REET 2022
REET Exam 2022: हिंदी व्याकरण में ‘मुहावरे एवं लोकोक्तियां’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं रीट परीक्षा में अभी पढ़ें!
Hindi Grammar MCQ Based on Muhavare For REET: जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा होने जा रहा है जिसके लिए बोर्ड के द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी राजस्थान में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे यदि आप भी शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत मुहावरे एवं लोकोक्तियां से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना I
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मुहावरे एवं लोकोक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— Muhavare and Lokoktiyan Multiple Choice Questions with Answers For REET 2022
1. निम्नलिखित में कौनसा मुहावरा नहीं हैं ?
(1) घाव हरा होना |
(2) कान भरना |
(3) खून खौलना ।
(4) निर्धन आदमी होना
Ans.4
2. कौनसे क्रम सही नहीं हैं ?
(1 ) गाँठ बाँधना – मुहावरा
(2) चुल्लू भर पानी में डूबना मुहावरा –
(3) उल्टे बाँस बरेली को मुहावरा –
(4) ऊँट किस करवट बैठता हैं – लोकोक्ति
Ans.3
3. “अक्ल के घोड़े दौड़ाना” का अर्थ हैं ?
(1) कल्पना करना ।
(2) बिना साधन के किसी काम को कर डालना।
(3) किसी की बात न मानना ।
( 4 ) तरह-तरह के उपाय सोचना ।
Ans.4
4. ‘तूती बोलना’ का अर्थ हैं ?
(1) शेखी बघारना।
(2) प्रसिद्ध होना ।
(3) चापलूसी करना।
(4) गुस्सा होना ।
Ans.2
5. ‘सब्ज बाग दिखाना’ का क्या तात्पर्य हैं ?
(1) कल्पना करना
(2) लोभ दिखाकर बहकाना
(3) प्रभाव दिखना
(4) कलंक लगाना
Ans.2
6. साँप छछूंदर की गति होना मुहावरे का क्या अर्थ हैं ?
(1) बहुत ही कठिन कार्य करना ।
(2) दुविधा में पड़ना
(3) बहुत धीमी गति से होना ।
(4) जान लेने के लिए उतारु होना
Ans.2
7. मुसीबत में मुसीबत के अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा कौनसा हैं ?
(1) गरीबी में आटा गीला ।
(2) रोटी – दाल चना ।
(3) डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना ।
(4) दाना-पानी उठना ।
Ans.1
8. किस क्रमांक में मुहावरा हैं ?
(1) सहज पके सौ मीठा होय ।
(2) गेहूँ के साथ घुन भी पिसता हैं।
(3) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना ।
( 4 ) आप भला तो जग भला
Ans.3
9. किस क्रमांक में मुहावरा हैं ?
(1) घोड़े पर सवार होना ।
(2) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं ।
(3) सेवा करे सो मेवा पावे ।
( 4 ) थोथा चना बाजे घना ।
Ans.1
10. किस क्रम में जीती मक्खी निगलना’ का सही अर्थ हैं ?
(1) अन्याय करना ।
(2) आग से खेलना ।
( 3 ) जान-बूझकर अन्याय ।
(4) गंदगी को आमंत्रण देना ।
Ans.3
11. ‘हानि पहुँचाना’ इनमें से किस मुहावरे का अर्थ हैं ?
(1) आँखों में धूल झोंकना ।
(2) आँखे दिखाना ।
(3) चूना लगाना ।
(4) धता बनाता ।
Ans.3
12. हथेली पर सरसों उगवाना’ का अर्थ हैं ?
(1) तुरंत कार्य करना ।
(2) सरसों की फसल उगाना ।
(3) कोई कार्य न करना ।
(4) इनमें से कोई नहीं ।
Ans.1
13. ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ हैं ?
(1) पकवान फीका होना ।
(2) बिना लाभ के काम करना ।
(3) आडम्बर अधिक, वास्तविकता कम ।
(4) उपर्युक्त सभी ।
Ans.3
14. ‘आग में घी डालना’ का अर्थ हैं ?
(1) क्रोध में पागल हो जाना ।
(2) क्रोध और अधिक भड़काना ।
(3) हवन करना ।
(4) इनमें से कोई नहीं ।
Ans.2
15. ‘चादर के बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ हैं ?
(1) शेखी बघारना ।
(2) अत्यधिक व्यय करना ।
(3) खूब कमाना ।
( 4 ) आय से अधिक व्यय करना
Ans.4
Read More:-
REET 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल तैयारी!
इस आर्टिकल में हमने ‘मुहावरे एवं लोकोक्तियां ‘ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों (Hindi Grammar MCQ Based on Muhavare For REET) का अध्ययन किया।. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.