RRB Group D

RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 13: शर्करा के किस वर्ग को अशर्करा माना जाता है?

Published

on

RRB Group D Exam 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी करना हर किसी का सपना होता है, चाहे वह ग्रुप डी की ही क्यों ना हो। भारतीय रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। जिसके लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह माना जा रहा है, कि अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए I ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न का अध्ययन करेंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।

रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं विज्ञान के ऐसे प्रश्न Science Important Questions For Railway Group D Exam

Q1. गाजर में कौन-सा विटामिन सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?

(a) Vitamin-A

(b) Vitamin-C

(c) Vitamin-D

(d) Vitamin-E

Ans:- (a)

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु दही के निर्माण के

लिए उत्तरदायी है।

(a) लाइकोपोडियम

(b) खमीर

© लेक्टोबैसिलस

(d) फफूद

Ans:- (c)

Q3. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास होती है?

(a) माइक्रोज

(b) लैक्टोज

(c) सुक्रोज

(d) कैरोटिन

Ans:- (b)

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग कार्बोहाइड्रेट, वसा, और अमीनो अम्ल के ऑक्सीकरण के लिए सामान्य है?

(a) केल्विन चक्र

(b) इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला

(c) TCA चक्र

(d) पेंटोज फॉस्फेट मार्ग

Ans:- (c)

Q5. शर्करा के किस वर्ग को अशर्करा माना जाता है?

(a) मोनोसैकैराइड्स

(b) डाइसैकराइड्स

(c) पालीसैकराइड्स

(d) ओल्गीसैकराइड्स

Ans:- (c)

Q6. वसा के निम्न रूप में से कौन सा रूप उदासीन वसा के रूप में जाना जाता है?

(a) ट्रायग्लिसरॉल

(b) स्टेरॉयड

(c) फॉस्फोलिपिड्स

(d) वैक्स

Ans:- (a)

Q7. LDL क्या है?

(a) शर्करा

(b) प्रोटीन

(c) कोलेस्ट्रोल

(d) विटामिन

Ans:- (c)

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक एक विटामिन नही है?

(a) नियासिन

(b) थाइरॉक्सिन

© राइबोफ्लेविन

(d) पाइरीडॉक्सिन

Ans:- (b)

Q9.गोल्डन चावल में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?

(a) विटामिन- A

(b) विटामिन-C

(c) ओमेगा-3

(d) विटामिन – B

Ans:- (a)

Q10.भैंस के दूध में औसत वसा की मात्रा कितनी होती

(a) 7.2%

(b) 4.5%

(c) 9.0%

(d) 10.0%

Ans:- (a)

Read More:-

RRB Group D Biology Practice Set 14: ‘मिरमेकोलोजी’ किसके अध्ययन से संबंधित है?

RRB Group D Static GK: ‘स्टैटिक जीके’ के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान (Science For RRB Group D) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version