RRB Group D
RRB Group D DNA & RNA Based MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे डीएनए और आरएनए से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न डालें एक नजर
DNA and RNA Questions and Answers: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। दूसरे चरण के इस परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से किया जा रहा है, जो कि 8 सितंबर तक चलेगा। यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। इस आर्टिकल में हम पहले और दूसरे चरण में पूछे जा रहे प्रश्नों के विश्लेषण के आधार पर परीक्षा में पूछे जाने वाले DNA और RNA से जुडे संभावित प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। जोकि अगले शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। इस टॉपिक से हर एक दिन में सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है , कि वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए डीएनए और आरएनए से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 DNA & RNA Important MCQ
1) जो गुण माता-पिता से उसके बच्चो में मंचरित होते है. —— कहलाते है-
The characters which are transmitted from parents to their children are called —-
a) अनुपातिक गुण Genetic Characters:
b) मौनिक गुण Fundamental character
c) साधारण गुण / Common character
d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans- a
2) एक पीड़ी से दुसरे पीढ़ी में अनुवांशिक गुणों का संचरण ——— कहलाता है. –
Passing of genetical characters from generation to generation is called –
a) अनुवांशिकी/ Genetics
b) आनुवंशिकता /Heredity
c) विकास / Evolution
d) विभिन्ता / Variation
Ans- b
3) जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमे जीन, अनुवांशिकता और विभिन्नताओ का अध्ययन किया जाता है ——— कहलाता है –
Branch of biology which deals with the gene, heredity and genetic variation is called
a) जेनेटिक्स / Genetics)
b) एकोलोजी/ Ecology
c) एवोल्यूशन / Evolution
d) एक्सोबायोलॉजी/ Exobiology
Ans- a
2) एक पीड़ी से दुसरे पीढ़ी में अनुवांशिक गुणों का संचरण ——— कहलाता है. –
Passing of genetical characters from generation to generation is called –
a) अनुवांशिकी/ Genetics
b) आनुवंशिकता /Heredity
c) विकास / Evolution
d) विभिन्ता / Variation
Ans- b
3) जीव विज्ञान की वह शाखा जिसमे जीन, अनुवांशिकता और विभिन्नताओ का अध्ययन किया जाता है ———कहलाता है –
Branch of biology which deals with the gene, heredity and genetic variation is called
a) जेनेटिक्स / Genetics)
b) एकोलोजी/ Ecology
c) एवोल्यूशन / Evolution
d) एक्सोबायोलॉजी/ Exobiology
Ans- a
4) अनुवांशिकी’ शब्द किसने दिया?
Term ‘genetics’ was given by
a) मेंडल / Mendel
b) मॉर्गन / Morgan
c) बटेसन / Bateson
d) बोवर्ट / Bovart
Ans- c
5) अनुवांशिकी के जनक कहे जाते है?
——— is known as father of genetics
a) मेंडल / Mendel
b) मॉर्गन / Morgan
c) एन्ग्लर / Angler
d) मिलर / Millar
Ans- a
6) मेंडल निवासी थे?
Mendel is the native of
a) फ्रांस के / France
b) स्वीडेन / Sweden
c) आस्ट्रिया / Austria
d) भारत / India
Ans- c
7) ग्रेगर जॉन मेंडल की मृत्यु कब हुई?
Gregor Johann Mendel was died in
a) 1884
b) 1874
c) 1879
d) 1901
Ans- a
8) DNA का वह भाग जिसमे प्रोटीन संश्लेषण के लिए सुचना होती है, उस प्रोटीन का ——— कहलाता है
Segment of DNA which contains information for protein synthesis is known as ——– gene of that protein
a) गुणसूत्र / Chromosome
b) जिन / Gene
c) आर. एन. ए./ RNA
d) राइबोसोम / Ribosome
Ans- b
9) अधिकतर जीवधारियो में अनुवांशिक पदार्थ होता है –
Most of the organisms have —– as genetic material
a) आर. एन. ए / RNA
b) डी. एन. ए / DNA
c) माइटोकांड्रिया / Mitochondria
d) राइबोसोम / Ribosome
Ans- b
10) मनुष्यों के दैहिक कोशिका में कितने गुणसूत्र होते है?
Number of chromosomes in somatic cell of humans are
a) 22
b) 23
c) 46
d) 44
Ans- c
12) अनुवांशिक इकाई है।
Unit of heredity is
a) राइबोसोम / Ribosome
b) लाइसोसोम / Lysosome
c) जीन Gene
d) गुणसूत्र / Chromosome
Ans- c
13) जिन होते है?
Genes are present in
a) गुणसूत्र में / Chromosome
b) माइटोकांड्रिया में / Mitochondria
c) राइबोसोम में / Ribosome
d) लाइसोसोम में / Lysosome
Ans- a
14) जीन भाग है?
Gene is the segment of
a) आर. एन. ए / RNA
b) डी. एन. ए / DNA
c) विकल्पी / Allele
d) गुर्दा का / Kidney
Ans- b
15) जीन शब्द किसने दिया?
Term ‘gene’ was coined by
a) मेंडल / Mendel
b) जोहान्सन / Johannsen
c) वाटसन / Watson
d) मॉर्गन / Morgan
Ans- c
Read Also:-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।