CTET & Teaching
CTET 2023: जुलाई माह में होने जा रही सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण’ की कुछ ऐसे प्रश्न!
CTET EVS objective Type Questions: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा जिसे हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जानते हैं, के 17 वे संस्करण का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 मई कब चलने वाला है । यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं , तो बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में पर्यावरण अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (CTET EVS objective Type Questions) आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के यह प्रश्न—EVS Multiple Choice Questions For CTET Exam
Q1. लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है?/The salt which absorbs water is called
(a) हाइग्रोस्कोपिक लवण/ hygroscopic salt
(b) एनहाइड्रस लवण/anhydrous salt
(c) हाइड्रोफिलिक लवण/hydrophilic salts
(d) हाइड्रोफोबिक लवण/hydrophobic salts
Ans- a
Q2. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख-रखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है/Conservation of ecosystems and natural habitats and the maintenance and recovery of viable populations of species in their natural environments is a term
(a) क्रोड़ संरक्षण/core protection
(b) स्वस्थाने संरक्षण/insitu protection
(c) अपस्थाने संरक्षण/replacement protection
(d) परिधीय संरक्षण/peripheral protection
Ans- b
Q3. सामुद्रिक कच्छपों को जीवंत जीवाश्म कहा जाता है, क्योंकि वे 150 मिलियन वर्षों से अधिक समय से पृथ्वी में उपस्थित हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के जल भागों में पाए जाने वाले प्रजातियों के समुद्री कच्छप में सबसे अधिक संख्या किसकी है?/Sea turtles are called living fossils because they have been present in the earth for more than 150 million years. Which of the following species has the largest number of sea turtles found in the waters of the Indian subcontinent?
(a) केनेप्स रिडले/knepps ridley
(b) लागरहेड/Lagerhead
(c) आलिव रिडले/Olive ridley
(d) फ्लैटबैंक/flatback
Ans- c
Q4. विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है ?
Which of the following is a factor for global warming?
(a) वाहनों से निकली गैसें / gas from vehicles
(b) पेड़-पौधों से निकली गैसे / gases from plants
(c) भट्टियों से निकली गर्म हवा / hot air from furnaces
(d) रसोई गैस / kitchen gas
Ans- a
Q5. धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है ?/What is a metallic stone called?
(a) बिदुमिन/Bidumin
(b) बाक्साईट/Bauxite
(c) मेटालायड/Metalloid
(d) अयस्क/ore
Ans- d
Q6. पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते हैं –
Plants reduce pollution because they absorb
(a) सल्फर-डाई-ऑक्साइड / sulfur dioxide
(b) कार्बन डाई ऑक्साइड / carbon dioxide
(c) कार्बन-मोनो-ऑक्साइड / carbon monoxide
(d) नाइट्रोजन / nitrogen
Ans- b
Q7. भूकंप मापा जाता है/earthquake is measuredin
(a) बोफोर्ट पैमाने में/Bofort scalein
(b) डेसिबल में/decibelsin
(c) न्यूटन में/Newton
(d) रिक्टर पैमाने में/ Richter seale
Ans- d
Q8. महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है/The reason for the rise in the water level in the oceans
(a) ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना/ismelting of ice in the polar region
(b) अत्यधिक वर्षा/heavy rain
(c) अम्ल वर्षा/acid rain
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं/neither of the above
Ans- a
Q9. वातावरण में अत्यधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है ?
The highly harmful sulfur compound gas in the atmosphere is
(a) S
(b) H₂S
(c) SF6
(d) SO₂
Ans- d
Q10. वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है
r pollution can be reduced
(a) वृक्षों द्वारा
(b) मछलियों द्वारा
(c) जंतुओं द्वारा
(d) सूर्य प्रकाश
Ans- a
Q11. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
(a) 5 नवंबर को
(b) 5 जनवरी को
(c) 5 जून को
(d) 5 सितम्बर को
Ans- c
Q12. सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन-सा स्तर सुरक्षित रखता है ?
Which layer protects the earth from the harmful rays of the sun ?
(a) आयन मंडल / ionosphere
(b) ओजोन स्तर / ozone level
(c) क्षोभ मंडल / Troposphere
(d) चुम्बक मंडल / magnet circle
Ans- b
Q13. किसी जगह के फ्लोरा और फ़ना सूचित करता है
Indicates the flora and fauna of a place
(a) पेड़-पौधे एवं जंतुओं को / to plants and animals
(b) मछलियों एवं पेड़-पौधों को / fish and plants
(c) जंतुओं एवं मछलियों को / animals and fish
(d) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को / birds and plants
Ans- a
Q14. पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है –
an example of an ecosystem
(a) वायु
(b) तालाब
(c) जल
(d) मृदा
Ans- b
Q15. कौन-जीविय कारक नहीं है ?
Which is not a biotic factor?
(a) पेड़-पौधे/Trees & plants
(b) जंतु/Creature
(c) सूक्ष्म जीव/Microbe
(d) प्रस्तर/stone
Ans- d
Read More:-
CTET 2023: ‘पर्यावरण NCERT’ के कुछ ऐसे प्रश्न जो जुलाई में होने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |