Hariyana GK

Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna

Published

on

Haryana GK: हरियाणा की विद्युत परियोजनाएं

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम हरियाणा जीके का एक महत्वपूर्ण टॉपिक (Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हमने हरियाणा में स्थित प्रमुख परियोजनाएं जैसे- ताप विद्युत परियोजना, जल विद्युत परियोजना, सौर विद्युत, गैस विद्युत परियोजना आदि परियोजनाएं को शामिल किया है क्योंकि परीक्षा में इन परियोजना से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

Thermal Power Plant in Haryana List

हरियाणा राज्य में 5 तापीय विद्युत परियोजनाएं हैं-

  1. राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
  2. अरावली सुपर तापीय परियोजना
  3. पानीपत काफी विद्युत परियोजना
  4. महात्मा गांधी तापीय परियोजना
  5. दीनबंधु छोटू राम परियोजना

1. राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना

> शुरुआत- 24 अगस्त 2010

> यह हिसार जिले के खेदार क्षेत्र में हैं

> इसमें दो यूनिट हैं और जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1200 मेगावाट है

> इसका निर्माण रिलायंस रिटेल लिमिटेड द्वारा किया गया है

> यह देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम परियोजना है इसी मेगा परियोजना घोषित किया गया है

 

2.अरावली सुपर तापीय परियोजना

> शुरुआत- 29 मई 1986

> झज्जर जिले के झालड़ी में है

> इसी इंदिरा गांधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना भी कहते हैं

> इसकी कुल उत्पादन क्षमता 15 मेगावाट है

> एनटीपीसी, आईपीजीसीएल और एचपीजीसीएल का संयुक्त उपक्रम है

NTPC- National thermal Power corporation limited

IPGCL- Indraprastha power generation company limited

HPGCL– Haryana power generation corporation limited

 

3.पानीपत तापीय विद्युत परियोजना

> शुरुआत- 1 नवंबर 1979

> यह पानीपत की आसन शिवाह गांव में स्थित है

> इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1367 मेगावाट है

> चार यूनिट- 110 मेगा वाट

> दो यूनिट- 210 मेगा वाट

> दो यूनिट -250 मेगा वाट

 

4.दीनबंधु छोटू राम परियोजना

> शुरुआत- 14 अप्रैल 2008

> यह यमुनानगर जिले में स्थित है

> इसमें दो यूनिट है इसकी कुल उत्पादन क्षमता 600 मेगावाट है

> राज्य की पहली विद्युत परियोजना है, जिसे निजी कंपनी को सौंपा गया

(Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna)

5. महात्मा गांधी तापीय परियोजना

> यह झज्जर जिले के खानपुर गांव में स्थित है

> इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता1 320 मेगावाट है

 

जल विद्युत परियोजना

1.पश्चिमी यमुना नहर परियोजना

2.हथिनीकुंड यमुनानगर

3.ककरोई सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना-यह पश्चिमी यमुना नहर के किनारे सोनीपत के काकरोली गांव में स्थित है

 

गैसीय विद्युत परियोजना

फरीदाबाद जिले में स्थित है

इसकी उत्पादन क्षमता 15 मेगावाट है

 

सौर ऊर्जा परियोजना

भूदकला, यमुनानगर

 

जैव ईंधन केंद्र

कुरुक्षेत्र

 

परमाणु विद्युत परियोजना

यह परियोजना फतेहाबाद जिले के गोरखपुर काजल खेड़ी और कुम्हारिया गांव में है

 

पवन ऊर्जा परियोजना

पंचकूला के मोर्नी हिल्स गुरु ग्राम महेंद्रगढ़ में स्थित है

Related Article :-

1. Ancient Names of Cities of Haryana Click Here
2. List of Famous Stadium in Haryana Click Here
3. List of Famous Temple of Haryana in Hindi Click Here
4. Surnames of Famous People of Haryana in Hindi Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version