CTET & Teaching

CTET 2023: पिछली परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे गए थे नई शिक्षा नीति (NEP 2020) से सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

Published

on

MCQ Based on NEP 2020 For CTET: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा जिसके लिए देश भर से लाखों की संख्या मे आवेदन प्राप्त हुए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस पोस्ट में हम आपके लिए नई शिक्षा नीति 2020 से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे है, बता दें कि इस टॉपिक से पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित सीटेट परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे। अभ्यार्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नो को ध्यान पूर्वक पढे. जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

CTET Exam New Education Policy 2020 Questions and Answers

1. 100 प्रतिशत GER के साथ पूर्व विद्यालय से माध्यमिक स्तर की शिक्षा के सार्वभौमिकरण का लक्ष्य रखा गया है

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2035

(D) 2040

Ans- B

2. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्कूल से दूर रहे कितने बच्चों को मुख्य धारा में लाने का लक्ष्य रखा गया है

(A) 1 करोड

(B) 2 करोड

(C) 4 करोड

(D) 5 करोड

Ans- B

3. 12 वर्ष स्कूली शिक्षा में 5+……..+3+4 में रिक्त पद की संख्या है

(A) 4

(B) 6

(C) 2

(D) 3

Ans- D

4. शिक्षण अधिगम के अन्तर्गत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?

(A) बुनियादी योग्यता पर जोर

(B) स्कूलो में शैक्षिक धाराओं पर जोर

(C) पाठ्यसहगामी क्रियाओं पर जोर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- D

5. NEP 2020 ने इंटर्निशिप के साथ किस कक्षा से व्यवसायिक शिक्षा को प्रारंभ करने की सिफारिश किया है –

(A) कक्षा 6

(B) कक्षा 9

(C) कक्षा 11

(D) कक्षा 12 के बाद

Ans- A

6. NEP 2020 किस कक्षा तक के बालको को अनिवार्य रूप से मातृ भाषा में शिक्षा देने की सिफारिश किया है

(A) कक्षा 2

(B) कक्षा 3

(C) कक्षा 4

(D) कक्षा 5

Ans- D

7. NEP 2020 ने उच्च शिक्षा में GER को 50% तक बढ़ाने जाने का लक्ष्य किस वर्ष के लिए निर्धारित किया है

(A) 2034

(B) 2035

(C) 2033

(D) 2036

Ans- B

8. NEP 2020 ने उच्च शिक्षा में कितने सीटे जोडने की सिफारिश किया है

(A) 1 करोड

(B) 2 करोड

(C) 3 करोड

(D) 3.5 करोड़

Ans- D

9. NEP 2020 के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें

(A) उच्च शिक्षा पाठ्यक्र में विषयों की विविधता होगी

(B) उपयुक्त प्रमाणीकरण के साथ पाठ्यक्रम के बीच में निकास की अनुमति होगी

(C) ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट की सुविधा नही मिलेगी

(D) अनुसंधान संस्कृति को बढावा दिया जाएगा

Ans- C

10.NEP 2020 स्वायत्तता के साथ महाविद्यालयों की सम्बद्धता प्रणाली कितने वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है

(A) 5 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

Ans- C

11.NEP 2020 ने बहुभाषावाद के साथ कक्षा प्रारंभ करने का सिफारिश किया है

(A) प्राथमिक शिक्षा

(B) माध्यमिक शिक्षा

(C) उच्च शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

12. NEP 2020 को मंजूरी किस तिथि को प्रदान किया गया था –

(A) 29 अप्रैल 2020

(B) 29 मई 2020

(C) 29 जून 2020

(D) 29 जुलाई 2020

Ans- D

13. NCERT के द्वारा किस आयु के बच्चों के लिए प्रारम्भिक बचपन देखभाल और शिक्षा प्रारम्भ करने की मुहिम शुरू किया गया है

(A) पूर्व प्राथमिक

(B) कक्षा 3

(C) कक्षा 5

(D) कक्षा 8

Ans- D

14.NEP 2020 द्वारा सार्वभैमिक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्राप्त करने के लिए राज्य को किस वर्ष तक का लक्ष्य दिया गया है

(A) 2025

(B) 2028

(C) 2030

(D) 2035

Ans- A 

15. एक नई व्यापक स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रुप रेखा किसके द्वारा विकसित किया जाएगा

(A) NCF

(B) शिक्षा मंत्रालय

(C) NCERT

(D) राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद

Ans- C

Read More:-

CTET MCQ Test: सीटेट परीक्षा के लिए ‘गणित पेडागोजी’ की स्कोर बूस्टर सवाल यहां पढ़े!

CTET 2023: भाषा मनोवैज्ञानिक ‘नोम चोम्स्की’ और ‘स्टीफन क्रेशन’ के सिद्धांत से सीटेट में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version