RRB Group D
RRB Group D Exam: प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें
Famous Personalities and Their Nicknames For RRB Group D: सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए भारतीय रेलवे में 1 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है । जिसके लिए परीक्षा का आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा । यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा देने जा रहे हैं , तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जा रहे प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। 17 अगस्त से शुरू हो चुकी ग्रुप डी परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले।
ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के प्रश्न— RRB Group D Famous Personalities and Their Nicknames Based MCQ
Q. Who was affectionately called ‘The Grand Old Man of India’?
किसे प्यार से ‘द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता था?
(a) Dadabhai Naoroji
(b) Lal Bahadur Shastri
(c) Rajendra Prasad
(d) Bipin Chandra Pal
Ans- a
Q. ——-was affectionately called ‘Ba’.
——— को प्यार से ‘बा’ कहा जाता था।
(a) Indira Gandhi
(b) Kasturba Gandhi
(c) Vijayalaxmi Pandit
(d) Sarojini Naidu
Ans- b
Q. Who among the following is known as the ‘father of Muslim renaissance’ in Bengal?/ निम्नलिखित में से किसे बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक के रूप में जाना जाता है?
(a) Sir Syed Ahmed Khan/सर सैयद अहमद खान
(b) Ameer Ali/अमीर अली
(c) Nawab Abdul Latif Khan /नवाब अब्दुल लतीफ खान
(d) Nawab Salimullah Khan/ नवाब सलीमुल्ला खान
Ans- c
Q. Who is known as the ‘Father of the Nation’ in India?/ भारत में ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) Mahadev Govind Ranade/महादेव गोविंद रानाडे
(b) Bhim Rao Ambedkar /भीम राव अम्बेडकर
(c) Swami Vivekananda/ स्वामी विवेकानंद
(d) Mohandas Karamchand Gandhi /मोहनदास करमचंद गांधी
Ans- d
Q. Who among the following was known as ‘Andhra Kesari’?/ निम्नलिखित में से किसे ‘आंध्र केसरी’ के नाम से जाना जाता था?
(a) T. Prakasam/ टी प्रकाशसामी
(b) Khan Abdul Ghaffar Khan/खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) Mahatma Gandhi /महात्मा गांधी
(d) Chittaranjan Das/चितरंजन दासो
Ans- a
Q. Jayaprakash Narayan was fondly known as:/ जयप्रकाश नारायण को प्यार से इस नाम से जाना जाता था:
(a) Loknayak/ लोकनायक
(b) Dinbandhu /दीनबंधु
(c) Deshbandhu/ देशबंधु
(d) Rajarishi /राजर्षि
Ans- a
Q. Who among the following politicians used the title ‘Babu’ before his name?/निम्नलिखित में से किस राजनेता ने अपने नाम के आगे ‘बाबू’ की उपाधि का प्रयोग किया था?
(a) K Kamraj/के कामराजी
(b) Jagjivan Ram/जगजीवन रामो
(c) JB Kripalani/जेबी कृपलानी
(d) Morarji Desai /मोरारजी देसाई
Ans- b
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”प्रसिद्ध व्यक्ति और उनके उपनाम” से जुड़े महत्वपूर्ण (Famous Personalities and Their Nicknames For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।