RRB Group D

RRB Group D Science MCQ Test 38: ग्रुप डी परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए विज्ञान के इस सेट को हल करें और जाने अपनी तैयारी का लेबल

Published

on

Science MCQ Test For RRB Group D: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अब नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें, ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके । हमारे द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं करंट अफेयर्स शेयर किए जा रहे हैं । इसी संदर्भ में आज हम सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट (Science MCQ Test For RRB Group D) शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी के लेवल को जांच पाएंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस सेट को एक बार अवश्य हल करें और जाने अपनी तैयारी का स्तर ।

रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न-Science Practice Set For RRB Group D Exam 2022

Q1. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इन्द्रधनुष दिखाई देता है? /In which direction is the rainbow visible at 12 noon?

(A) पश्चिम में/ in the west

(B) दक्षिण में/ in the south

(C) पूर्व में/in the east

(D) यह नहीं दिखाई पड़ेगा/it will not be visible

Ans. D

Q2. दूरदृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं? /Use to prevent farsightedness

(A) अवतल लेन्स /Concave lens

(B) उत्तल दर्पण/ Convex mirror

(C) उतल लेन्स/convex lens

(D) अवतल दर्पण/concave mirror

Ans. C

Q3. फ्यूज का सिद्धांत है?/The principle of fuse is –

(A) विद्युत का रासायनिक प्रभाव /chemical effect of electricity

(B) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव/mechanical effect of electricity

(C) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव/ thermal effect of electricity

(D) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव/magnetic effect of electricity

Ans. C

Q4. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः/ The velocity of light in the void space is approximate

(A)3x1010m/s

(B) 3×108 m/s

(c) 3×108 km/s

(D) 3×108 प्रकाश वर्ष

Ans. B

5. धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र है?/ The chemical formula of washing soda is –

(A) NaOH

(B) Na₂CO3

(C) NaHCO,

(D) Ca (OH)₂

Ans. B

Q6. शुष्क बर्फ है?/Dry ice is –

(A) ठोस पानी /solid water

(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड /solid carbon dioxide

(C) निर्जल बर्फ /Anhydrous ice

(D) ठोस हाइड्रोजन परॉक्साइड/Solid hydrogen peroxide

Ans. B

Q 7. रासायनिक उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?/ Which acid is the basic chemical in the chemical industry?

(A) H.CO, 

(B) HNO3

(C) H2SO

(D) HCL

Ans. C

Q 8. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं ?/The nucleus of an atom consists of the following particles –

(A) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन  /Protons and Neutrons

(B) इलेक्ट्रॉन एवं कण/Electrons and Particles 

(C) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन /proton and electron

(D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन/ electron and neutron

Ans. A

Q 9. निम्न गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं?/ The following gas is used as tear gas –

(A) H2 

(B) So2

(C) N2 

(D) Cl2

Ans. D

Q 10. किस धातु से बनाया हवाई जहाज तथा रेल डिब्बे में पुर्जे के काम में लिया जाता है?/Which metal is used for making parts in airplanes and railway coaches?

(A) ताँबा /Copper

(B) लोहा/Iron

(C) एल्युमीनियम/ aluminum

(D) इनमें से कोई नहीं /none of these

Ans. C

Q 11. आँतों में रोग के निदान में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है?/Which of the following rays are used in the diagnosis of diseases of the intestines?

(A) x-किरणों का/x-rays

(B) a किरणों का/a rays

(C) B- किरणों का /B-rays

(D) Y- किरणों का /Y-rays

Ans. A

Q 12. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था? /DNA was first synthesized in the laboratory by (A) मिलर ने/Miller

(B) खुराना ने/ Khurana

(C) डी. वीज ने/D. Weiss

(D) कैल्विन ने/Calvin

Ans. B

Q 13. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया?/Who first explained organic evolution?

(A) न्यूटन ने/Newton

(B) आइन्सटीन ने/Einstein

(C) चार्ल्स डार्विन ने/ Charles Darwin

(D) लैमार्क ने/Lamarck

Ans. D

Q 14. प्रकाश-संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है?/ Which gas is necessary for photosynthesis?

(A) 0₂

(B) CO

(C) N₂

(D) Co₂

Ans. D

Q 15. निम्न रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता होता है?/ Low blood group is universal donor –

(A) B

(B) O

(C) A

(D) AB

Ans. B

Read More:-

RRB Group D Static GK Practice Test 33: रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘सामान्य ज्ञान’ के यह सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब

RRB Group D Exam 2022: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होगी ग्रुप डी की परीक्षा पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान के’ ऐसे प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version