REET 2022

REET Exam 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!

Published

on

Education Psychology For REET 2022: राजस्थान शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित रीट परीक्षा 2022 23 एवं 24 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है l जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं l जिनका अध्ययन आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके l

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Level 1 and Level 2 Education Psychology Important MCQ

Q.’ब्रॉनफेन ब्रेनर के जैव पारिस्थितिकीय (Bio Ecological System) प्रतिमान के अनुसार ‘कक्षा कक्ष’ निम्नांकित में से किस तंत्र में शामिल किया जा सकता है?

(a) लघु मण्डल (Micro System)

(b) मध्य मण्डल (Meso System)

(c) बाह्य मण्डल (Exo System)

(d) घटना मण्डल (Chrono System)

Ans:- (a)

Q. समस्या समाधान की वह विधि जिसका उपयोग निम्न कोटि में प्राणी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये करते हैं।

(a) वैज्ञानिक विधि

(b) अंतर्दृष्टि विधि

(c) प्रयास एवं त्रुटि

(d) आदतजन्य व्यवहार

Ans:- (d)

Q. ‘पियाजे के अनुसार स्वत: नैतिकता की अवस्था जहां विपरीत न्याय की समानता (Equalitarian Concepts of Distributive Jutice) का प्रत्यय प्रबल हो जाता है, क्या कहलाती है

(a) नैतिक सापेक्षता (Moral Relativism)

(b) नैतिक समानता (Moral Equality)

(c) नैतिक यर्थाथता (Moral Realism)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. काल्पनिक श्रोता (Imaginary Audience) एवं व्यक्तिगत दंतकथा (Personal fable) जैसी विशेषताएं संबंधित है?

 (a) शैशवावस्था से

 (b) पूर्व बाल्यावस्था से 

(c) उत्तर बाल्यावस्था से

 (d) किशोरावस्था से

Ans:- (d)

Q. ‘एक बालक कुते के डर से भोजन नहीं करता और कुते को हटा लेने से वह भोजन करने लगता है। उक्त परिस्थिति में कुते की अनुपस्थिति कहलाएगी?

(a) धनात्मक सबलीकरण (Positive Reinforcement

(b) ऋणात्मक सबलीकरण (Negative Reinforceme

 (c) धनात्मक दण्ड (Positive Punishment )

(d) ऋणात्मक दण्ड (Negative Punishment )

Ans:- (b)

Q. ‘एक नृत्य शिक्षक अपने शिष्य को नृत्य की शुरुआती मुद्राएं सिखाते समय प्रत्येक मुद्रा पर प्रोत्साहित करता है। शिक्षक द्वारा की गयी यह क्रिया कहलाती है?

(a) चेनिंग

(b) शेपिंग

(c) अनुबंधित अनुक्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. ‘निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक ने उद्दीपक-प्राणी अनुक्रिया (SOR) सूत्र का विकास किया ?

(a) क्लार्क हल

(b) कार्ल राजर्स

(c) कर्ट लैविन

(d) कर्ट कॉफ्का

Ans:- (a)

Q. निम्न में से मैस्लो द्वारा दिये गये प्रेरणाओं के विभाजन से संबंधित नहीं है ?

(a) जन्मजात (Innate)

(b) व्यतिगत (Personal)

(c) सामाजिक (Social)

(d) स्वाभाविक (Natural)

Ans:- (d)

Q. ‘अधिगम का वह चरण जहां चिंतन, कल्पना तर्कता आदि का उपयोग किया जाता है, कहलाता है

 (a) सरल श्रृंखला अधिगम (Chain Learning)

 (b) विभेदन अधिगम (Differentiation Learning ) 

(c) समस्या समाधान अधिगम (Problem Solving)

(d) संप्रत्यय अधिगम (Concept Learning )

Ans:- ©

Q. “जीवन के सभी गुण वंशक्रम में हैं, इन गुणों का प्रकट होना पर्यावरण पर निर्भर करता है।” उक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया है।

(a) मैकाइवर व पेज

(b) वुडबर्थ

(c) डगलस व हॉलैण्ड

(d) पी. जिसबर्ट

Ans:- (a)

Read More:-

REET Exam 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन प्रश्नों का दे सही जवाब, और जाने अपनी तैयारी का लेबल!

REET 2022 Psychology Test: रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version