Haryana current affairs

Haryana Latest Current Affair Question 2020

Published

on

Haryana Most Important Current Affair Questions in Hindi

नमस्कार! अभ्यार्थियों इस पोस्ट में हम (Haryana Latest Current Affair Question 2020) हरियाणा राज्य के लेटेस्ट करंट अफेयर क्वेश्चन आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे हरियाणा ग्राम सचिव और हरियाणा टीईटी की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है करंट अफेयर के क्वेश्चन में हमने वर्ष 2020 के लगभग सभी महत्वपूर्ण घटनाक्रम को शामिल किया है जिससे कि आप हरियाणा करंट अफेयर से संबंधित परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे

Can Read More:-

हरियाणा करंट अफेयर्स 2020

Q.1 हरियाणा में मेडिकल डिवाइस पार्क कहाँ पर बनाया जाएगा?

Ans- करनाल

Q.2 किस राज्य ने हरसिर हेलमेट योजना हाल ही में शुरू की है?

Ans-हरियाणा

Q.3 हरियाणा सरकार ने हेलमेट को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

Ans-हर सिर हेलमेट योजना

Q.4 हरियाणा में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष कौन बने हैं?

Ans-ओमप्रकाश धनखड़ (१३वे)

Q.5 पद्मभूषण विजेता पंडित जसराज का निधन कब हुआ?

Ans-17 अगस्त 2020

Q.6 हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किस शहर को देश का स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है?

Ans-गुरुग्राम

Q.7 हरियाणा ग्रामीण शत-प्रतिशत विद्युतीकरण दिवस कब मनाया जाता है?

Ans-29 नवंबर

Q.8 हरियाणा में पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए कितनी फीस दी पद आरक्षित किए गए हैं?

Ans-50%

Q.9 हरियाणा में संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

Ans-26 नवंबर

Q.10 सर छोटू राम का जन्म कब हुआ था?

Ans– 24 नवंबर 1881

Q.11 हरियाणा के हर जिले में कितने सदस्यों की स्पेशल काऊ स्टॉक फोर्स बनाई जाएगी?

Ans– 11

Q.12 हरियाणा की पहली महिला सांसद कौन थी जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

Ans-चंद्रावती

Q.13 महाकवि सूरदास का संबंध किस जिले से है?

Ans-फरीदाबाद

Q.14 3 एमएम की बोट बनाकर नेशनल रिकॉर्ड किसने प्राप्त किया था?

Ans-साक्षी गर्ग (बहादुरगढ़)

Q.15 हरियाणा प्रदेश में बिजली पंचायती किस जिले से शुरू की गई हैं?

Ans-हिसार

Q.16 हरियाणा के किस जिले में गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला खुली है?

Ans-सिरसा

Q.17 हरियाणा में सीनियर हॉकी चैंपियनशिप में किस जिले में जीत प्राप्त की?

Ans-हिसार

Q.18 सुशासन इंडेक्स में हरियाणा को कौनसा स्थान मिला है?

Ans-सातवा

Q.19 हरियाणा में बाल महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?

Ans-गुरुग्राम

Q.20 हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष कौन बनेंगे?

Ans-सुनील वशिष्ट

Q.21 रन फॉर यूथ फॉर नेशनल मैराथन का आयोजन कहां किया गया?

Ans-रेवाड़ी

Q.22 अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव कहां आयोजित किया गया?

Ans-यमुनानगर

Q.23 हरियाणा में पहला महिला पुलिस थाना कहां पर खुला है?

Ans-पंचकूला

Q.24 हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन कौन बने हैं?

Ans-रणधीर सिंह

Q.25 हरियाणा के किस गांव को बेस रिलीज अवार्ड मिला है?

Ans-मंदडी

Q.26 इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड किसे मिला है?

Ans-अलका गर्ग

Q.27 राफेल विमान कहां पर लैंड हुए थे?

Ans-अंबाला

Q.28 हरियाणा की कौन सी महिला विश्व बैंक में अर्थशास्त्री नियुक्त हुई है?

Ans-डॉ एस अनुकृति

Q.29 मेजर ध्यानचंद पुरस्कार किसे मिला है?

Ans-मनजीत सिंह और नेत्रपाल हुड्डा

Q.30 हरियाणा में अर्जुन अवॉर्ड कितने खिलाड़ियों को मिला है?

Ans-6

Q.31 कृष्ण कुमार और ओम प्रकाश भैया को कौन सा पुरस्कार मिला है?

Ans-द्रोणाचार्य पुरस्कार

Q.32 1 मिनट में 117 टाइप शब्द टाइप करके किसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?

Ans-दीपक नरवाना

Q.33 पीएम आवास योजना में किस जिले को सर्वश्रेष्ठ निर्माण का अवार्ड मिला है?

Ans-कुरुक्षेत्र

Q.34 हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार हर जिले में कम से कम कितने किलोमीटर लंबी मॉडल सड़क बनना जरूरी है?

Ans-5 किलोमीटर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version