UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET 2022: ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सामान्य से सवालों का दे सही जवाब और जाने PET परीक्षा की तैयारी का लेबल!

Published

on

UPSSSC PRT General Knowledge Questions: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित कराई जाएगी। इसमें लगभग 37 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपनी पढ़ाई एक बेहतर तैयारी के साथ व्यस्त है, तो  इस आर्टिकल में हमने  टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, इन सवालों के अध्ययन से अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में एक बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। अतः आप इन सवालों को परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व  एक नजर अवश्य पढ़ें। 

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—General Knowledge Important Questions For UPSSSC PET Exam 2022

Q1. मुंशी प्रेमचंद का जन्म कहां हुआ था?

(a) कानपुर

(b) आरामपुर

(c) गाजियाबाद 

(d) वाराणसी

Ans- d 

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?

(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

(b) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

(c) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

(d) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय

Ans- d 

Q3. उत्तर प्रदेश के किस शहर को पूर्व का प्रासे के नाम से जाना जाता है?

(a) गोरखपुर 

(b) मुरादाबाद

(c) बनारस

(d) कन्नौज

Ans- d 

Q4. किस पड़ोसी देश को ‘लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन’ कहा जाता है?

(a) वर्मा

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) भूटान

Ans- d 

Q5. पाकिस्तानी सीनेट में विपक्ष की पहली महिला नेत्री कौन थीं?

(a) बिलावल भुट्टो जरदारी 

(b) बेनजीर भुट्टो

(c) शेरी रहमान

(d) मुमताज महल

Ans- c

Q6. सीकर तकनीक के साथ भारत की क्रूज मिसाइल कौन-सी है?

(a) पृथ्वी

(b) गरुड़ 

(c) ब्रह्मेस

(d) नारायण

Ans- c

Q7. भारत में ब्रिटिश शासन का बड़े पैमाने पर विस्तार सहायक संधियों के माध्यम से हुआ, जो गवर्नर जनरल………के शासनकाल में शुरू की गई थी।

(a) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स 

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस 

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) लॉर्ड क्लाइव

Ans- c 

Q8. गुरु गोविंद सिंह की मृत्यु के बाद, गुरु की संस्था समाप्त हो गई और सिक्खों का नेतृत्व उनके विश्वसनीय शिष्य …………….. को सौंप दिया गया।

(a) रणजीत सिंह

(b) बंदा बहादुर 

(c) अजीत सिंह

(d) जुझार सिंह

Ans- b

Q9. पाकिस्तान नाम सबसे पहले ……….. द्वारा गढ़ा गया था।

(a) मोहम्मद इकबाल 

(b) मोहम्मद अली जिना

(c) चौधरी रहमत अली

(d) मौलाना आजाद

Ans- c

Q10. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड की उपाधि को ………..के विरोध में छोड़ दिया।

(a) कैबिनेट मिशन

(b) जलियांवाला बाग नरसंहार 

(c) रौलेट एक्ट 

(d) साइमन कमीशन

Ans- b

Q11. गोदावरी नदी का उद्भव स्थल …………… राज्य में है।

(a) मध्य प्रदेश 

(b) छत्तीसगढ़

(c) महाराष्ट्र 

(d) ओडिशा

Ans- c

Q12. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?

(a) डल झील 

(b) लोकटक

(c) चिल्का 

(d) वूलर

Ans- d

Q13. भारतीय संविधान में कानून बनाने की निर्धारित प्रक्रिया काफी हद तक …………….. के संविधान द्वारा प्रभावित है।

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) जर्मनी 

(c) जापान

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans- c

Q14. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम वर्ष……में भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था।

(a) 2006 

(b) 2007

(c) 2008

(d) 2009

Ans- d

Q15. यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ……………. के विरुद्ध दोहरे संरक्षण के लिए एकल टीके का शुभारंभ किया।

(a) खसरा और रूबेला

(b) खसरा और गलसुआ 

(c) रूबेला और तपेदिक 

(d) इन्फ्लूएंजा और गलसुआ

Ans- a

Read More:-

UPSSSC PET EXAM: सामान्य जागरूकता के ऐसे ही सवाल दिलाएंगे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता, अभी पढ़े

UPSSSC PET Exam: ‘भारतीय राजव्यवस्था’ से जुड़े इन सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PRT General Knowledge Questions) ”सामान्य ज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version