 

Q24. भारत और किस देश के राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ को आकार देने के लिए एक स्मारक लोगो का शुभारम्भ किया गया है -/ A commemorative logo has been launched to give shape to the 30th anniversary of diplomatic relations between India and which country?

(a) इजराइल / Israel

(b) रूस / Russia

(c) जापान / Japan  

(d) अमेरिका / America

Ans- a 

Q25. लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है -/ Who has been given the additional charge of Lokpal chairperson?

(a) पिनाकी चंद्र घोष / Pinaki Chandra Ghosh

(b) प्रदीप कुमार मोहंती  / Pradeep Kumar Mohanty 

(c) मुकुल रोहतगी / Mukul Rohatgi

(d) संजय खन्ना / Sanjay Khanna

Ans-  b 

Read More:-

RRB GROUP D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़ें ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को!

RRB GROUP D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़ें ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version