RRB Group D
Railway Exams 2022: रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे गए हैं ‘Science’ के यह सवाल अभी पढ़ें!
Railway Exams 2022: रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिसमें देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि बात की जाए रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तो इसके लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। साथ ही रेलवे NTPC (non technical popular category) के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा यानी सीबीटी 2 का आयोजन 12 जून से प्रारंभ हो जाएगा. इन दो बड़ी परीक्षाओं में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना अभ्यर्थियों के लिए बेहद आवश्यक हो जाता है यहां पर हम रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए सभी विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी के स्तर चेक कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम रेलवे परीक्षा के लिए विज्ञान के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो कि परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं अभ्यर्थी इन प्रश्नों (Science Most Repeated Questions For Railway Exams) के माध्यम से यह जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के सवाल पूछे जाते हैं परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।
विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं—Science Most Repeated Questions For Railway Exams
1. Which of the following is not an inert gas? इनमे से कौन सी एक निष्क्रिय गैस नहीं है?
A. Xenon / जिनोन
B. Florin / फ़्लोरिन
C. argon / ऑर्गन
D. Helium / हीलियम
Ans- B
2. How many atoms in a molecule of oxygen? ऑक्सीजन के एक अणु में कितनी परमाणु होता है?
A. 3
B. 4
C. 2
D. 5
Ans- C
3. Which of the following gases is not greenhouse gas? /निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
A. Carbon Monoxide (CO) / कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
B. Ozone (03) / ओजोन (03)
C. Methane (CH.) / मीथेन (CH.)
D. Steam / भाप
Ans- A
4. Examples of “cellulose, starch”, a useful element in our daily lives.
“सेलूलोज़, स्टार्च”, हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी तत्व, का उदाहरण हैं।
A. Natural Polymer / प्राकृतिक बहुलक
B. Synthesized Polymers / संश्लेषित बहुलक
C. Semi-synthesized polymer / अर्ध-संश्लेषित बहुलक
D. Linear Polymer / रैखिक बहुलक
Ans- A
5. Vinegar is an example of which types of solutions?
सिरका किस प्रकार के विलयनों का एक उदाहरण है?
A. Solution of solid in a solid / एक ठोस में ठोस का विलयन
B. Solution of a solid in a liquid / एक द्रव में ठोस का विलयन
C. liquid Solution in liquid / द्रव में द्रव का विलयन
D. Gas solution in a liquid / एक द्रव में गैस का विलयन
Ans- C
6. Which of the following is the chemical name of heavy water?
निम्नलिखित में से कौन सा भारी पानी का रासायनिक नाम है?
A. Hydrogen Oxide / हाइड्रोजन ऑक्साइड
B. deuterium sulphide / ड्यूटेरियम सल्फाइड
C. Deuterium Oxide / ड्यूटेरियम ऑक्साइड
D. Heavy Hydrogen Oxide / भारी हाइड्रोजन ऑक्साइड
Ans- C
7. What is the formula for baking soda?/ खाने के सोडा का सूत्र क्या है?
A. NaHCO2
B. Na2CO4
C. Na2CO3
D. NaHCO3
Ans- D
8. The “atomic theory” was invented by……….and he was from………..
“परमाणु सिद्धांत” का आविष्कार………के द्वारा किया गया था, और वह………. से थे.
A. Democritus, Greece/ डेमोक्रिट्स, ग्रीस
B. Democritus, France/ डेमोक्रिट्स, फ्रांस
C. John Dalton, UK /जॉन डाल्टन, यूके
D. John Dalton, USA / जॉन डाल्टन, यूएसए
Ans- C
9. “Eno, Gelusil, Diagene”, etc. are types. / “इनो, गेलुसिल, डायजीन”, आदि प्रकार हैं।
A. contraceptive medicine / गर्भनिरोधी दवा
B. Tranquilizer / ट्रैक्विलाइज़र
C. Antacid / एंटासिड
D. Antihistamines/ एंटिहिस्टामाइन्स
Ans- C
10. Which one of the following is a cation? निम्नलिखित में से कौन एक धनायन है?
A. Carbonate / कार्बोनेट
B. Nitrate / नाइट्रेट
C. Ammonium / अमोनियम
D. Hydroxide / हाइड्रोऑक्साइड
Ans– C
11. The commercial unit of electric energy is……….
विद्युत ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई………..है
A. kilowatt-hour/ किलोवाट-घंटा
B. kW / किलोवाट
C. Watt/ वाट
D. Joule/ जूल
Ans- A
12. The mass density or density of a substance is defined as its……….
किसी पदार्थ का द्रव्यमान घनत्व या घनत्व उसके…………. के रूप में परिभाषित किया गया है।
A. mass per unit volume / द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन
B. mass per unit area / द्रव्यमान प्रति इकाई क्षेत्रफल
C. Mass per ampere / द्रव्यमान प्रति एम्पीयर
D. mass per unit length / द्रव्यमान प्रति इकाई लंबाई
Ans- A
13. Which of the following is an example of linear motion?
निम्र में से कौन-सा रैखिक गति का एक उदाहरण है?
A. A ball is thrown vertically up and then come down vertically / एक गेंद लंबवत ऊपर फेंकी गई और लंबवत नीचे गिर रही है
B. a peak / एक चोटी
C. A rotating wheel / घूर्णन करता एक पहिया
D. A rotating skater / घूर्णन करता एक स्केटर
Ans- A
14. A rocket propulsion system is a work example of………..
एक राकेट प्रपोदन प्रणाली……….. का कार्य उदहारण है
A. Newton’s first law of motion / न्यूटन के गति का प्रथम नियम
B. Newton’s second law of motion / न्यूटन के गति का दूसरा नियम
C. Newton’s third law of motion / न्यूटन के गति का तीसरा नियम
D. Newton’s fourth law of motion / न्यूटन के गति का चौथा नियम
Ans- C
15. The lens is used by individuals suffering from myopia.
किस लेंस का उपयोग निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किया जाता है।
A. Cylindrical/ बेलनाकार
B. Concave/ अवतल
C. Convex/ उत्तल
D. Convex-concave/ उत्तलोवतल
Ans- B
Read More:-
RRB Group D Science MCQ: ‘विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का स्तर
NTPC CBT-2 GA MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में जरूर पढ़ें ‘जनरल अवेयरनेस’ के यह संभावित प्रश्न
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.