REET 2022
REET 2022 Environment Practice MCQ: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!
Environment Practice MCQ For REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा 2022 जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
पर्यावरण अध्ययन के ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में—Environment Multiple Choice Questions For REET Exam 2022
[Q] सिडनी एल प्रेसी द्वारा बनायी गई मशीन के माध्यम से मनोविज्ञान के कौन-कौन से सिद्धांतों को कक्षा-कक्ष में शामिल किया गया?
(a) अधिगम क्रिया में सक्रिय भागीदारी
(b) उत्तरों की तत्काल जाँच
(c) स्वयं की गति से सीखना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans (D)
[Q] पैनल चर्चा का उपयोग शिक्षण विधि के रूप में किसके द्वारा किया गया?
(a) स्ट्रक
(b) कोर्ट राइट
(c) ऑवरस्ट्रीट
(d) किलपैट्रिक
Ans (c)
[Q] मिलान पद से प्रश्नों के अंतर्गत आते है?
(a) निबंधात्मक
(b) वस्तुनिष्ठ
(C) लघूत्तरात्मक
(d) अतिलघुतरात्मक
Ans (B)
[Q] विवाह को दो व्यक्तियों के आपसी सद्भाव के रूप में किसने परिभाषित किया है?
(a) थॉमस डे
(b) वेस्टरमार्क, लेवी
(c) स्नाइडर, बोमन
(d) कूस
Ans (A)
[Q] प्रायोजना का प्रथम सोपान है?
(a) प्रायोजना को व्यावहारिक रूप देना।
(b) परिस्थिति का निर्माण
(c) प्रायोजना का मूल्याकन
(d) प्रायोजना का क्रियान्वयन
Ans (B)
[Q] आध्यात्मिक संवादों में समस्या-समाधान विधि का प्रयोग किसने किया?
(a) सेण्ट थॉमस
(b) सुकरात
(c) जॉन डीवी
(d) रूसो
Ans (b)
[Q] देश में बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किया गया प्रथम सरकारी प्रयास था?
(a) शारदा एक्ट
(b) सती प्रथा उन्मूलन एक्ट
(c) मानवाधिकार घोषणा
(d) उक्त सभी
Ans (A)
[Q] राष्ट्रीय बालश्रम उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
(a) अगस्त, 1996
(b) 5 जून, 1990
(c) 22 जुलाई, 2002
(d) 26 सितम्बर,1994
Ans (d)
[Q] सुमेलित नहीं है?
(a) जम्मू-कश्मीर तरंगा
(b) लद्दाख गाँचा
(c) राजस्थान अंगरखा
(d) महाराष्ट्र राहिदे
Ans (d)
[Q] राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 28 फरवरी
(c) 24 सितम्बर
(d) 10 नवम्बर
Ans (B)
[Q] वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष बनाया गया ?
(a) 1951
(b) 1972
(c) 1973
(d) 1986
Ans (B)
[Q] राजस्थान में स्वर्णिम चतुर्भुज से सम्बन्धित राष्ट्रीय राजमार्ग है?
(a) NJ-48
(b) NH-19
(c) NH-16
(d) उपर्युक्त सभी
Ans (A)
[Q] मीडिया का उपयोग होता है ?
(a) केवल सरकार के लिए
(b) केवल जनता के लिए
(c) सरकार और जनता के लिए
(d) केवल मीडिया के लोगों के लिए
Ans (C)
[Q] मीडिया का उपयोग होता है ?
(a) केवल सरकार के लिए
(b) केवल जनता के लिए
(c) सरकार और जनता के लिए
(d) केवल मीडिया के लोगों के लिए
Ans (C)
[Q] निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) माउण्ट आबू-सिरोही
(b) सरिस्का-अलवर
(c) रणथम्भौर-करौली
(d) केवलादेव-भरतपुर
Ans (c)
[Q] वाहनों से निकलने वाला मुख्य विषैला धातु प्रदूषक है?
(a) पारा (Hg)
(b) कैडमियम (cd)
(c) सीसा (Pb)
(d) ताँबा (Cu)
Ans (C)
[Q] मानव शरीर में RBC कहाँ बनती हैं?
(a) यकृत में
(b) अस्थिमज्जा में
(c) हृदय में
(d) आमाशय में
Ans (B)
[Q] शरीर में हीमोग्लोबीन का क्या कार्य हैं ?
(a) O, का परिवहन
(b) एनीमिया
(c) covid- 19
(d) प्रोटीन की कमी
Ans (a)
[Q] वाहनों से निकलने वाला मुख्य विषेला धातु प्रदूषक है?
(a) पारा (Hg)
(b) कैडमियम (cd)
(c) सीसा (Pb)
(d) ताँबा (Cu)
Ans (C)
[Q] [covid-19 को किसने महामारी घोषित किया हैं ?
(a) WHO
(b) UN
(c) China
(d) India
Ans (A)
Read More:-
REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए पढ़ें ‘शिक्षण विधियां’ पर आधारित संभावित प्रश्नोत्तरी
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.