Uncategorized

REET Mains 2023: फरवरी माह में आयोजित होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राजस्थान के किले’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

Fort of Rajasthan MCQ For REET Mains 2023: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम जल्द ही प्रारंभ होगा। अगर आप भी सरकारी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो रीट मुख्य परीक्षा आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस परीक्षा में वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।

यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान के प्रमुख किले से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से 1 से 2 प्रश्न पेपर में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े यह प्रश्न—REET Mains Exam 2023 Important MCQ Based on Fort of Rajasthan

1. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान में जल दुर्ग है-

(A) अचलगढ़ आबू

(B) लोहागढ़ (भरतपुर)

(C) गागरोन (झालावाड़)

(D) चित्तौड़गढ़ (चितौड़)

Ans- C

2. औरंगजेब द्वारा निर्मित “बुलंद दरवाजा” अवस्थित है-

(A) गागरोन किला

(B) जूनागढ़ किला

(C) अचलगढ़ किला

(D) कुम्लगढ़ किला

Ans- A 

3. निम्न में से राजस्थान के किस पहाड़ी किले को यूनेस्को के विश्व धरोहर सूची में शामिल नहीं किया गया है-

(A) रणथम्भौर

(B) चित्तौड़गढ़

(C) शेरगढ़

(D) कुम्भलगढ़

Ans- C 

4. किस दुर्ग जयबाण तोप स्थित है?

(A) जयगढ़

(B) नहारगढ़

(C) शेरगढ़

(D) रणथम्भौर

Ans- A 

5. गागरोन दुर्ग किस जिले में स्थित है-

(A) डूगरपुर

(B) उदयपुर

(C) चित्तौड़गढ़

(D) झालावाड़

Ans- D 

6. कुम्भलगढ़ दुर्ग का मुख्यशिल्पी कौन था-

(A) मंडन

(B) गोविन्द

(C) नापा

(D) पूंजा

Ans- A 

7. राजस्थान का कौनसा किला (दुर्ग) सुवर्णगिरी नाम से प्रसिद्ध है-

(A) बूंदी किला

(B) जैसलमेर किला

(C) सिवाणा किला 

(D) जालौर किला

Ans- D

8. कौनसा किला जौहर स्थल रूप में प्रसिद्ध है –

(A) चित्तौड़गढ़

(B) कुम्भलगढ़

(C) तारागढ़ (बूंदी)

(D) गागरौण

Ans- A 

9. किस दुर्ग को अबुल फजल ने बख्तर बंद दुर्ग कहा है-

(A) चितौड़

(B) कुम्भलगढ़

(C) मेहरानगढ़

(D) रणथम्भौर

Ans- D

10. धान्वन दुर्ग ……………. के बीच स्थित है – 

(A) जगंल

(B) रेगिस्तान

(C) जल

(D) पहाड़ी

Ans- B 

11. राजस्थान के किस गढ़ को धाराधारगढ़ के नाम से जाना जाता है-

(A) भटनेर

(B) गागरौण

(C) रणथम्भौर

(D) चौमुहागढ़

Ans- D 

12. किस दुर्ग का सबसे ऊंचा भाग “मीरान साहब की दरगाह कहलाता है-

(A) रणथम्भौर

(B) तारागढ़ (अजमेर)

(C) तारागढ़ (बूंदी)

(D) जूनागढ़

Ans- B 

13. निम्न में से कौनसा पर्यटन केन्द्र करौली में स्थित है-

(A) तिमनगढ़

(B) मंड्रायल दुर्ग

(C) रामथरा दुर्ग

(D) नाहरसागर कुंड

Ans-  A

14. निम्नलिखित में से कौनसा चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं है-

(A) विजय स्तम्भ

(B) किर्ती स्तंभ

(C) कुंभा महल

(D) मोती महल

Ans- D 

15. जुनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था-

(A) रायसिंह

(B) कल्याणमल

(C) अनूपसिंह

(D) सूरसिंह

Ans- A 

इन्हे भी पढे:-

REET Mains 2023: ‘शिक्षण विधि’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

REET Mains 2023: रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे राजस्थान के भूगोल से जुड़े कुछ इस लेवल के प्रश्न अभी पढ़े!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version