CTET & Teaching

CTET 2024: हर बार पूछे जाते है EVS के अन्तर्गत ‘भोजन एवं आश्रय’ से जुड़े ये प्रश्न, अभी पढ़ें

Published

on

MCQ on Food and Shelter For CTET 2024: शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 18वे संस्करण का आयोजन 21 जनवरी 2024 को क्या जा रहा है। देश के लाखों शिक्षक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें। यदि आप भी इस परीक्षा का में शामिल होने जा रहे है तो यहाँ आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की जा रही है।

जैसा कि आप जानते है CTET परीक्षा शुरू होने में अब कुछ सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, देखा जाये तो अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिये बहुत कम समय है ऐसें में अभ्यर्थियों के एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद ज़रूरी है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए पर्यावरण के अंतर्गत भोजन एवं आश्रय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में आपको बेहतर परिणाम दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके 

ये भी पढ़ें: EVS NCERT MOCK TEST For CTET EXAM

EVS MCQ on Food and Shelter For CTET Exam | भोजन एवं आश्रय से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

1. A teacher has to teach grade 4 students related to ‘quick snack’ in her classroom. Which dish be prepared quickly? /एक अध्यापिका को कक्षा 4 के बच्चों को शीघ्रता से बनने वाले नाश्ते के संबंध में कक्षा में पढ़ाना है। शीघ्रता से कौन सा व्यंजन तैयार हो जाएगा।

1. Egg sandwich/अंडे का सैंडविच

2. Custard/कस्टर्ड

3. Dosa/डोसा

4. Bhelpuri/भेलपुरी

Ans- 4 

2. In the gardens of which one of the following states the plants of Tejpatta, small and big cardamoms and black  pepper grow./निम्नलिखित राज्यों में से किसके बगीचों में तेजपत्ता, छोटी इलायची, बड़ी इलायची और काली मिर्च उगते हैं

1. West Bengal/पश्चिम बंगाल

2. Gujarat /गुजरात 

3. Kerala/केरल

4. Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश

Ans- 3 

3. From the following fruits and vegetables select those which have seeds inside. Bitter-gourd, Cucumber, Chikoo, Lady finger,/नीचे दिए गए फलों और सब्ज़ियों में से उन्हें चुनिए जिनमें भीतर बीज होते हैं।

Onion, Pear, potato, Tomato/करेला, खीरा, चीकू, भिण्डी, प्याज, नाशपाती, आलू, टमाटर 

1. Cucumber, Chikoo, Lady finger, Onion, Pear /खीरा, चीकू, भिण्डी, प्याज, नाशपाती

2. Bitter-gourd, Cucumber, Chikoo, Lady finger, Potato, Tomato/करेला, खीरा, चीकू, भिण्डी, आलू, टमाटर 

3. Bitter-gourd, Cucumber, Chikoo, Lady finger, Pear, Tomato/करेला, खीरा, चीकू, भिण्डी, नाशपाती, टमाटर

4. Bitter-gourd, chikoo, Ladyfinger, Tomato, Potato/करेला, चीकू, भिण्डी, टमाटर, आलू

Ans- 3 

4. Consider the following statement given by a student/किसी छात्र द्वारा नीचे दिए गए कथन पर विचार कीजिए

“I have come from an area where rainfall is very scarce. It is very hot too. Our houses are made of mud. The walls of the houses are very thick and plastered with mud. The roofs are made of thorny bushes.”/”मैं जिस क्षेत्र से आया हूँ वहाँ बारिश बहुत कम होती है। गर्मी बहुत पड़ती है। हमारे घर मिट्टी के बने होते हैं। घरों की दीवारें बहुत मोटी होती हैं और इन्हें मिट्टी से ही पोतकर सुंदर क्रिया जाता है घरों की छते केंटीली झाड़ियों से बनायी जाती हैं।”

This student must be from a village of/यह छात्र निम्नलिखित में से किस राज्य से आया हो सकता है?

