REET 2022
REET 2022 Level 1 & 2: हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘संधि प्रकरण’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े!
REET Level 1 and 2 Hindi Grammar: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए 16 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को राजस्थान में निकलने वाली आगामी 46 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह रीट 2022 के लिए अपनी तैयारी बेहतर तरीके से प्रारंभ कर दें जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके।
हमारे द्वारा रीट परीक्षा को लेकर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘संधि प्रकरण’ पर आधारित कुछ प्रश्न लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप जान पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप भी रीट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे संधि पर आधारित ऐसे प्रश्न—REET Level 1 & 2 Hindi Grammar Sandhi Prakaran MCQ
प्रश्न. देव्यर्पण में प्रयुक्त संधि का नाम है?
(a) गुण संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) यण् संधि
(d) दीर्घ संधि
उत्तर:- (c)
प्रश्न. सत्याग्रह में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) अयादि संधि
उत्तर:- (a)
प्रश्न. हो + इष्य = हविष्य में संधि है?
(a) गुण संधि
(b) अयादि संधि
(c) यण् संधि
(d) वृद्धि संधि
उत्तर:- (b)
प्रश्न. पर्यावरण शब्द का सही संधि विच्छेद कौन-सा है?
(a) पर्या + वरण
(b) परि + आवरण
(c) परी + आवरण
(d) परिधि + आवरण
उत्तर:- (b)
प्रश्न. प्रत्यारोपण में कौनसी संधि है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) यण् संधि
(c) गुण संधि
(d) अयादि संधि
उत्तर:- (b)
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द स्वर संधि है ?
(a) अधोगति
(b) मन्वन्तर
(c) दिग्गज
(d) उच्चारण
उत्तर:- (b)
प्रश्न. मार्तण्ड का सही संधि विच्छेद क्या है ?
(a) मार्त + अड
(b) मार्त + अन्ड
(c) मार्त + अण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- ©
Q. गुण संधि से बना शब्द है?
(a) प्रत्यर्पण
(b) हरिश्चन्द्र
(c) भारतेन्दु
(d) लौकेषण
उत्तर:- ©
प्रश्न. किस क्रम में सही संधि विच्छेद नहीं हैं?
(a) भू + ऊर्ध्व = भूर्ध्व
(b) सरयू + ऊर्मि = सरयूर्मि
(c) भू + ऊष्मा = भूष्मा
(d) भू + उर्जा = भूर्जा
उत्तर:- (d)
प्रश्न. हृषिकेश का सही संधि विच्छेद हैं?
(a) हृषिक + ईश
(b) हृषि + ईश
(c) ऋषि + ईश
(d) ऋषि + केश
उत्तर:- (a)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.