Uncategorized

REET 2022 EVS MCQ: जुलाई माह में आयोजित होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते है ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल अभी पढ़े

Published

on

EVS MCQ For REET 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा । यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, तो 18 मई से पहले अपना आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ।

यहां पर हम पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जोकि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें ।

परीक्षा से पूर्व पढ़िए पर्यावरण के यह महत्वपूर्ण प्रश्न-EVS Important MCQ For REET 2022

Q. ऊँट के गले का आभूषण क्या कहलाता है?

(a) गोरबंद

(b) बाखला

(c) हटड़ी

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. विविध रंग के कपड़ो को काट कर कपड़ों पर विविध डिज़ाइनों में सिलना क्या कहलाता है?

(a) हाथ की कढ़ाई 

(b) पेचवर्क

(c) नामदेवी छीपे

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. नीचे दिया गया कौन सा एक समूह जड़ों का है?

(a) चुकंदर, आलू, अदरक

 (b) गाजर, हल्दी, अदरक

(c) शकरकन्दी, मूली, हल्दी

 (d) गाजर, चुकंदर, मूली

Ans:- (d)

Q. अपकर्षक रोग के पीछे मुख्य कारण निम्न में से किसके साथ निकटता से जुड़ा होना है?

 (a) आनुवंशिकता

(b) असंतृप्त वसा 

(c) समृद्ध जीवन शैली

(d) प्रोटीन में आहार की कमी

Ans:- (c)

Q. ग्लूकोज मुख्य रूप से किसमें अवशोषित होता है।

(a) (PCT) पीसीटी

(b) (DCT) डीसीटी

(c) (Henle’s loop) हेनले लूप

 (d) (Nephron) नेफ्रॉन

Ans:- (a)

Q. तटीय इलाकों में रहने वाले लोग अधिकांश ……….. खाते हैं। 

(a) गेहूं, दाल और चावल

(b) मक्का तथा बाजरा

(c) चावल, बकरी का मांस

 (d) चावल तथा मछली

Ans:- (d)

Q. प्राकृतिक वनस्पति उस पादप जाति को दर्शाती है?

 (a) जो मनुष्य की सहायता के बिना प्राकृतिक रूप से विकसित हुए हों

(b) जो प्रकृति में मनुष्य की सहायता से विकसित हुए हो

(c) विकसित होने के लिए अधिक पानी का उपयोग करते हैं

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में से किसका चार कक्षीय हृदय होता है ?

(a) मगरमच्छ

(b) मछली

(c) पक्षी

(d) केंचुआ

Ans:- (c)

Q. भारत के शुष्क, समतल और शीत मरुस्थल निम्न में से किस स्थान पर पाए जाते हैं?

(a)  मनाली

(b)  हिमाचल प्रदेश

(c) लद्दाख

(d) तिब्बत

Ans:- (c)

Q. निम्न में से किस जानवर का आश्रय पेन है?

(a) मुर्गी

(b) भेड़

(c) दीमक

(d) गधा

Ans:- (b)

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ‘पर्यावरण’ (EVS MCQ For REET 2022) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

REET 2022 Education Psychology प्रैक्टिस सेट-1: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, जरूर पढ़े

REET 2022 Teaching Method Based MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित ऐसे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version