REET 2022
REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘वंशानुक्रम एवं वातावरण’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़ें
Hereditary and Environment For REET 2022: जुलाई माह में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘वंशक्रम एवं वातावरण’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।
राजस्थान रीट परीक्षा के लिए वंशानुक्रम एवं वातावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—Heredity and Environment Multiple choice questions For REET Exam 2022
Q. बालक के विकास को प्रभावित करने वाले वातावरणीय कारकों का सही युग्म है ।
1. भोजन, शुद्ध वायु, सूर्य का प्रकाश
2. संस्कृति, परिवार, समाज व सामाजिक
3. स्वास्थ्य, पोलनपोषण, जीवन की घटनाएँ और दुर्घटनाएँ
(a) केवल 2
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d ) 1, 2 व 3
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से असत्य कथन कौनसा है।
(a) व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास वंशानुक्रम से अप्रभावित रहता है ।
(b) परिवार का सामाजिक व आर्थिक स्तर बालक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(c) बालक का विकास वंशानुक्रम व वातावरण की अंत: क्रिया का परिणाम है।
(d ) बालक के विकास की दिशा तो उसका वंशानुक्रम निर्धारित करता है परंतु उसकी क्षमताओं का पूर्ण विकास उपर्युक्त वातावरण द्वारा ही संभव होता है।
Ans:- (a)
Q. वंशक्रम में इस नियम के अनुसार प्रकृति विशिष्ट गुणों की बजाय सामान्य गुणों का अधिक वितरण करके एक जाति के प्राणियों को एक स्तर पर रखने का प्रयास करती है।
(a) पृथक्करण का नियम
(b) बीजकोष की निरंतरता का नियम
(c) विभिन्नता का नियम
(d) प्रत्यागमन का नियम
Ans:- (d)
Q. प्रतिभाशाली माता-पिता के कम प्रतिभाशाली संतान पैदा होने की प्रवृत्ति कहलाती है।
(a) प्रत्यागमन
(b) समानता
(c) बीजकोश की निरंतरता
(d) जीव सांख्यिकी नियम
Ans:- (a)
Q. असत्य कथन छांटिये :
(a) बालक के विकास में वंशक्रम एवं वातावरण का समान महत्व है ।
(b ) वंशक्रम व वातावरण एक दूसरे से अंर्तसंबंधित व अंतनिर्भर है ।
(c) बालक के विकास में वंशक्रम व वातावरण के प्रभावों में अंतर कर पाना सरल है।
(d ) वातावरण उन उत्तेजनाओं का योग हैं जिनको व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक ग्रहण करता है और जो उसे चोगों ओर से घेरे रहती है।
Ans:- (c)
Q. किसी प्रगतिशील कक्षा की व्यवस्था मे शिक्षक एक इसे वातावरण को उपलब्ध कराकर अधिगम को सुगम बनता है जो ?
(a) खोज को प्रोत्साहन दे
(b) नियामक है
(c) समावेशन को हतोसाहित करता है
(d) आवर्ती को बढ़ावा देता है
Ans:- (a)
Q. एक पांच वर्ष के बच्चे में दूसरों के प्रति प्रतिक्रिया तथा संप्रेषण में कमी है तथा असामान्य व्यवहार को बारंबार करता है। इस तरह के लक्षण किस चीज का प्रतीक है ?
(a) श्रवण बाधिता
(b) शैक्षिक पिछडापन
(c) शैशव स्वलीनता
(d) अधिगम अक्षमता
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक बच्चे के विकास में वंशापन और पर्यावरण की भूमिका के बारे में सच है?
(a) साथियों और जीन के सापेक्ष योगदान योजक नहीं हैं
(b) वंशापन और पर्यावरण एक साथ काम नहीं करते
(c) प्रवृत्ति पर्यावरण से संबंधित है, जबकि वास्तविक विकास के लिए वंशापन की आवश्यकता होती है
(d) एक बच्चे के विकास में प्रत्येक में वंशापन और पर्यावरण दोनों का योगदान 50% है।
Ans:- (a)
Q.मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है ?
(a) अभिभावक एवं अध्यापक का
(b) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
(c) वंशक्रम एवं वातावरण का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ©
Read More:-
REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में RTE- 2009 से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.