CTET & Teaching

CTET 2023: ‘हिंदी व्याकरण’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट से जाने सीटेट परीक्षा की तैयारी का लेबल!

Published

on

CTET Hindi Grammar Practice Set: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 17 वे संस्करण का आयोजन 20 अगस्त 2023 को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। जिसमें देश के लाखों युवा उम्मीदवार शिक्षक बनने की चाह लिए सम्मिलित होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। जो कि परीक्षा में आपको बेहद काम आने वाले हैं । ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़े ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—Hindi Grammar Practice MCQ For CTET Exam

Q. अष्टाध्यायी शब्द में कौन-सा समास है।

(a) बहुव्रीहि

(b) द्विगु

(c) तत्पुरुष

(d) कर्मधारय

Ans:- (b)

Q. ‘त्रिवेणी’ शब्द में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) बहुव्रीहि

(c) द्विगु 

(d) इन्द्र

Ans:- © 

Q. ‘खग जाने खग की भाषा” लोकोक्ति का

उचित अर्थ, नीचे दिए विकल्पों में से बताइए ।

(a) पक्षियों की तरह बोलना

(b) पक्षियों की भाषा न जानना

(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं।

(d) समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को

सराहते हैं

Ans:- (d)

Q. “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का अर्थ है।

(a) अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना

(b) अपने से बड़ों पर क्रोध करना

(c) कायरतापूर्ण व्यवहार करना

(d) किसी बात पर शर्मिंदा होकर क्रोध करना

Ans:- (a)

Q. ‘होश उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है –

(a). बेहोश हो जाना

(b) होश में आना

(c) घबरा जाना

(d)  समझ आना

Ans:- ©

Q. ‘भारतीय’ शब्द में प्रत्यय है :

(a). य

(b) तीय

(c) इय

(d) ईय

Ans:- (d)

Q. कैशन के अनुसार ……..…व्याकरण करता है कि भाषा अधिगमकर्ता अपने भाषा प्रयोग की शुद्धता का मूल्यांकन कैसे करते हैं।

(a) निवेश परिकल्पना

(b) स्वाभाविक क्रम परिकल्पना

(c). अफेक्टिक फिल्टर परिकल्पना

(d) मॉनीटर परिकल्पना

Ans:- (d)

Q. मानस मंथन गतिविधि ……….सहायता करती है।

(a) रचनात्मक विचारों के सृजन में

(b). मस्तिष्क पर बल देने में

(c). प्रश्न पूछने में

(d) प्रतिपुष्टि प्रदान करने में

Ans:- (a)

Q. उपागम (पद्धतियों) हमें क्या बताती हैं?

(a) क्या पढाएँ

(b) कैसे पढ़ाएँ

(c) किसे पढ़ाएं –

(d). कहाँ पढ़ाएं

Ans:- (a)

Q.गौ: + चरति’ की सन्धि है?

(a) गोस्चरति

(b) गौचरति

(c) गौश्चरति

(d) गौहचरति

Ans:- ©

Q. पयोधि का संधि विच्छेद होगा:

(a) पय: + धि

(b) पय: + दधि

c) पयः + उदधि

(d) पय: + दधी

Ans:- (a)

Read More:-

CTET 2023: परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘NCF 2005 ब्लूम टैक्सनॉमी एवं बंडूरा’ के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न!

CTET SST MCQ: परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह 15 प्रश्न अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version