RRB Group D
RRB Group D GA MCQ Test: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘जनरल अवेयरनेस’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
RRB Group D General Awareness MCQ Test: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा 17 अगस्त 2022 से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगेI यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला हैI यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैंI इसी कड़ी में आज हम जनरल अवेयरनेस पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है I
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जनरल अवेयरनेस के यह प्रश्न—Top 15 General Awareness objective Type Questions For RRB Group D Exam 2022
Q.1- राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था ?/ The rule of nomination of the members of Rajya Sabha by the President was taken from the constitution of which country?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका/United States of America
(b) आयरलैंड/Ireland
(c) दक्षिण अफ्रीका/ South Africa
(d) फ्रांस/France
Ans. b
Q.2- लोक सभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था ?/ How many times the term of Lok Sabha was extended to 6 years?
(a) एक बार/ once
(b) दो बार/ twice
(c) तीन बार/ thrice
(d) कभी भी नहीं/ never
Ans. a
Q.3- कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?
Which article empowers the Parliament to make laws on the subjects of the State List?
(a) 115
(b) 183
(c) 221
(d) 249
Ans. d
Q.4- निम्नलिखित में से लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं ?/ Who among the following is the first woman President of Lok Sabha?
(a) मीरा कुमार/ Meira Kumar
(b) सोनिया गांधी/ Sonia Gandhi
(c) सुषमा स्वराज/ Sushma Swaraj
(d) मार्गरेट अल्वा/ Margaret Alva
Ans. a
Q.5- गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं?/ How many readings of non-money bills are there in each house of the Parliament?
(a) दो/ two
(b) तीन/ three
(c) चार/ four
(d) एक/ one
Ans. b
Q.6- निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता ?/ Which of the following does not come under legislative control over administration?
(a) शून्यकाल/ Zero Hour
(b) स्थगन प्रस्ताव/ Adjournment Motion
(c) बजट सत्र/ Budget Session
(d) किसी विधेयक निरूपण/ Representation of a Bill
Ans. a
Q.7- ऐसे व्यक्ति कौन हैं जो राज्य सभा के सदस्य होते हुए राज्य सभा और लोक सभा दोनों में बोल सकते हैं?/ Who are the persons who, being a member of the Rajya Sabha, can spea in both the Rajya Sabha and the Lok Sabha?
(a) राज्य सभा का उपाध्यक्ष/ Deputy Speaker of Rajya Sabha
(b) राज्य सभा में सदन का नेता/ Leader of the House in Rajya Sabha
(c) राज्य सभा के मनोनीत सदस्य/ Nominated members of Rajya Sabha
(d) वे मंत्री जो राज्य सभा के सदस्य हैं/ Ministers who are members of Rajya Sabha
Ans. d
Q.8- संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन में न्यूनतम कितने सदस्य होने अनिवार्य हैं जिससे सदन की कार्यवाही चलती रहें?/ What is the minimum number of members required to be in either of the two Houses of Parliament so that the proceedings of the House continue?
(a) कुल सदस्यों का पाँचवाँ/ one-fifth of the total members
(b) कुल सदस्यों का छठा भाग/ one-sixth of the total members
(c) कुल सदस्यों का सातवां भाग/ one-seventh of the total members
(d) कुल सदस्यों का दसवां भाग/ one-tenth of the total members
Ans. d
Q.9- संसदीय प्रकार की सरकार में “वह बराबर वालों में पहला होता है”। वह कौन है ?/ In a parliamentary form of government, “he is the first among equals”. Who is he?
(a) राष्ट्रपति/ President
(b) प्रधानमंत्री/ Prime Minister
(c) विपक्ष का नेता/ Leader of the Opposition
(d) निचले सदन का अध्यक्ष/ Speaker of the Lower House
Ans. b
Q10- मंत्रिमंडलीय तानाशाही’ का विचार किसकी देन है ?/ Who gave the idea of ‘Ministerial Dictatorship’?
(a) म्यूर/ Muir
(b) लोवेल/ Lowell
(c) मैरिअट/ Marriott
(d) लॉस्की/ Lasky
Ans. a
Q.11- योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है ?/ Who is the Chairman of Planning Commissi
(a) राष्ट्रपति /President
(b) प्रधानमंत्री/ Finance Minister
(d) उपराष्ट्र/ Prime Me
(c) वित्त मंत्री/ Vice Pre
Ans. b
Q.12- भारत में अवशिष्ट शक्तियां निहित हैं?/ Residuary powers vest in India –
(a) केंद्रीय सरकार में/ Central Government
(b) राज्य सरकार में/ State Government
(c) केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में/ Both Central Government and State Government
(d) स्थानीय शासन में/ Local Government
Ans. a
Q.13- केंद्रीय मंत्रिपरिषद का पद और सदस्यता कौन निर्धारित करता है?/ Who determines the post and membership of the Union Council of Ministers?
(a) गृह मंत्री/ Home Minister
(b) शासक दल के अध्यक्ष/ President of the ruling party
(c) भारत के राष्ट्रपति/ President of India
(d) उपराष्ट्रपति/ Vice President
Ans. c
Q.14- किस संशोधन के आकार को सदन के कुल आकार के 15 प्रतिशत तक सीमित कर दिया ?
The size of which amendment was restricted to 15 percent of the total size of the House?
(a) 74
(b) 91
(c)86
(d) 61
Ans. b
Q.15- राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं ?/ Who is included in the National Development Council?
(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य / All the members of the Union Cabinet
(b) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री/ Chief Ministers of all the states
(c) सभी राज्यों और केंद्र के मंत्रिमंडल सदस्य / Member of the Cabinet of all the States and the Center
(d) संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य/ Member of the Parliamentary Estimates Committee
Ans. b
Read More:-
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.