UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए Science के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!
Science MCQ For UPSSSC PET Exam 2022: प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कराई जाएगी जिसके अंतर्गत परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के चुनिंदा सरकारी बिभागों मे नोकरी के लिए अवसर मिलता है। बता दें कि इस वर्ष आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या 37 लाख से भी अधिक है।
परीक्षा शुरू होने मे अभी 1 महीने से अधिक का समय शेष है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अच्छी रणनीति के साथ करना चाहिए। इसी को ध्यान मे रखते हुए हमने इस आर्टिकल मे परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान से संबंधित सवाल दिए है। जिनकी मदद से अभ्यर्थियों परीक्षा के लिए अपनी बेहतर तैयारी कर सकेंगे , अगर आपने भी इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो लेख मे दिए सवालों को एक नजर अवश्य पढ़े।
परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम के लिए अवश्य पढ़े विज्ञान ये सवाल- Science Related MCQ For UPSSSC PET Exam 2022
1. पानी का शुद्धतम रूप क्या है –
(a) नल का पानी
(b) समुद्री जल
(c) वर्षा का पानी
(d) आसवित जल
Ans- d
2. जंग लगने पर लोहे का भार –
(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) वही रहता है।
(d) अनिश्चित
Ans- a
3. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –
(a) लोहा, क्रोमियम, यशद एवं कार्बन
(b) लोहा, टिन, मैंगनीज एवं यशद
(c) लोहा, क्रोमियम, मैंगनीज एवं कार्बन
(d) लोहा, निकेल, यशद एवं टिन
Ans- c
4. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि उनके निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है –
(a) सीसा
(b) क्रोमियम
(c) यशद
(d) बंग
Ans- c
5. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है –
(a) कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
(b) कैल्शियम का बाइकार्बोनेट
(c) मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट
(d) सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स
Ans- a
6. निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) तांबा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans- c
7. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है ?
(a) मिट्टी का तेल
(b) हाइड्रोजन
(c) कोयला
(d) डीजल
Ans- b
8. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है।
(a) मैग्नीशियम की
(b) कैल्शियम की
(c) नाइट्रोजन की
(d) जल की
Ans- c
9. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?
(a) H₂CO3
(b) HNO3
(c) H₂SO4
(d) HLI
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती ?
(a) हीलियम
(b) क्लोरीन
(c) फ्लुओरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- b
11. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है –
(a) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d) द्रव हाइड्रोजन
Ans- b
12. भारी पानी का अणुभार होता है –
(a) 18
(b) 20
(c) 36
(d) 54
Ans- b
13. कौन-सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- c
14. गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं।
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(c) ऑक्सीजन तथा आर्गन
(d) ऑक्सीजन तथा निऑन
Ans- b
15. स्टील में कितना कार्बन होता है –
(a) 0.1-2%
(b) 7-10%
(c) 10-15%
(d) 0
Ans- a
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Science MCQ For UPSSSC PET Exam 2022) ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें