SSC Exam
SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!
GK GS MCQ For SSC GD: एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिए भर्ती परीक्षा जनवरी माह मे आयोजित होने वाला है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रांरम्भ हो चुकी है जो कि 30 नंवबर तक जारी रहेगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस पोस्ट में हम जीके व जीएस से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे है । जो कि इस प्रकार है।
SSC GD Exam GK GS Important Questions
1. मंगल पांडेय की घटना हुई थी?/ The incident of Mangal Pandey took place
(a) मेरठ में/Meerut
(b) बैरकपुर में/Barrackpore
(c) अम्बाला में/ Ambala
(d) लखनऊ में/ Lucknow
Ans- b
2. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा -/Rani Laxmibai had to face in the final battle
(a) हयूरोज/Hurose
(b) गफ/Gough
(c) नील/indigo
(d) हैवलॉक/Havelock
Ans- a
3. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?/ Under whose leadership did the revolt of 1857 proceed in Lucknow?
(a) वेगम ऑफ अवध/ Begum of Awadh
(b) तात्या टोपे /Tatya Tope
(c) रानी लक्ष्मीबाई/ Rani Laxmibai
(d) नाना साहब/ Nana Sahib
Ans- a
4. राजा राममोहन राय ने निम्न में किसका विरोध नहीं किया था।/ Which of the following was not opposed by Raja Rammohun Roy?
(a) बाल विवाह /Child marriage
(b) सती प्रथा/Sati system
(c) पाश्चात्य शिक्षा/Western education
(d) मूर्ति पजामा/ Murti Pajamas
Ans- c
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?
How many delegates attended the first session of the Indian National Congress?
(a) 52
(b) 62
(c) 72
(d) 82
Ans- c
6. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? /Who was the President of the Indian National Congress session at Gaya in 1922?
(a) चितरंजन दास/ Chittaranjan Das
(b) एस.एन. बनर्जी/SN Banerjee
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद /Dr. Rajendra Prasad
(d) हकीम अजमल खान/Hakim Ajmal Khan
Ans- a
7. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?/Who was elected the President of the All India Khilafat Conference in the year 1919?
(a) महात्मा गांधी /Mahatma Gandhi
(b) मुहम्मद अली जिना/Muhammad Ali Jinnah
(c) मौलाना शौकत अली/Maulana Shaukat Ali
(d) मोतीलाल नेहरू/Motilal Nehru
Ans- a
8. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?/Who among the following participated in all the three Round Table Conferences?
(a) वल्लभभाई पटेल/ Vallabhbhai Patel
(b) मदन मोहन मालवीय/Madan Mohan Malviya
(c) बी.आर. अम्बेडकर/B. R. ambedkar
(d) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं/none of the above
Ans- c
9. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया /Dr. Rajendra Prasad was arrested on August 9, 1942 and sent
(a) कैम्प जेल/ Camp Jail
(b) हजारीबाग जेल/ Hazaribagh Jail
(c) भागलपुर जेल/ Bhagalpur Jail
(d) बांकीपुर जेल/ Bankipur Jail
Ans- d
10. भारतीय संवधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
Which Article of the Indian Constitution protects the right of minorities to establish and operate educational institutions of their choice?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 29
(d) अनुच्छेद 30
Ans- d
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?/ Which one of the following is not a fundamental right?
(a) समानता का अधिकार/ Right to Equality
(b) स्वतंत्रता का अधिकार/ Right to Freedom
(c) सम्पति का अधिकार /Right to Property
(d) धर्म का अधिकार/ Right to Religion
Ans- c
12. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?/ Who appoints the Chief Justice of the High Court?
1. राष्ट्रपति/President
2. राज्यपाल/Governor
3. प्रधानमंत्री /Prime Minister
4. मुख्यमंत्री/Chief Minister
Ans- 1
13. 15 मई 2022 से भारत के चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?/ Who has been appointed as the Chief Election Commissioner of the Election Commission of India (ECI) with effect from 15 May 2022?
1. राजीव कुमार/Rajeev Kumar
2. अलकेश कुमार शर्मा /Alkesh Kumar Sharma
3. वेंकटरमणी सुमंत्रण/Venkataramani Sumantran
4. नरेश कुमार/Naresh Kumar
Ans- 1
14. सरहुल उत्सव किस राज्य से संबंधित है?/ Sarhul festival is related to which state?
1. त्रिपुरा/Tripura
2. झारखंड /Jharkhand
3. हिमाचल प्रदेश/Himachal Pradesh
4. गुजरात/ Gujarat
Ans- 2
15. भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से इतना आगे है
Indian Standard Time is so far ahead of Greenwich Mean Time:
1. 5 ½ घंटे
2. 2 ½ घंटे
3. 10 ½ घंटे
4. 1 घंटा
Ans- 1
ये भी पढे:-
SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!
SSC GD 2022: GK/GS पर आधारित इन आसान से सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेवल!