RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!

Published

on

RRB Group D General Science MCQ Test 1: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 17 अगस्त 2022 से परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए देश भर से अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद परीक्षा आयोजित की जा रही है । यदि रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो यहां पर हम आपके लिए जनरल साइंस पर आधारित MCQ टेस्ट (RRB Group D General Science MCQ Test 1) आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को चेक कर सकेंगे।

ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न— Important General Science Questions For RRB Group D Exam 2022

1. Density of water on heating from 0°c to 10°c : / 0°c से 10°c तक गर्म करने पर जल का घनत्व:

a. 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता है और फिर घटता है

b. 4 डिग्री सेल्सियस तक घट जाती है और फिर बढ़ जाती है

c. तापमान में वृद्धि के साथ बढ़ता है 

d. तापमान में वृद्धि के साथ घटता है

Ans- a

2. A and B are two resistance laterals. Equivalent Resistance/ A और B दो प्रतिरोध पाश्वर्वद्ध हैं। समतुल्य प्रतिरोध

a. will be greater than A / A से अधिक होगा

b. will be greater than B / B से अधिक होगा 

c. the sum of both will be equal to / दोनों के योग के बरावर होगा

d. each will be less than / प्रत्येक से कम होगा

Ans- d

3. If the distance between two charge is halved and one charge is doubled, then the force between them/ यदि दो आवेश के बीच की दूरी आधी कर दी जाए और एक आवेश को दूना कर दिया जाए तो उनके बीच का बल

a. will remain unchanged/अपरिवर्तित रहेगा

b. will double / दूना हो जाएगा

c. will be four times/चार गुना हो जाएगा हो 

d. will be eight times / आठ गुना हो जाएगा

Ans- d

4.What is the effect of increasing the height? / ऊंचाई बढ़ाने से क्या प्रभाव सही है।

1. The boiling point of water will be lower than 100°C / पानी का क्वथनांक 100°C से कम हो जायेगा

2. The freezing point of water will drop below ०°C / पानी का हिमांक ०°C से कम हो जायेगा

3. The air temperature will drop. / हवा का तापमान घाट जायेगा

a. only 2 and 3

b. Only 2

c। only 1 and 3

d. only 3

Ans- c

5. A 100 watt bulb burns for 10 hours a day. The value of electrical energy spent in a month of 30 days will be –

100 वाट का एक वल्व 10 घंटे प्रतिदिन जलता है। 30 दिन के महीने में खर्च हुई विद्युत ऊर्जा का मान होगा

a. 30kwh

b. 300kwh

c. 3000kwh

d. 30,000kwh

Ans- a

6. Which of the following is known as the energy currency of the cell?

निम्नलिखित में से किसे कोशिका की उर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है?

a. Adenosine diphosphate एडेनोसीइन डाइफॉस्फेट 

b. Adenosine triphosphate एडेनोसीइन ट्रायफोसफेट

c. Glycine triphosphate ग्लाइसीन ट्राइफॉस्फेट 

d. Adenosine phosphate

Ans- b

7. When light travels from one medium to another total internal reflection does not occur in which of the following cases:

जब प्रकाश एक माध्यम से दुसरे माध्यम में जाता हैं तब निम्न में से किस अवस्था में पूर्ण आन्तरिक परिवर्तन नहीं होगा?

(a) when light passes from glass to water / जव प्रकाश कांच से पानी में जाता है

(b) when light travels from glass to air / जय प्रकाश कांच से वायु में जाता

(c) when light travels from water to air / जव प्रकाश पानी से वायु में जाता है। 

(d) when light passes from water to glass/जव प्रकाश पानी से कांच में जाता है, 

Ans- d

8. Carbon monoxide occurs is naturein

कार्बन मोनोऑक्साइड प्रकृति में होती है।

(a) Acidic अमुलीय

(b) Basic क्षारीय

(c) Neutral उदासीन

(d) Plasma प्लाज्मा 

Ans- c

9. The boiling point of sea water is pure water.

समुद्र के पानी का क्रथनांक शुद्ध पानी से होता है।

a. More than अधिक 

b. Less than कम 

c. Equal to के बराबर

d. None of these इनमे से कोई नही

Ans- a

10. Sort out micronutrient elements

सूक्ष्म पोषक तत्व को छांटिए –

1. C

2. H

3. Zn

4. Fe

a. only 2 and 3

b. Only 2 and 4

c. only 1 and 4

d. only 3 and 4

Ans- d

11. The number of electrons that can be accommodated in the M surface is:

M सतह (shell) में समायोजित किए जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या है:

a. 18

b. 8

c. 2

d. 32

Ans- a

12. Fish moving under water is visible at a depth of 2 meters. If the refractive index of water is पानी के अंदर चलती मछली 2 मीटर की गहराई में दिखाई देती है। यदि पानी का अपवर्तनांक 4/3 है तो मछली की वास्तविक स्थिति है

a. 3/8 मीटर 

b. 8/3 मीटर

c. 2 / 3 मीटर

d. 3/2 मीटर

Ans- b

13. The velocity of light in vacuum is c’, then the velocity of light in glass

निर्वात में प्रकाश का वेग ‘c’ है तो काँच (u = 1.5 ) मेंप्रकाश का वेग है.

a. 3/2 c

b. 2/3 c 

c. 1/2 c

d. 2c

Ans- b

14. Which statement is faulse about Porifera Federation?

पोरिफेरा संघ के बारे में कौन सा कथन असत्य है।

1. It is commonly called sponge./इसे सामान्यतः स्पंज कहते है |

2. Their body is cylindrical. / इनका शरीर बेलनाकार होता है ।

3. These are found in the land / ये थत में पाए जाते है।

a. only 1 and 2

b. only 2

c. only 1 and 3

d. only 3

Ans- d

15. The focal length of a concave mirror depends upon:

अवतल दर्पण की फोकस दुरी निर्भर करती है?

a. distance of object from mirror / दर्पण से वस्तु की दुरी 

b. distance of the image from the mirror / दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी 

c. position of object and reflection / वस्तु और प्रतिबिंब की स्थिति 

d. radius of curvature of the mirror/ दर्पण की वक्रता त्रिज्या

Ans- d

Read More:-

RRB Group D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘न्यूटन की गति’ के नियम से संबंधित कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़े!

RRB Group D Exam 2022: ‘अणु एवं परमाणु’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं ग्रुप डी परीक्षा में जरूर पढ़ें!

जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version