Environmental Studies
Environment Study Important Question in Hindi
पर्यावरण अध्ययन (Environment Study)
नमस्कार ! दोस्तों इस पोस्ट में हम पर्यावरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (Environment Study Important Question in Hindi) का अध्ययन करेंगे यह प्रश्न आपकी आगामी परीक्षाओं जैसे TET,UPTET,CTET और अन्य सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे पर्यावरण एक संछिप्त विषय है जिससे संबंधित प्रश्न अधिकतर सभी परीक्षाओं में पूछे ही जाते हैं पर्यावरण जिस प्रकार हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है उसी प्रकार से संबंधित प्रश्न भी सभी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्व रखते हैं आशा है कि इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करके आप सभी सरकारी परीक्षाओं में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।
पर्यावरण अध्ययन महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर (Environment Study Important Question)
प्रश्न ईवीएस संक्षेपण अर्थ में प्रयुक्त होता है
उत्तर – एनवायरमेंटल स्टडीज
प्रश्न भारत के मानचित्र में दिल्ली की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल क्रमशः स्थित है
उत्तर- दिल्ली के उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम में
प्रश्न प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण का उद्देश्य नहीं है
उत्तर – शिक्षक कक्षा कक्ष में कड़े अनुशासन को सुनिश्चित करें
प्रश्न कोई डॉक्टर एक मरीज को खाने के लिए कुछ दवाइयां लिखता है और साथ ही गुड आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियां खाने का सुझाव देता है यह मरीज किस रोग से पीड़ित होना चाहिए
उत्तर- एनीमिया
प्रश्न ‘रेगिस्तानी ओक’एक पेड़ का नाम है जिसकी जड़ें उस गहराई तक जमीन में भीतर जाती हैं जब तक कि पानी तक ना पहुंच जाएं इस पेड़ की जड़ों की गहराई स्पीड की ऊंचाई से लगभग 30 गुनी होती है यह पेड़ कहां पाया जाता है
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न माउंट एवरेस्ट के बारे में सही कथन है
उत्तर- यह नेपाल का भाग है और इसकी चोटी की ऊंचाई 8900 मीटर है
प्रश्न कांसा कौन सी दो धातुओं का मिश्रण है
उत्तर-तांबा और टिन
ये भी जाने : Environment important question for UPTET exam
प्रश्न वह पक्षी कौन से हैं जो हमारी तुलना में 4 गुना अधिक दूरी तक देख सकते हैं
उत्तर- चील, बाज, गिद्ध
प्रश्न शालिनी कक्षा 5 के विद्यार्थियों को ‘पोषण’ पर आधारित प्रकरण से परिचित कराना चाहती है उन्हें-
उत्तर- शिक्षार्थियों से कहना चाहिए कि वे अपने-अपने टिफिन बॉक्स खोलें, उसके तत्वों का अवलोकन करें और उसके बाद उन्हें व्याख्या करनी चाहिए
प्रश्न जीव जंतुओं पर आधारित पाठ को पढ़ाने के बाद शीतल कक्षा 4 के विद्यार्थियों के लिए चिड़ियाघर के भ्रमण का आयोजन करती है यह किस प्रकार से शिक्षार्थियों की मदद करेगा
उत्तर- कक्षा कक्ष को अधिगम को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों के साथ जोड़ना
प्रश्न कौन सा पक्षी काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है
उत्तर- उल्लू
प्रश्न ब्रेल लिपि में, मोटे कागज पर उभरे हुए बिंदु बने होते हैं यह लिपि आधारित होती है
उत्तर- छह बिंदुओं पर
प्रश्न कक्षा 5 के विद्यार्थियों में जिज्ञासा जागृत करने का सबसे अच्छा प्रभावी तरीका कौन सा है
उत्तर- गहन जांचपरक और कल्पनापरक प्रश्न पूछना
प्रश्न “यदि 1 महीने के लिए बिजली ना हो तो हमारा जीवन किस प्रकार प्रभावित होगा” इस प्रश्न को पूछने का उद्देश्य है
