CTET
CTET EVS Practice MCQ 2024: सीटेट परीक्षा का समय बेहद करीब काम आएंगे पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल, अभी पढ़े
EVS Practice MCQ for CTET Exam 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय अब नजदीक आ चुका है परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे बेहतर अंक पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे जाने वाले कुछ जरूरी सवालों को आपके समक्ष लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में बेहद काम आएगा. इसलिए इन्हें एक बार अवश्य पढ़ लें.
पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल, जो सीटेट में हमेशा पूछे जाते हैं एक बार जरूर पढ़ें—EVS practice MCQ for CTET exam 21 January 2024
1. उस वैज्ञानिक का नाम, जिसने मटर के पौधों के साथ प्रयोग किए और अपने प्रेक्षणों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि पौधों में कुछ लक्षण ऐसे होते हैं जो जोड़ों में पाए जाते हैं, जैसे -लम्बे अथवा बौने, पीले अथवा हरे, खुरदरे अथवा चिकने आदि है?
The name of the scientist who did experiments with the pea plants and on the basis of observation concluded that the pea plants have some traits which come in pairs; such as tall or short, yellow or green, rough or smooth etc.is
1. चार्ल्स डारविन
2. ग्रेगोर मेण्डल
3. जॉर्ज मेस्ट्रल
4. एम. एस. स्वामीनाथन
Ans- 3
2. पारंपरिक तरीके से जल संग्रहण के लिए हमारे देश में उपयोग की जाने वाली संरचना —————– हैं ।
The structure used traditionally to harvest rain water in our country is ———.
1. ट्यूबवेल
2. बावड़ी
3. बोरवेल
4. हैण्ड पंप
Ans- 2
3. एक पर्यावरण अध्यापक अपने विदयार्थियों को एक पर्यावरण संरक्षक कैसे बना सकता है?
सर्वश्रेष्ठ संभावना चुनिए
How can an EVS teacher make her students a best protector of the environment.
1. उन्हें वस्तुओं के पुन: उपयोग, पुनःचक्रण में लाने को कहना |
2. उन्हें नए संसाधन विकसित करने को कहना |
3. उन्हें अपने इलाके के एक पौधे पेड़ का देखभालकर्ता बनाकर ।
4. उन्हें प्रकृति को हानि न पहुंचाने के लिए कहकर ।
Ans- 3
4. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में विदयार्थियों को अवसर मिलता है?
In an EVS class, students get opportunities to-
1. प्रश्न पूछने का
2. परिभाषा सीखने का
3. अवधारणाओं का कथन देने का
4. वर्णन करने का
Ans- 1
5. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा अबू धाबी में प्रचलित हैं?
Which of the following currency is used in Abu Dhabi?
1. डॉलर
2. रूपए
3. दिरहम
4. टका
Ans- 3
6. शिक्षक की डायरी में दर्ज जानकारी का उपयोग शिक्षक द्वारा किया जाता है
The information recorded in teacher’s diary is used by the teacher
1. शिक्षण अधिगम रणनीतियों की समीक्षा और संशोधन के लिए
2. बच्चे के सीखने की प्रगति रिपोर्ट विकसित करने के लिए
3. बच्चे के सीखने के लिए साक्ष्य दर्ज करने के लिए
4. स्कूल का रिकॉर्ड रखने के लिए
Ans- 1
7. भारतीय में त्यौहारों का एक समूह जो पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
A set of three Indian festivals celebrated on the full-moon day is
1. दिवाली, होली, महाशिवरात्रि
2. दिवाली, होली, रक्षाबंधन
3. होली, रक्षाबंधन, गुरुनानक जन्मदिन
4. होली, गुरुनानक जन्मदिन, मकर संक्रांति
Ans- 3
8. साबुत मूंग या चना को रात भर पानी में भिगो कर फिर एक या दो दिन छोड़ देते हैं। सबसे पहले जो भाग अंकुरित होता है, वह है-
Whole Moong or Chana seeds are dipped overnight in water and a day / two. The part of the sprout which develops first is
