RRB Group D

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘भारत के बांध’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

Published

on

Important Dams of India For RRB Group D Exam: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड यानी RRB 17 अगस्त से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। अभी तीसरे चरण की परीक्षाएं 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है इसके पश्चात 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक चौथे चरण की परीक्षाएं होना है। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

यदि आप भी आने वाले दिनों में परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम भारत के प्रमुख बांध से जुड़े सवाल लेकर आए हैं। पहले और दूसरे तथा तीसरे चरण में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा चुके हैं। ऐसे में आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की संभावना है। वे अभ्यर्थी जिन की परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है उन्हें इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

भारत के प्रमुख बांध से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—RRB Group D Important Dams of India objective Questions

1. Tulbul Dam is situated on which river?

तुलबुल बांध किस नदी पर स्थित है ?

a) Jhelum river

b) Ravi river

c) Chenab river 

d) Satluj river

Ans- a

2. Thein Dam is located in which state?

थीन बांध किस राज्य में स्थित है?

a) Himachal Pradesh

b) Uttarakhand

c) Punjab

d) Rajasthan

Ans- c

3. In which state is the Pong Dam located?

पोंग बांध किस राज्य पर स्थित है?

a) Uttar Pradesh

b) Himachal Pradesh

c) Uttarakhand

d) Jammu Kashmir 

Ans- b

4. On which river is India’s highest gravitational dam located?

भारत का सबसे ऊंचा गुरुत्वीय बांध किस नदी पर स्थित है ?

a) Satluj river

b) Chenab river

c) Beas river

d) Ravi river

Ans- a

5. In which state is the tallest dam of India located?

किस राज्य में भारत का सबसे ऊंचा बांध स्थित है?

a) Uttarakhand

b) Himachal Pradesh 

c) Jammu Kashmir dologus

d) Punjab

Ans- a

6. In which state is the Jawahar Sagar Dam located?

किस राज्य में जवाहर सागर बांध स्थित है ?

a) Rajasthan

b) Himachal Pradesh 

c) Gujarat

d) Maharashtra

Ans- a

7. In which state is the Sardar Sarovar Dam located?

किस राज्य में सरदार सरोवर बांध स्थित है ?

a) Rajasthan

b) Gujarat

c) Odisha 

d) Madhya Pradesh

Ans- b

8. On which river is Matatila Dam situated?

माताटीला बांध किस नदी पर स्थित है?

a) Rihand river

b) Mahanadi

c) Betwa River

d) Ganga river

Ans- c

9. In which state is Rihand Dam located?

रिहंद बांध किस राज्य में स्थित है ?

a) Uttar Pradesh

b) Madhya Pradesh

c) Rajasthan

d) Himachal Pradesh

Ans- a

10. In which state is Maithon Dam located?

मैथन बांध किस राज्य में स्थित है?

a) Bihar

b) Jharkhand

c) Uttarakhand

d) Rajasthan

Ans- b

11. On which river is the Omkareshwar Dam located?

ओंकारेश्वर बांध किस नदी में स्थित है?

a) Narmada river

b) Ganga river

c) Betwa river

d) Yamuna river

Ans- a

12. In which state is Koyna Dam located?

कोयना बांध किस राज्य में स्थित है?

a) Bihar

b) Rajasthan

c) Maharashtra

d) Kerala

Ans- c

13. In which state is the longest dam of India located?

भारत का सबसे लंबा बांध किस राज्य में स्थित है?

a) Odisha

b) Bihar

c) Chhattisgarh

d) Maharashtra

Ans- a

14. Pochampad Dam is located in which state?

पोचम्पाद बांध किस राज्य में स्थित है?

a) Andhra Pradesh

b) Telangana

c) Tamil Nadu

d) Karnatak

Ans- b

15. On which river is the Idukki Dam located?

इडुक्की बांध किस नदी पर स्थित है?

a) Krishna river

b) Kaveri river

c) Periyar river 

d) Godavari river

Ans- c

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Read More:-

RRB Group D Festivals of India: ग्रुप डी परीक्षा की अगली शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं ‘भारत के प्रमुख महोत्सव’ से जुड़े ऐसे प्रश्न!

RRB Group D [12 Sept All Shift]: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में 12 सितंबर को पूछे गए ‘सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स’ के सभी प्रश्न यहां पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version