RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘ohm’s law Numerical’ पर आधारित 2 से 3 सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

Published

on

RRB Group D ohm’s law Numerical: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। देशभर से इस परीक्षा के लिए करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है एवं द्वितीय चरण की परीक्षा का क्रम जारी है, जो कि 8 सितंबर तक रहेगा। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी बहुत काम आने वाली है।

इस आर्टिकल में हम ओम के नियम पर आधारित संख्यात्मक प्रश्न शेयर कर रहे है। ग्रुप डी परीक्षा की लगभग सभी शिफ्टों में यहां से दो से तीन प्रश्न पूछे जा रहे हैं । ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अभ्यास एक बार जरूर कर ले।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए ओम के नियम से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न— RRB Group D Exam 2022 ohm’s law Numerical

Q. 10 ओम प्रतिरोध पर जब 140 V का विभवांतर अनुप्रयुक्त होता है तो इससे होकर प्रवाहित होने वाली धारा की गणना कीजिए।

(a) 14 ऐम्पियर

(c) 1400 ऐम्पियर

(b) 140 ऐम्पियर

(d) 1.4 ऐम्पियर

Ans:- (a)

Q. अगर बल्ब फिलामेंट का प्रतिरोध 1200 ओम है, तो 220 V स्रोत से इलेक्ट्रिक बल्ब में से कितनी धारा प्रवाहित होगी?

(a) 18A

(b) 0.18 A

(c) 1.8A

(d) 0.018 A

Ans:- (b)

Q. दो प्रतिरोधक, 10 ओम और अन्य 20 ओम श्रृंखला में 6 V बैटरी से जुड़े हुए हैं। सर्किट में विद्युत धारा ….. होगी।

(a) 0.2A

(b) 0.6A

(c) 0.9A

(d) 0.3A

Ans:- (a)

Q. क्रमश: 3 ओम व 6 ओम के दो प्रतिरोध सीरीज में 18 की बैटरी से जुड़े हैं, इस सर्किट से गुजरने वाली धारा है?

(a) 2A

(b) 3A

(c) 6A

(d) 9A

Ans:- (a)

Q. एक इलेक्ट्रिक हीटर में किसी सोर्स से 4A की विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसका विभवांतर 60 V होता है। यदि विभवांतर बढ़कर 165 V हो जाता है, तो विद्युत धारा कितनी होगी?

(a) 24A

(b) 10 A

(c) 12 A

(d) 11A

Ans: – (d)

Q. एक इलेक्ट्रिक हीटर के टर्मिनलों के बीच विभवांतर 60 V होता है, जब यह स्रोत से 4A की धारा प्राप्त करता है। यदि विभवातर बढ़कर 172.5 V हो जाता है, तो हीटर द्वारा प्राप्त की जाने वाली धारा कितनी होगी?

(a) 10 A

(b) 8.5A

(c) 11.5A

(d) 24A

Ans:- ©

Q. 220 V वोल्टेज आउटपुट वाले जनरेटर को 1100W की पॉवर वाली मोटर से जोड़ने पर प्राप्त होने वाली विद्युत धारा की गणना कीजिए?

(a) 50A

(b) 10A

(c) 5A

(d) 100A

Ans:- ©

Q. 5 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणीबद्ध होकर 1.5 वोल्ट के सेल से श्रेणी क्रम में जुड़े हैं, परिपथ को धारा का मान है?

(a) 3 एम्पियर

(b) 0.5 एम्पियर

(c) 0.1 एम्पियर

(d) 1.5 एम्पियर

Ans:- ©

Q. 12 V की बैटरी में 0.2 ओम, 0.3 ओम, 0.4 ओम, 0.5 और 12 ओम के प्रतिरोध श्रृंखला में एकसाथ जुड़े हुए हैं। 0.3 ओम के प्रतिरोध के माध्यम से कितनी धारा प्रवाहित होगी ?

(a) 0.798 एम्पियर

(b) 0.879 एम्पियर

(c) 0.895 एम्पियर

(d) 0.795 एम्पियर

Ans:- (c)

ये भी पढे:-

RRB Group D 2022 [29 August All Shift] : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण में 29 अगस्त की सभी Shift में ‘विज्ञान’ से पूछे गए सवाल, यहां देखें

RRB Group D Exam Analysis: 29 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की 2nd शिफ्ट में पूछे गए GK के मेमोरी बेस्ड सवाल, यहां देखिए

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “ohm’s law Numerical” के महत्वपूर्ण सवालों (RRB Group D ohm’s law Numerical) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version