Haryana current affairs

Haryana Current Affairs March 2021 pdf

Published

on

Important Questions for Haryana Current Affairs March 2021

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2021 से (Haryana Current Affairs March 2021 pdf) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जोकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस, हरियाणा ग्राम सचिव आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है

Haryana Current Affairs 2021 Questions

Q.1 हरियाणा के किस जिले में बॉक्सर बिंका ने एड्रियाटिक यूथ टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है?

Ans- पानीपत

मोंटेनीग्रो देश में चल रहे एशियाई टिक पर यूथ टूर्नामेंट के फाइनल में फिनलैंड की खिलाड़ी को हराकर पानीपत की बॉक्सर बिंका ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा

Q.2 हरियाणा के किस भारतीय पहलवान ने हाल ही में यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है?

Ans- विनेश फोगाट

देश की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार वापसी करते हुए यूक्रेनियन रेसलर एंड कोचस मेमोरियल का फाइनल अपने नाम किया

भारत की इस बेटी ने खिताबी मुकाबले में बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व चैंपियन वनेसा क्लाजिस्काया किया को 10 8 से पटका

Q.3 हरियाणा के किस जिले में भारत पहली बार बैडमिंटन में ओलंपिक क्वालीफाई की मेजबानी करेगा?

Ans-सोनीपत

इस साल यह पहला मौका होगा जब भारत ओलंपिक क्वालीफाई बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा या आयोजन 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा इससे पहले यह भारत में इंडिया ओपन होता रहा है लेकिन तब यह सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी इस बार इसे ओलंपिक क्वालीफाइंग का दर्जा भी दिया गया है

Q.4 हरियाणा के किस जिले में के पहलवान संग्राम सिंह ने नेशनल मंडेला ग्लोबल पीस अवॉर्ड से नवाजा गया है?

Ans-रोहतक

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस फेम पहलवान फिटनेस गुरु एवं मोटिवेशन स्पीकर संग्राम सिंह को गोवा में द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है

Q.5 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसे अनुसूचित जाति वाचन पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया है?

Ans-मनदीप कौर

हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी मनदीप कौर को अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास विभाग की निदेशक नियुक्त किया है अभी तक गीता भारती के पास यह जिम्मा था

Q.6 दिल्ली से हरियाणा के किस जिले तक रैपिड मेट्रो ट्रेन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है?

Ans-हिसार

अब दिल्ली दूर नहीं है और हिसार से दिल्ली में डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा हिसार से दिल्ली की दूरी 170 किलोमीटर है और अभी ट्रेन से दिल्ली जाने में करीब 4 घंटे का समय लगता है अब यह सफर 4 घंटे की वजह जल्दी डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा

Q.7 हरियाणा के किस कॉलेज में एशिया का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनाया?

Ans-महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में करीब 50 एकड़ में कैंसर के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जो कि देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनेगा

Q.8 पंचकूला में हुई तीसरी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के किस जिले की होरी लाल ने स्वर्ण पदक जीता?

Ans-हिसार

मिल गेट स्थित विनोद नगर वासी 90 साल की होरी लाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक जीते हैं

Q.9 हरियाणा के किस यूनिवर्सिटी की सारिका विसला ने लखनऊ में आयोजित इंडियन सुपर मॉडल 2021 में मिस हरियाणा का खिताब जीता?

Ans-बीएमयू

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका विश लाने ग्रीन हाउस प्रोडक्शन के तहत लखनऊ में आयोजित किए गए इंडियन सुपर मॉडल 2021 में मिस हरियाणा का खिताब जीता

Q.10 हरियाणा के कितने जिलों में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा?

Ans-चार

इस बार पंचकूला अंबाला करनाल और कुरुक्षेत्र में खेलो इंडिया गेट की प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा

Q.11 हरियाणा में कब अपराजिता 2021 नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया?

Ans-8 मार्च

हरियाणा में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में अपराजिता 2021 नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

Q.12 हाल ही में किसी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है?

Ans-डॉ सुमिता मिश्रा

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आईएएस अधिकारी डॉ सुनीता मिश्रा को कृषि एवं किसान कल्याण में ओएसडी नियुक्त किया है

Q.13 एज ऑफ लिविंग में हरियाणा के किस जिले में टॉप 10 शहरों में अपनी जगह बनाई?

Ans-गुरुग्राम

Q.13 हरियाणा का कौनसा जिला सिंगापुर की तरह विकसित किया जाएगा?

Ans-गुरुग्राम

Q.14 राजस्थान के बाल महोत्सव 2020 में हरियाणा का कौनसा जिला पहले स्थान पर है?

Ans-महेंद्रगढ़

Q.15 हरियाणा में किस जिले में जैवलिन थ्रो वर नीरज चोपड़ा ने तीसरी इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता ?

Ans-पानीपत

Q.16 उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बनाए जाने वाले लव जेहाद कानून को हरियाणा में क्या नाम दिया गया?

Ans-हरियाणा फ्रीडम ऑफ रीजनल एक्ट

Q.17 हरियाणा के किस जिले में विश्व का सबसे भव्य गीता म्यूजियम बनाया जाएगा ?

Ans-कुरुक्षेत्र

Q.18 हाल ही में हरियाणा में किन दो महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया?

Ans-प्रियंका सोनी व सुमेधा धानी

Q.19 हाल ही में किसे इंटरनेशनल वुमन क्लब की ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

Ans-गौरी श्योराण

Q.20 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस जिले में पशु विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की है?

Ans-सिरसा और भिवानी

Q.21 हाल ही में हरियाणा सरकार ने अनाथ बच्चों को संरक्षण और आश्रय देने के लिए किस योजना की शुरुआत की?

Ans-हरिहर योजना

Q.22 हाल ही में लिंगानुपात में बेहतर प्रदर्शन पर हरियाणा के किस जिले को प्रथम पुरस्कार दिया गया है?

Ans-सिरसा

Q.23 हरियाणा राज्य केरोसिन मुक्त होने वाला देश का कौन सा राज्य बन गया है?

Ans-पहला राज्य

Q.24 हाल ही में हरियाणा के किस जिले में सिमरन ने पैरालंपिक नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता ?

Ans-फरीदाबाद

Q.25 भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में कितने किलो भार वर्ग में विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई हैं?

Ans-65 किलो वेट कैटेगरी

Q.26 मेटियो पैलिकॉन रैंकिंग सीरीज में बजरंग पुनिया ने कौन सा मेडल जीता?

Ans-गोल्ड मेडल

Q.27 स्पेन की कैस्टेलन डे ला प्लेना मैं आयोजित 2021 वॉक्सन एलिट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने पुरुषों के 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?

Ans-मनीष कौशिक

Q.28 संस्कृत भाषा को डिजिटल प्लेटफार्म देने के लिए हाल ही में किस ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया है?

Ans-हरियाणा संस्कृत अकादमी

Q.29 ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भारतीय चलित ईश्वर सिंह देवल का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में निधन हो गया है?

Ans-91 वर्ष

Can Read More:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version