Uncategorized
RRB NTPC CBT 2 GK Practice Set: रेलवे परीक्षा के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ के इन सवालों को हल करके जाने अपनी तैयारी का स्तर
GK Practice Set For RRB NTPC CBT 2: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 (RRB NTPC CBT 2) परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थी अब परीक्षा की तैयारी में व्यस्त होंगे। बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल 4और 6 की परीक्षाएं 9 एवं 10 मई 2022 को आयोजित की जाएंगी l जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है।
यहां पर हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर (GK Practice Set For RRB NTPC CBT 2) कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।
एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के ये प्रश्न- RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 GK Practice Set
Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में इनमें से किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है?
(a) तृतीयक क्षेत्र
(b) द्वितीयक क्षेत्र
(c) असंगठित क्षेत्र
(d) प्राथमिक क्षेत्र
Ans:- (a)
Q. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) का निगमन किस वर्ष हुआ था?
(a)1948
(b) 1915
(c) 1906
(d) 1907
Ans:- (d)
Q. बाघ संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए, वैश्विक बाघ दिवस (Global tiger day) कब मनाया जाता है?
(a) 20 जुलाई
(b) 26 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 29 जुलाई
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौन एक भूमि आधारित बैलिस्टिक मिसाइल नहीं है?
(a) धनुष
(b) पृथ्वी
(c) सूर्य
(d) अग्रि
Ans:- (a)
Q.भारत सरकार द्वारा किस ग्रामीण आवास योजना को पुनर्संरचित करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सृजन किया गया है?
(a) राजीव आवास योजना
(b)जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(c) इंदिरा आवास योजना
(d) दीनदयाल अन्त्योदय
Ans:- (c)
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक विष्णु शर्मा द्वारा लिखित है?
(a) राजतरंगिणी
(b) पंचतंत्र
(c) इंडिका
(d)अर्थशास्त्र
Ans:- (b)
Q. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2020 तक, भारत में मतदान करने हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
(a) 21 वर्ष
(b)16 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Ans:- (d)
Q. प्लासी के युद्ध का समय बंगाल का नवाब कौन था?
(a) मीर कासिम
(b) अमीचंद राजबंसी
(c) सिराज उद-दौला
(d) मीर जाफर
Ans:- (c)
Q. एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?
(a) 1734
(b) 1884
(c) 1784
(d) 1764
Ans:- (c)
Q. निम्नलिखित में से किसे 24 दिसम्बर 2014 को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया?
(a) मुरली मनोहर जोशी
(b) एलके आडवाणी
(c)दीनदयाल उपाध्याय
(d) मदन मोहन मालवीय
Ans:- (d)
इस आर्टिकल में हमने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 (GK Practice Set For RRB NTPC CBT 2) परीक्षा के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है रेलवे NTPC तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-
Read More:-