RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 General Awareness Revision MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘GA’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। बता दें कि एनटीपीसी लेवल 4 और 6 के पदों के लिए CBT-2 परीक्षा का आयोजन 9 एवं 10 मई 2022 को किया जाएगा । यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हमने आपके लिए जनरल अवेयरनेस के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (RRB NTPC CBT 2 General Awareness Revision MCQ) शेयर किए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता अर्जित की जा सके।
General Awareness Revision MCQ For RRB NTPC CBT 2 Exam 2022
1. ROC के तहत टोक्यो ओलंपिक में कौन सा देश प्रतिस्पर्धा कर रहा है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) फिलिस्तीन
(c) म्यांमार
(d) रूस
Ans. d
2. चेरापूंजी में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसने शुरू किया?
(a) अमित शाह
(b) पीएम नरेंद्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) जितेंद्र सिंह
Ans. a
3. भारत अगस्त में किस देश के साथ वोल्गोग्राड में संयुक्त सैन्य अभ्यास के 12वें संस्करण में भाग लेगा?
(a) जापान
(b) US
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस
Ans. d
4. हबल स्पेस टेलीस्कोप ने किस ग्रह के चंद्रमा पर जलवाष्प का पहला प्रमाण खोजा है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) नेपच्यून
(d) यूरेनस
Ans. b
Q. हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा चंद्रमा कौन सा है?
(a) गैनीमेड
(b) यूरोपा
(c) टाइटन
(d) चंद्रमा
Ans. a
6. कौन सा देश उत्पादन के लिए आनुवंशिक रूप से संशोधित ‘गोल्डन राइस’ को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) फिलीपींस
(d) स्वीडन
Ans. c
7. विश्व का सबसे बड़ा तारा नीलम समूह किस देश में पाया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) इंडोनेशिया
(d) मॉरीशस
Ans. a
8. भारत के नवीनतम एयरलाइन स्टार्टअप का नाम क्या है?
(a) Akash
(b) Akaisha
(c) Akasa
(d) Aksa
Ans. c
9. कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया का पहला पुनः प्रोग्राम करने योग्य वाणिज्यिक उपग्रह लॉन्च करने के लिए तैयार है?
(a) CNSA
(b) ISRO
(c) NASA
(d) ESA
Ans. d
10. कुथिरन सुरंग भारत के किस राज्य में आंशिक रूप से खुली है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) असम
(c) गोवा
(d) केरल
Ans. d
11. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए नए डिजिटल भुगतान समाधान का नाम क्या है?
(a) e-RUPI
(b) RPAY
(c) P-Money
(d) PAYM
Ans. a
12. केंद्र ने देश भर में कितने खेलो इंडिया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) 100
(b)500
(c) 800
(d) 1000
Ans. d
13. भारत का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल ऐप किस राज्य के लिए लॉन्च किया गया है?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
Ans. d
14. किस राज्य सरकार ने घर-घर स्वास्थ्य सेवा योजना ‘मक्कलाई थेदी मारुथुवम शुरू की है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
Ans. c
15. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किस भारतीय खेल दिग्गज को सम्मानित किया गया है?
(a) मिल्खा सिंह
(b) ध्यानचंदो
(c) कपिल देव
(d) पीटी उषा
Ans. b
Read More:-
रेलवे NTPC CBT 2 तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-