UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET Exam 2022: यूपी PET परीक्षा में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, पूछे जा सकते हैं इकोनॉमिक्स के ऐसे सवाल
Economic Practice Set for UP PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश मे विभिन्न सरकारी विभागों मे लेवल वी व लेवल सी पदों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा के रूप मे प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है इस वर्ष यह परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जानी है। अगर आप PET परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं तो आर्टिकल में हमने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों में से Economic से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण सवाल साझा किए हैं, अतः इन सवालों को अपने बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा हाल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ ले।
बता दे की उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिए हैं जिसके चलते अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। अतः अभ्यर्थियों को अभी से एक बेहतर रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई फोकस के साथ करना चाहिए।
अर्थशास्त्र के कुछ संभावित प्रश्न जो यूपी PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए- UPSSSC PET Exam 2022 Economic Practice Set
1. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकरण नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था –
(A) सोवियत संघ में
(B) पोलैण्ड में
(C) चीन में
(D) भारत में
Ans- A
2. ‘सुपर 301’ क्या है?
(A) यह भारत द्वारा विकसित एक सुपर कम्प्यूटर का ब्राण्ड नाम है
(B) चावल की नई विकसित वैरायटी
(C) यह अमरीकी व्यापार कानून की वह धार है, जो उन्हें अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है।
(D) यह ‘एड्स’ से निपटने के लिए खोजी गई नई औषधि का नाम है
Ans – C
3. निम्नलिखित में से कौन सा देश बिमस्टेक (BIMSTEC) का सदस्य नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Ans- A
4. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) वाशिंगटन (डी०सी०) में
(C) लन्दन में
(D) मनीला में
Ans- B
5. रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली में
(B) चेन्नई में
(C) मुम्बई में
(D) कोलकाता में
Ans- C
6. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्रास्फीति से लाभान्वित होता है ?
(A) बचकर्ता
(B) ऋणदाता
(C) ऋणी
(D) पेंशन प्राप्तकर्ता
Ans- C
7. औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराने वाली निम्नलिखित संस्थाओं में से सबसे पहले किसकी स्थापना की गयी थी?
(A) IDBI
(B) IFCI
(C) SIDBI
(D) ICICI
Ans- B
8. खुले बाजार की क्रियायें (Open Market Operations) निम्नलिखित में से किस नीति का अंग है?
(A) आय नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) साख नीति
(D) श्रम नीति
Ans- C
9. निम्नलिखित में से कौन सा एक राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है?
(A) करारोपण
(B) सार्वजनिक व्यय
(C) ब्याज दर
(D) सार्वजनिक ऋण
Ans- C
10. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष में किया गया था?
(A) 1992 में
(B) 1948 में
(C) 1952 में
(D) 1947 में
Ans- C
11. भारत के किस राज्य में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अभी स्थापित नहीं किये गये हैं?
(A) सिक्किम तथा गोवा
(B) बिहार तथा राजस्थान
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) नागालैण्ड
Ans- A
12. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुम्बई में
(B) बंगलुरू
(C) नई दिल्ली
(D) लखनऊ में
Ans- D
13. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
(A) 1987 में
(B) 1950 में
(C) 1956 में
(D) 1965 में
Ans- C
14. देश में नये स्टॉक एक्सचेंजों के लिए नीति बनाने हेतु वित्त मन्त्रालय द्वारा 1991 में एक उच्चस्तरीय अध्ययन दल का गठन किया था। इस समिति का उध्यक्ष कौन था?
(A) एम०जे० फेरवानी
(B) एम० नरसिंहम
(C) एम०एस० नाडकर्णी
(D) आर० जानकीरमन
Ans- A
15. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(A) 1951 में
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1985 में
Ans- B
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Economic Practice Set for UP PET Exam 2022) ‘अर्थशास्त्र’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें