REET 2022

REET Level 1 EVS MCQ: ‘पर्यावरण’ से जुड़े इन सवालों का कर ले अभ्यास, रीट परीक्षा में आ सकते हैं ऐसे प्रश्न

Published

on

REET Level 1 EVS MCQ: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए परीक्षा 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं । उन्हें यहां पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत काम वाली है। यहां पर हम रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ऐसे प्रश्न— REET Level 1 EVS Multiple Choice Questions

Q. निम्न में से किस प्रकार के परिवार में माँ परिवार के मुखिया के रूप में कार्य करती है?

(a) एकल परिवार

(b) मातृसत्तात्मक परिवार

(c) पितृसत्तात्मक परिवार

(d) विस्तृत परिवार

Ans:- (b)

Q. ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की भाषा है?

(a) मणिपुर

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) झारखंड

(d) मिजोरम

Ans:- (c)

Q. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षा शास्त्र के सन्दर्भ में, सिवाय_______ के, निम्नलिखित सभी वांछनीय अभ्यास हैं।

(a) बच्चे की अस्मिता (व्यक्तिव) का उपोषण करने

(b)  वास्तविक अवलोकन के स्थान पर पाठ्य-पुस्तकीय ज्ञान की श्रेष्ठता को स्वीकार करने

(c) पाठ्य-वस्तुओं और संदर्भों की बहुलता को बढ़ावा देने

(d) आलोचनात्मक चिंतन और समस्या समाधान के लिए क्षमता-संवर्धन करने

Ans:- (b)

निर्देश: सबसे उपयुक्त विकल्प चुनकर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए | दिए गए प्रश्न को ध्यान से पढिए:

“क्या आपने अपने घर या स्कूल के आस-पास जानवर देखे हैं जिनके छोटे बच्चे हैं? अपनी नोटबुक में उनके नाम लिखिए।”

इस प्रश्न के माध्यम से किस प्रक्रमण कौशल का आकलन किया गया है?

(a) परिकल्पना एवम प्रयोग करना

(b) न्याय के लिए सरोकार

(c) अवलोकन एवम रिकोडिंग

(d) वगीकरण एवम चर्चा

Ans:- (c)

Q. छापी बांध किस जिले में है?

(a) झालावाड़

(b) कोटा

(c) बूंदी

(d) बारां

Ans:- (a)

Q. पक्षियों को महत्व देने वाली राजस्थान की चित्रशैली

(a) मारवाड़ चित्रशैली

(b) बूंदी चित्रशैली 

(c) मेवाड़ चित्रशैली

(d) अलवर चित्रशैली

Ans:- (b)

Q. राजस्थान का कौनसा दुर्ग यूनेस्को की विश्व धरोह सूची में शामिल नहीं है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) कुंभलगढ़

(c) जयगढ़

(d) गागरोन

Ans:- (c)

Q. पहाड़ों पर चढ़ते हुए साँस क्यों फूलती है ?

(a) पहाड़ों पर चढ़ते हुए ऊपर वायु दाब कम हो जाता है

 (b) पहाड़ों पर चढ़ते हुए ऊपर वायु दाब अधिक हो जाता है

 (c) पहाड़ों पर चढ़ते हुए हृदय का आकार छोटा हो जाता है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. निम्न में से कौन पशु परिसंचरण तंत्र का हिस्सा नहीं है?

(a) हृदय

(b) रक्त

(c) किडनी

(d) धमनी

Ans:- (c)

ये भी पढे:-

REET 2022 Heredity and Environment: रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘अनुवांशिकता और पर्यावरण’ पर आधारित ऐसे सवाल

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राजस्थान कला एवं संस्कृति’ के ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए पर्यावरण’ (REET Level 1 EVS MCQ) पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल को जाना । रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version