REET 2022

REET 2022: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सरल से सवालों का दे जवाब और चेक करें अपनी तैयारी का स्तर

Published

on

Education Psychology For REET Exam: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि REET परीक्षा 2022 जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए नियमित रूप से विषय वार प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित संभावित प्रश्न (Education Psychology For REET Exam) आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।

शिक्षा मनोविज्ञान के संभावित प्रश्न यहां पढ़े—Education Psychology Model Questions For REET Exam 2022

Q. शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य हैं?

(a) शिक्षा प्रदान करना

(b) बालक के सम्पूर्ण विकास का अध्ययन

(c) नैतिक शिक्षा

(d) बालक को स्वस्थ बनाना

Ans:- (b)

Q. बाल मनोविज्ञान के जनक है?

(a) श्रीमती हरलॉक

(b) पेस्टालॉजी

(c) पीन

(d) सिगमडं फ्रायड

Ans:- (b)

Q. किसके अनुसार ‘मनोविज्ञान मानव एवं पशु के सभी व्यवहारों का अध्ययन करता हैं। 

(a) वाटसन

(b) मिलर

(c) प्याजे 

(d) ड्रेवर

Ans:- (a)

Q. किस वाद के समर्थक का मानना है कि मन की संरचना को जानना इतना जरूरी नही, जितना इसके कार्यों को – 

(a) संरचनावाद

(b) प्रकार्यवाद

(c) मनोविश्लेषणवाद

(d) व्यवहारवाद

Ans:- (b)

Q. बहिदर्शन विधि के जनक हैं?

(a) वुडवर्थ

(b) वॉटसन

(c) कॉल एवं ब्रुस

 (d) मुनरों

Ans:- ©

Q. निम्न में से आत्मा के विज्ञान का समर्थक मनोवैज्ञानिक है ?

(a) विलियम वुंट

 (b) वाटसन

(c) जॉनलॉक 

(d) अरस्तु

Ans:- (d)

Q. आधुनिक मनोविज्ञान हैं?

(a) मन

(b) प्रेम

(c) बालकेन्द्रित

(d) व्यवहार का विज्ञान

Ans:- (d)

Q. किस सम्प्रदाय के अनुसार मनोविज्ञान चेतन अनुभूतियों के अध्ययन का विज्ञान हैं ।

(a) प्रकार्यवाद

(b) संरचनावाद

(c) मनोविश्लेषणवाद

(d) व्यवहारवाद

Ans:- (b)

Q. हार्मिक या प्रेरकीय सम्प्रदाय की स्थापना किसने की –

(a) स्किनर

(b) वुडवर्थ

(c) कॉलसेनिक

(d) मैक्डूगल

Ans:- (d)

Q. मनोविज्ञान हैं?

(a) सामाजिक विज्ञान

(b) विधायक विज्ञान

(c) शुद्ध विज्ञान

(d) प्राकृतिक विज्ञान

Ans:- (b)

Q. गेस्टाल्ट का अर्थ हैं?

(a) समग्र के रूप में

(b) मशीनों के रूप में

(c) परिवर्तन के रूप में

(d) व्यवहार के रूप में

Ans:- (a)

Q. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति वैज्ञानिक है, क्योंकि

(a) इसमें केवल विद्यार्थियों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता हैं।

(b) शिक्षा मनोविज्ञान में केवल सूचनओं क आधार पर सिद्धान्तों का निर्माण किया जाता है।

 (c) शैक्षिक वातावरण में अधिगमकर्ता के व्यवहार का वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से अध्ययन किया जाता है।

(d) यह केवल विज्ञान का अध्यन करता है।

Ans:- (c)

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

ये भी पढ़े:-

REET 2022 learning Disability: ‘अधिगम निर्योग्यता’ पर आधारित इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ें

REET 2022 Teaching Method: ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित संभावित प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

1 Comment

  1. Ashmeen tara

    June 12, 2022 at 7:50 PM

    Reet ka form kab bhara jayega kitna peasa lagega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version