REET 2022
REET 2022 Hindi Samas MCQ: 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं हिंदी ‘समास’ पर आधारित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!
REET 2022 Hindi Samas MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षको की भर्ती की जाएगी। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है। जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी शिक्षकों नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं , और राजस्थान रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत समास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ ले।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए समास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर—Hindi Grammar MCQ on Samas For REET Exam 2022
Q1. किस समास के दोनों पदों के बीच में कारक चिह्नों का लोप होता है?
(1) अव्ययीभाव
(2) द्वंद
(3) कर्मधारय
(4) तत्पुरुषण
Ans- 4
Q2. कारक चिह्नों के आधार पर तत्पुरुष समास के कितने भेद होते है?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4)7
Ans- 3
Q3. ‘ॠण-मुक्त’ शब्द में समास है?
(1) कर्म तत्पुरुष समास
(2) करण तत्पुरुष समास
(3) सम्प्रदान तत्पुरुष समास
(4) अपादान तत्पुरुष समास
Ans- 4
Q4. रेलगाड़ी’ शब्द का सही समास विग्रह है?
(1) रेल और गाड़ी
(2) पटरी पर चलने वाली गाड़ी
(3) रेल से चलने वाली गाड़ी
(4) रेल पर चलने वाली गाड़ी
Ans- 4
Q5. निम्न में से द्वंद समास के भेद नहीं है?
(1) इतरेतर द्वंद
(2) व्यधिकरण द्वंद
(3) समाहार द्वंद
(4) वैकल्पिक द्वंद
Ans- 2
Q6.’शीतोष्ण’ शब्द में समास है?
(1) अव्ययीभाव
(2) द्वंद
(3) तत्पुरुष
(4) बहुव्रीहि
Ans- 2
Q7. विशेषण और विशेष्य के योग से कौनसा समास बनता है?
(1) द्विगु
(2) द्वंद
(3) कर्मधारय
(4) तत्पुरुष
Ans-3
Q8. द्वंद समास के दोनों पदों के बीच आप निम्न में से किस चिन्ह का प्रयोग करेंगे?
(1) विराम चिह्न
(2) योजक चिह्न
(3) अर्द्ध चिहन
(4) अल्प विराम चिह्न
Ans- 2
Q9. समास का शाब्दिक अर्थ होता है?
(1) संक्षेप
(2) विस्तार
(3)विग्रह
(4) विच्छेद
Ans- 1
Q10. ‘समास’ का विलोम होता है?
(1) व्यास
(2) संधि
(3) संक्षेप
(4) विच्छेद
Ans- 1
Q11. समास के कितने भेद होते हैं?
(1) 3
(2) 6
(3) 5
(4) 7
Ans- 2
Q12.समस्त पद के सभी पदों को अलग-अलग किए जाने की प्रक्रिया कहलाती है?
(1) प्रधान
(2) विभक्ति
(3) विच्छेद
(4) विग्रह
Ans- 4
Q13. जिस समास का पहला पद अव्यय और प्रधान हो, उसे कहते हैं?
(1) द्वद्व समास
(2) तत्पुरुष समास
(3) कर्मधारय समास
(4) अव्ययीभाव समास
Ans- 4
Q14. निम्न में से किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है?
(1) यथावसर
(2) यथेच्छा
(3) प्रतिपल
(4) धर्माधर्म
Ans- 4
Q15. किस समास के समस्त पढ़ का प्रयोग क्रिया-विशेषण के रूप में होता है?
(1) तत्पुरुष
(2) द्विगु
(3) अव्ययीभाव
(4)द्वंद्व
Ans-3
Read More:-
REET 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी वर्णमाला’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.