1. तना
2. पत्ती
3. जड़
4. फल
Ans- 3
9. पर्यावरण अध्ययन के अध्यापक को करना चाहिए/ An EVS Teacher must
1. पाठ्यचर्या का निर्माण
2. पाठ्यचर्या का पालन
3. पाठ्यचर्या का हस्तांतरण
4. पाठ्यचर्या का क्रियान्वयन
Ans- 1
10. राधा के शिक्षक यह अवलोकन करते हैं कि राधा को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टर सलाह देते हैं कि राधा को ऐसे खाद्य पदार्थों की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता है जिनमें निम्न पोषक तत्व पचुर मात्रा में हों।
Radha’s teacher observed that Radha is finding difficulty in reading blackboard. Doctor suggests that Radha needs to increase the food rich in which of the following nutrients :
1. विटामिन के
2. विटामिन ए
3. विटामिन सी
4. विटामिन डी
Ans- 2
11. रोनॉल्ड रोस को 1902 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार ——————- शोध करने के लिए मिला।
Roland Ross received Nobel Prize in medicine in 1902 for discovering that
1. डेंगू मच्छर से फैलता है
2. मलेरिया मच्छर से फैलता है
3. चिकनगुनिया मच्छर से फैलता है
4. प्लेग पिस्सुओं से फैलता है
Ans- 2
12. श्रीमती मेहरा अपने छात्रों के परस्पर सम्बन्धों / सामाजिक विशेषताओं / गुणों का विकास करना चाहती हैं – वे अपनी पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में किस आकलन के साधन का उपयोग करें?
Mrs Mehra wants to assess her students for inter-personal / social qualities. Which tool should she use for assessment in her EVS class.
(a) लिखित प्रश्न-उत्तर
(b) चर्चा द्वारा
(c) सामूहिक क्रियाकलाप
(d) मौखिक प्रश्न उत्तर
1. केवल b और c
2. a, b और c
3. b, c और d
4. केवल c और d
Ans- 1
13. निम्न में से कौन-से पौधे का उपयोग डिब्बे बनाने एवं मकान बनाने में होता है-
Which one of the following plants is used for making containers and in making houses:
1. गन्ना
2. बाँस
3. मक्का
4. घास
Ans- 2
14. झूम खेती के अंतर्गत झारखंड के किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों के संबंध में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
Consider the following statements regarding the practices followed by the farmers of the Jharkhand under “Jhoom farming”:
(A) एक फसल कटने के लिए पश्चात ज़मीन को कुछ वर्ष तक आराम कर देते हैं।
(B) खरपतवार बांस आदि (को उखाड़ कर खेत में जला देते हैं।
(C) खरपतवार की राख खाद के रूप में कार्य करती है।
(D) जब ज़मीन खेती के लिए तैयार हो जाती है तो बीज बोने से पहले उसे गहराई तक जोता जाता है। इनमें से सही कथन है
1. A, B और D
2. A, C और D
3. A और C
4. B, C और D
Ans- 3
15. दिए गए कथनों में से कौन-सा ईवीएस (EVS) सीखने के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 की सिफारिशें हैं?
Which of the given statements are recommendations of NCF 2005 for EVS learning?
A. सीखने के लिए स्कूल, घर और समुदाय के बीच सुनिश्चित सीमाएँ होना
B. रटकर सीखने को हतोत्साहित करना
C. किताबी शिक्षा से प्रस्थान
D. स्कूल में बच्चों के जीवन को स्कूल के बाहर उनके जीवन से जोड़ा जाना चाहिए
सही विकल्प का चुनाव कीजिए –
1. केवल A और B
2. केवल A और C
3. A, B और C
4. B, C और D
Ans- 4
Read More:
CTET 2024: बाल विकास से सीटेट के विगत वर्षों में पूछे गए इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी
CTET 2024: सीटेट में सभी विषयों की पेडागोजी से पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए