REET 2022

REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभी पढ़े!

Published

on

Educational Psychology Score Booster MCQ For REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जुलाई माह में रीट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिसके लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं , तो रीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना आपके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हक इस परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं इसी संदर्भ में आज शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद है I अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्वक इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

राजस्थान पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे प्रश्न—Educational Psychology objective Questions and Answers For REET Exam 2022

प्रश्न. ‘अहा अनुभव’ का संबंध है?

(a) प्रतिस्थापन सिद्धांत से 

(b) संयोजनवाद सिद्धांत से 

(c) सूझ के सिद्धांत से  

(d) समस्या समाधान उपागम से

उत्तर-c

प्रश्न. सुल्तान नामक चिम्पैन्जी पर परीक्षण करने वाले वैज्ञानिक है?

(a) कोहलर

(b) कोफ्का

(c) वर्दीमर

(d) चौम्सकी

उत्तर-a

प्रश्न. निम्नलिखित में से असंगत को अलग कीजिए?

(a) अन्तर्दृष्टि / सूझ का सिद्धान्त-वर्दीमर व कोहलर

(b) उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धान्त–थार्नडाइक

(c) प्रतिस्थापन सिद्धांत – गुथरी

(d) अनुकूलन / अनुबंध अनुक्रिया सिद्धांत-वुल्फव रीड ।

उत्तर-d

प्रश्न. साधनात्मक अनुबंधन से संबंधित असत्य कथन है?

(a) इसमें व्यवहार कार्यात्मक होता है।

(b) अनुक्रिया हेतु बाह्य उद्दीपक की आवश्यकता नहीं ।

(c) प्राणी का व्यवहार स्वैच्छिक होता है। 

(d) पुनर्बलन द्वारा अनुक्रिया की पुनरावृत्ति कम होती है।

उत्तर-d

प्रश्न. अन्तर्दृष्टि पैदा होने के संबंध में कौनसा कथन सत्य नहीं है।

(a) अन्तर्दृष्टि धीरे-धीरे पैदा होती है।

(b) अन्तर्दृष्टि अचानक पैदा होती है।

(c) अन्तर्दृष्टि प्रत्यक्षीकरण पर निर्भर करती है।

(d) अन्तर्दृष्टि तब पैदा होती जब व्यक्ति किसी परिस्थिति के विभिन्न अंगों के बीच संबंध देख लेता है।

उत्तर-a

प्रश्न. अभिक्रमित अनुदेशन का प्रतिपादन किया था?

(a) बी.एफ. स्किनर

(b) जॉन डीवी

(c) सर विलियम पेट्रिक

(d) डेविड वार्विक

उत्तर-a

प्रश्न. क्रिया-प्रसूत अनुबंधन का दूसरा नाम है?

(a) समीपस्थ अनुबंधन

(b) साधनात्मक अनुबंधन

(c) प्राचीन अनुबंधन

(d) चिन्ह् अनुबंधन

उत्तर-b

प्रश्न. कोहलर का अधिगम का सिद्धान्त निम्नलिखित से किस नाम से जाना जाता है?

(a) पुर्नबलन का सिद्धान्त

(b) अनुबंधन का सिद्धान्त

(c) अंतर्दृष्टि या सूझ का सिद्धान्त

(d) उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धान्त

उत्तर-c

प्रश्न. निम्नलिखित में अनुबंधन का कौनसा प्रकार उद्दीपकों के साथ-साथ घटित होने पर आधारित न रहकर व्यवहार के परिणामों के प्रभावों पर निर्भर करता है?

(a) क्रिया प्रसूत अनुबंधन

(b) प्राचीन अनुबंधन

(c) आभासी अनुबंधन

(d) पश्चगामी अनुबंधन

उत्तर-a

प्रश्न. नकारात्मक पुनर्बलन से संबंधित असत्य है?

(a) इनका परिणाम दुखद होता है।

(b) प्राणी स्वयं को इन परिस्थितियों से बचाने के लिए अनुक्रिया करता है।

(c) नकारात्मक पुनर्बलन दण्ड है। 

(d) नकारात्मक पुनर्बलन पलायन की संभावना को बढ़ाता है।

उत्तर-c

प्रश्न. गेस्टाल्टवादियों के अनुसार व्यक्ति किसी वस्तु को देखता है?

(a) किसी विशेष भाग के आधार पर

(b) समग्रता के आधार पर

(c) कुछ भागों के आधार पर 

(d) आवश्यकता के अनुरूप

उत्तर-b

Read More:-

REET 2022: शिक्षण विधियों के अंतर्गत ‘ब्लूम टैक्सनॉमी’ से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी पढ़ें

REET 2022: रीट परीक्षा में ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के विगत वर्ष पूछे गए प्रश्न यहां पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version