उत्तर- शिक्षार्थियों के कल्पना परक और चिंतन परक कौशलों का विकास करना
प्रश्न कुछ जानवर रात में जागते हैं यह जानवर हर चीज को जन रंगों में देखते हैं वह है
उत्तर- काला और सफेद
प्रश्न मृत सागर क्या है
उत्तर- ऐसा सागर जो सभी महासागरों का सागर से ज्यादा नमकीन है
प्रश्न ईवीएस में किसी अच्छे गृह कार्य को मुख्यतः किस पर केंद्रित होना चाहिए
उत्तर -विस्तारित अधिगम के लिए चुनौतियां और उत्तेजना
प्रश्न प्राथमिक स्तर की अच्छी ईवीएस पाठ्य चर्चा में होना चाहिए
उत्तर- अपने आसपास की जानकारी को खोजने के अवसर प्रदान करना
प्रश्न प्राथमिक स्तर की ईवीएस पाठ्य पुस्तकों में कविताएं और कहानियां सम्मिलित करने का कारण है
उत्तर- विषय के अधिगम में आमोद- प्रमोद प्रदान करना
प्रश्न EVS की पढ़ाई में कक्षा में प्रश्नोत्तर तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग किसके लिए किया जा सकता है
उत्तर- शिक्षार्थियों में सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए
प्रश्न प्राथमिक स्तर पर ई वी एस की पढ़ाई का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर- कक्षा की पढ़ाई को शिक्षार्थी के विद्यालय से बाहर के जीवन से संबंधित करने में सहायता करना
प्रश्न ईवीएस कक्षा में सामाजिक समानता ओं पर अधिक बल देने के लिए कौन सा अधिगम अधिक प्रभावी होगा
उत्तर- विद्यार्थियों से समूह परियोजनाओं का भार अपने ऊपर लेने के लिए कहना
प्रश्न पर्यावरण अध्ययन में एक अच्छे दत्त कार्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए
उत्तर- अधिगम विचार के अवसर उपलब्ध कराना
प्रश्न पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के रूप में चिड़ियाघर के भ्रमण का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए
उत्तर- शिक्षा सक्रिय अधिगम अनुभव उपलब्ध कराना
प्रश्न प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन में रचनात्मक आकलन को शामिल नहीं करता
उत्तर- शिक्षार्थियों की ग्रेडिंग और रैंकिंग
प्रश्न उस वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसने सर्वप्रथम मच्छर के पेट के अंदर ताप झांकी और यह सिद्ध किया कि मलेरिया मच्छर से फैलता है तथा इस अनुसंधान के लिए दिसंबर उन्नीस सौ दो में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया
उत्तर- रोनाल्ड रॉस
प्रश्न रात में जागने वाले जानवर को हर चीज किस रंग की दिखाई देती है
उत्तर- केवल काली और सफेद ही देख सकते हैं
प्रश्न पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते हैं इसका कारण है
उत्तर- पक्षियों की आंखों की पुतली भूल नहीं सकती
प्रश्न निदान के पश्चात कोई डॉक्टर रोगी से कहता है कि उसके खून में हीमोग्लोबिन की कमी है तो उस रोगी को आयरन की कमी को पूरा करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए
उत्तर- आंवला हरी पत्तेदार सब्जियां और गुड
प्रश्न राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए
उत्तर -कक्षा कक्षीय, अधिगम को विद्यालय के बाहर के जीवन से जोड़ना
प्रश्न एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक में पर्यावरण अध्ययन को उच्च प्राथमिकता और स्थान दिया गया है
उत्तर- चिंतन और विस्मय के लिए शिक्षार्थियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए
प्रश्न पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तकों में अभ्यास एवं गतिविधियों को उपलब्ध कराना चाहिए
उत्तर- प्रकरणों में अंतः निर्मित
प्रश्न पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को मुख्यतः ध्यान देना चाहिए