1. Ladakh/लद्दाख

2. Assam/असम

3. Rajasthan/राजस्थान

4. Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश

Ans- 3 

5. Tapioca is another name for/टैपिओका का दूसरा नाम है

Options

1 Radish/मूली

2. Kappa /कप्पा

3. Ginger/अदरक

4. Sweet Potato/शकरकन्दी 

Ans- 2 

6. Which of the following dish is popular in Hong Kong?/हांगकांग में निम्नलिखित में से कौन सा भोजन लोकप्रिय है।

1. Som Jam/सोम जैन

2. Ling-hu-fen/लिंग -ह- फेन 

3. Mapu Tofu /मापू टोफू

4. Sushi/सुशी

Ans- 2 

7. What kind of houses should the villagers/ people living in the regions with heavy rains (Such as Assam) make?/भारी वर्षा वाले क्षेत्रों (जैसे असम) में रहने वाले ग्रामीणों लोगों को अपने घर किस प्रकार के बनाने चाहिए?

1. Bamboo houses/बॉस के घर

2. Houses on stilts (Bamboo pillars) with sloping roofs/बॉस के खम्बों पर ढालू छत वाले घर

3. Houses with mud and straws/मिट्टी और फूस के बने घर 

4. Wooden houses with flat roofs/सपाट छतों वाले लकड़ी के घर

Ans- 2 

8.  Consider the following statements/नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए  –

(A) In Gujarat people eat chapati with dal and in dal they put sugar /गुजरात में लोग दाल के साथ चपाती खाते हैं और दाल में शक्कर डालते हैं।

(B) In Kerala most people eat boiled tapioca with any Curry/केरल में अधिकतर लोग किसी भी करी के साथ टैपिओका खाते हैं। 

(C) People of Kashmir eat sea fish cooked in coconut oil/कश्मीर में लोग नारियल के तेल में बनी समुन्दर की मछली खाते हैं। 

(D) People of Goa eat fish cooked in mustard oil/गोआ के लोग सरसों के तेल में बनी मछली खाते हैं।

The correct statements are/सही कथन है:

1. A and B only 

2. B and Conly

3. C and D only 

4. A, B and D

Ans- 1 

9. Chillies are one of the most important spices used almost in every part of our country. This spice was brought in our country by the traders coming from/मिर्ची हमारे देश के प्रत्येक भाग में उपयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है। इस मसाले को व्यापारी हमारे देश में कहां से लाए थे?

Options:

1. China/चीन

2. South Africa/दक्षिण अफ्रीका

3. South America/दक्षिण अमेरिका

4. Afghanistan/अफगानिस्तान

Ans- 3 

10. Which of the following was brought to our country by the traders coming from South America?/निम्नलिखित में से किसे हमारे देश में आने वाले व्यापारी दक्षिण अमेरिका से हमारे देश में लाए थे?

Options:

1. Cabbage/बन्दगोभी

2. Tomato/टमाटर 

3. Pea/मटर

4. Bhindi/भिण्डी 

Ans- 2 

11. Consider the following statements: /नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:

A) People of Maharashtra love to eat pakoras made of sahjan flowers./महाराष्ट्र के लोगों को सहजन के फूलों के पकौड़े खाना अच्छा लगता है। 

B) In Jammu and Kashmir people like to eat vegetables made of banana flowers. /जम्मू और कश्मीर के लोग केले के फूलों की सब्जी पसन्द करते हैं। 

C) In Uttar Pradesh people enjoy eating a vegetable made of kachnar flowers./उत्तर प्रदेश, में रहने वाले लोगों को  कचनार के फूलों की सब्ज़ी पसन्द है।

The correct statement (s) is/ are:/इनमें से सही कथन है हैं

1. Only B 

2. Only C

3. A and B

4. A and C

Ans- 4 

12. In one of the state of our country it is observed that most of the houses in rural areas are made on the strong bamboo pillars. The wooden floors are made almost 3 to 3.5 m high. The walls of the houses are also made of wood. Because of heavy rains the roofs of the houses are generally made slopping. This state could be/हमारे देश के एक राज्य में प्रेक्षण करने पर यह पाया गया कि वहां के ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने हैं। इनके लकड़ी के फर्श ज़मीन से लगभग 3 से 3.5 मीटर की ऊंचाई पर बने हैं। मकानों की दीवारें भी लकड़ी की बनी है। यहां भारी वर्षा होने के कारण मकानों की छतें सामान्यतः ढ़ालू है। यह कौन सा राज्य हो सकता है।

1. Bihar/बिहार

2. Assam/असम

3. Gujarat/गुजरात 

4. Uttarakhand/उत्तराखंड

Ans- 2 

Read More:-

CTET 2024: परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं ‘अधिगम विकार'(Learning Disability) से जुड़े यह सवाल अभी पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version