REET 2022

REET 2022 EVS Practice Set: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इस प्रैक्टिस सेट करें हल और जाने अपनी तैयारी का लेबल

Published

on

EVS Practice Set For REET 2022: राजस्थान में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2022 प्रदेश की बड़ी परीक्षा में से एक मानी जा रही है इस परीक्षण के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों नेआवेदन किया है ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत तक रहने वाला है यदि आप भी रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अपनी तैयारी बेहतर तरीके से प्रारंभ कर देनी चाहिए देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

ऐसे में अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए विषय वार प्रैक्टिस सेट (EVS Practice Set For REET 2022) शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण अध्ययन का प्रैक्टिस सेट आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी के लेबल को चेक कर पाएंगे।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण के प्रश्न—Environment Multiple Choice Questions and Answers For REET Exam 2022

Q. देशभर में शारदा एक्ट कब लागू हुआ ?

(a) 1 मई 1929

(b) 1 अप्रेल 1930

(c) 1 अप्रैल 1929

(d) 1 मई 1930

Ans:- (b)

Q. मूर्गी का आवास स्थान है?

(a )मांद 

(b)  घोंसला

(c) दड़बा

(d) पीलखाना

Ans:- ©

Q. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है।

(a) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स लि. –    डीडवाना

(b) श्रीराम फर्टिलाइजर्स               –          कोटा

(c) जे. के. टायर्स                        –          राजसमंद

(d) दी मेवाड़ शुगर मिल लि.         –         श्री गंगानगर

Ans:- ( d)

Q. निहालचन्द किस चित्र शैली के कलाकार थे ?

(a) कोटा 

(b) किशनगढ

(c) नाथद्वारा

(d) मारवाड़

Ans:- (b)

Q. “ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती” का उर्स कब लगता है ?

(a) रज्जब की 1 से 6वीं तारीख

(b) रज्जब की 20 से 27वीं तारीख

(c)  रमजान की 20 से 27वीं तारीख 

(d) शव्वाल की 1 से 6वीं तारीख

Ans:- (a)

Q. गुलाबी नगरी का वास्तुविद् कौन था ?

(a) विद्याधर

(b) अत्री 

(c) सवाई जयसिंह

(d) महेश

Ans:- (a)

Q. विमलवसही लूणवसही जैन मंदिर कहां स्थित है ?

(a) देलवाड़ा

(b) पुष्कर 

(c) सालासर

(d) आभानेरी

Ans:- (a)

Q. भारत का प्रथम पूर्णत: स्वदेशी निर्मित कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?

(a) भास्कर 

(b) आर्यभट्ट

(c) रोहिणी

(d) एजुमेट

Ans:- (c)

Q. 1952 के प्रथम आम चुनाव में राजस्थान विधानसभा में सीटों की संख्या थी ?

(a) 160

(b) 180

(c) 200

(d) 140

Ans:- (a)

Q. देश के कुल यात्री परिवहन का सड़कों द्वारा कितना प्रतिशत वहन किया जाता है ?

(a) 80 %

(b) 40%

(c) 60%

(d) 55%

Ans:- (a)

Read More:-

REET level 1 EVS MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

REET 2022 CDP MCQ Test: ‘बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों को रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 Comment

  1. Isha

    June 18, 2022 at 12:33 PM

    Good

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version