उत्तर- मुख्यतः प्रयोगों पर
प्रश्न प्राथमिक स्तर पर बच्चे का आकलन करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है
उत्तर- पोर्टफोलियो का प्रयोग करना
प्रश्न एक शिक्षक पढ़ाते समय श्रव्य दृश्य सामग्री एवं शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करता है क्योंकि यह
उत्तर- अधिगम वृद्धि में अधिकतम इंद्रियों का उपयोग करते हैं
प्रश्न पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में संकल्पना स्पष्ट करने के लिए कविता और कहानी कथन का प्रयोग करना सहायता करता है
उत्तर- स्थानीय एवं वैश्विक स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने और कल्पना करने की योग्यता को बढ़ावा देने में
प्रश्न डिस्लेक्सिया मुक्ता कौन सी समस्या के साथ संबंधित है
उत्तर- पढ़ने
प्रश्न अल बिरूनी जिस देश से आया उसका नाम है
उत्तर- उज़्बेकिस्तान
प्रश्न सहयोगात्मक अधिगम में पुराने एवं अध्यक्ष विद्यार्थी छोटी एवं कम कुशल विद्यार्थियों का आकलन करते हैं
उत्तर – गहन उपलब्धि और स्वर गरिमा
प्रश्न एक ही तरह की फसल बार-बार उगाने और बहुत से रसायनों के उपयोग करने में मृदा होती है
उत्तर – बंजर हो जाती है
प्रश्न लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषता होती है
उत्तर- निचली मंजिल में कोई खिड़की नहीं, पत्थर मिट्टी और चूने से बनी मोटी दीवाने, लकड़ी के फर्श
प्रश्न तरुण भारत संघ नामक समूह संबंधित है
उत्तर- पुरानी झीलें पुनर निर्मित करने से
प्रश्न शांता घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है वह स्थित है
उत्तर- जम्मू कश्मीर में
प्रश्न सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण और वन मंत्रालय को कब यह आदेश दिया कि ताजमहल की क्षेत्र में हरित क्षेत्र विकसित किया जाए
उत्तर- 1994
प्रश्न कणिकीय प्रदूषण को समाप्त करने के लिए कौन सी युक्ति का प्रयोग किया जाता है
उत्तर- साइक्लोन कलेक्टर, ग्रेविटी सेटलिंग चैंबर, फैब्रिक फिल्टर
प्रश्न ध्वनि प्रदूषण नियम -2001 निर्देशित करता है
उत्तर -लाउडस्पीकर के कारण ध्वनि प्रदूषण तथा पटाखों के कारण ध्वनि प्रदूषण
प्रश्न पौधे और जंतुओं की संकटग्रस्त प्रजातियों को प्रदर्शित करने के लिए IUCN ने निम्न पुस्तक तैयार की
उत्तर- रेड डाटा बुक
प्रश्न BISNOI संप्रदाय स्थापित किया गया था
उत्तर- विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक गुरु जंभेश्वर द्वारा
प्रश्न कौन सी गैस के कारण पत्तियों का सिकुड़ना, पत्तियों का गिरना तथा आकार में छोटे होना पाया जाता है
उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
प्रश्न पानी में पाए जाने वाले रेडियो सक्रिय पदार्थ का आंशिक कारण बनता है
उत्तर- आंख से पानी गिरना
प्रश्न भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन है
उत्तर- वन रिपोर्ट 2007 के अनुसार भारत में वन क्षेत्र 19.47% है
प्रश्न ग्रीन हाउस प्रभाव सर्वप्रथम पहचाना गया था
उत्तर- जीन बपतिस्ते फ्यूरियर
प्रश्न वैश्विक तापन के लिए जिम्मेदार कैसे हैं
उत्तर- मिथेन क्लोरो फ्लोरो कार्बन और कार्बन डाई ऑक्साइड
प्रश्न अम्ल वर्षा में उपस्थित होता है
उत्तर- H2 SO4और HNO3
प्रश्न किस स्तर से नीचे जाने पर ओजोन परत में छिद्र होने की संज्ञा दी जाती है
उत्तर- 200DU
इस पोस्ट में हमने पर्यावरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर किया आशा है कि इन (Environment Study Important Question in Hindi) प्रश्नों से आपको आने वाले सभी गवर्नमेंट एग्जाम में काफी मदद मिलेगी पर्यावरण के प्रश्नों की यह प्रश्नोत्तरी आपको पसंद आई हो तो हमारी साइट पर विजिट करते रहे