REET 2022

REET 2022 Education Psychology प्रैक्टिस सेट-2: रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित ये प्रश्न

Published

on

Education Psychology MCQ For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE) की ओर से आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है , जो कि 18 मई तक चलेगी ।बोर्ड की ओर से रीट 2022 परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाना प्रस्तावित है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम रीट 2022 के लिए शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट (REET 2022 Education Psychology Practice Set) शेयर कर रहे हैं । वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इस सेट के माध्यम से अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं शिक्षा मनोविज्ञान के यह प्रश्न- REET 2022 Education Psychology Important Questions

Q1. दो वर्ष की आयु तक बालक के शब्द भण्डार में कितने शब्दों तक वृद्धि हो जाती है?

(a) 110 शब्दों तक

(b) 100 शब्दों तक

(c) 160 शब्दों तक

(d) 150 शब्दों तक

Ans:- (b)

Q2. मानव की अभिवृद्धि एक निश्चित आयु तक होती है। यह मानी जाती है?

(a) 10 वर्ष तक

(b) 18 वर्ष तक

(c) 40 वर्ष तक

(d) 60 वर्ष तक

Ans:- (b)

Q3. बच्चे के विकास के सिद्धान्तों को समझना शिक्षक की सहायता करता है?

(a) शिक्षार्थी की आर्थिक पृष्ठभूमि को पहचानने में

(b) शिक्षार्थियों को क्यों पढ़ाना चाहिए, यह औचित्य स्थापित करने में

(c) शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम-शैलियों को प्रभावी रूप से सम्बोधित करने में

(d) शिक्षार्थी के सामाजिक स्तर को पहचानने में

Ans:- (c)

Q4. विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है।

(a) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे है।

(b) विकास उकसाने / बढ़ावा देने से नहीं होता है।

(c) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है।

(d) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएँ होती है।

Ans:- (b)

Q5. विकासात्मक कार्य का प्रत्यय दिया है?

(a) चार्ल्स डार्विन ने

(b) डाल्टन ने

(c) फ्रायड ने

(d) हेविंगहर्ट ने

Ans:- (d)

Q6. किशोरों की रूचि में स्थायित्व किस काल में आता है?

(a) 12-14 वर्ष

(b) 13-15 वर्ष

(c) 14-16 वर्ष

(d) 16-18 वर्ष

Ans:- (d)

Q7. निम्नलिखित में से किसका प्रभाव बालक के विकास पर पड़ता है?

(a) परिवार

(b) समाज

(c) विद्यालय

(d) ये सभी

Ans:- (d)

Q8. सार्थक अधिगम की प्रक्रिया विकास की किस अवस्था से आरम्भ होती है?

(a) वयस्कावस्था से

(b)  किशोरावस्था से

(c) शैशवावस्था से

(d) बाल्यावस्था से

Ans:- (c)

Q9. शैशवावस्था में शिशु को निम्न प्रकार शिक्षा दी जानी चाहिए?

(a) चित्रों व कहानियों द्वारा शिक्षा  

(b) आत्म प्रदर्शन के अवसर

(c) विभिन्न अंगों की शिक्षा

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q10. स्टेनले हॉल ने किस अवस्था को बड़े संघर्ष, तनाव व तूफान की अवस्था कहा है?

(a) शैशवावस्था 

(b) गर्भावस्था

(c) बाल्यावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans:- (d)

Q11. निम्नलिखित में से किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क के समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते हैं?

(a) किशोरावस्था

(b)  पूर्व बाल्यावस्था

(c)  प्रौढ़ावस्था 

(d) बाल्यावस्था

Ans:- (a)

Q12. किस अवस्था के प्रथम 6 वर्षों में बालक बाद के 12 वर्षों से अधिक सीख लेता है?

(a) शैशवावस्था

(b) किशोरावस्था

(c)बाल्यावस्था

 (d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q13. वृद्धि शब्द का प्रयोग________ परिवर्तनों के लिए तथा विकास का ________ परिवर्तनों के साथ-साथ ..परिवर्तनों के साथ-साथ_____ परिवर्तनों के लिए भी होता है।

(a) व्यावहारिक, व्यावहारिक, परिमाणात्मक

(b) व्यावहारिक, परिमाणात्मक, व्यावहारिक

(c) परिमाणात्मक, परिमाणात्मक, व्यावहारिक

(d) परिमाणात्मक, व्यावहारिक, परिमाणात्मक

Ans:- (c)

Q14. शिक्षण की विभिन्न विधियों के प्रयोग के लिए कौन-सी अवस्था सर्वाधिक उपयुक्त है?

(a) बाल्यावस्था

(b) प्रौढ़ावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans:- (a)

Q15. किशोर बालकों की तुलना में किशोरियों में निम्नलिखित में से कौनसी योग्यताएँ अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में उपस्थित रहती हैं ?

(a) वैज्ञानिक योग्यताएँ 

(b) भाषा सम्बन्धी योग्यताएँ

(c) कार्यात्मक योग्यताएँ

(d) चिन्तन योग्यताएँ

Ans:- (b)

Read More:-

REET Level 1 EVS MCQ: पर्यावरण अध्ययन के इस टॉपिक (वस्त्र एवं आवास) से पूछे जाएंगे 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 MCQ Based on NCF 2005: NCF-2005 से जुड़े ऐसे प्रश्न जो आगामी REET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ”शिक्षा मनोविज्ञान” (Education Psychology MCQ For REET 2022) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version