REET 2022
REET Exam 2022 Hindi Test: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!
Hindi Grammar MCQ Test For REET Exam 2022: रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर बहुत जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। परीक्षा के अंतिम दिनों में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके यहां पर हम हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Hindi Grammar Multiple Choice Questions
प्रश्न:-1 इनमे से तत्सम शब्द का चयन कीजिये ?
(1) पक्ष
(2) पंथ
(3) तांबा
(4) छति
Ans- 1
प्रश्न:-2 नागेश शब्द में कौन सी सन्धि है ?
(1) दीर्घ सन्धि
(2) गुण सन्धि
(3) यण सन्धि
(4) अयादि सन्धि
Ans- 2
प्रश्न:-3 उस विकल्प का चयन कीजिये जिसमे ‘अ’ उपसर्ग नही लगा हुआ है ?
(1) अपितु
(2) अकाज
(3) अचेत
(4) अटल
Ans- 1
प्रश्न:-4 किस विकल्प में उपसर्ग व प्रत्यय नही है ?
(1) स्वतंत्रता
(2) अभिमानी
(3) अज्ञानी
(4) मिलावट
Ans- 4
प्रश्नः -5 अपराधी ने सारी बातें साफ-साफ कह दी। वाक्य में साफ-साफ है ?
(1) सम्बन्ध बोधक
(2) विस्मयादी बोधक
(3) समुच्चय बोधक
(4) क्रिया विशेषण
Ans- 4
प्रश्न: -6 अयोध्या के राजा रामचन्द्र प्रतापी राजा थे। वाक्य में उद्देश्य का विस्तार है ?
(1) राजा रामचन्द्र
(2) प्रतापी राजा थे
(3) अयोध्या के राजा
(4) अयोध्या के राजा रामचन्द्र
Ans- 3
प्रश्न:-7 नाक में नकेल डालना, मुहावरे का सही अर्थ है ?
(1) किसी को लज्जित करना
(2) किसी का घमंड तोड़ना
(3) किसी को नियंत्रण में करना
(4) किसी को ज्ञान बाटना
Ans- 3
प्रश्न -8 मेरी बहन श्रेया कहानियों की पुस्तकें बहुत पढ़ती है। वाक्य रचना की दृष्टि से है ?
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) कोई नही
Ans- 1
प्रश्न:-9 चौराहा, शब्द में कौनसा समास है?
(1) अव्ययीभाव
(2) द्वंद्व
(3) द्विगु
(4) बहुब्रीहि
Ans- 3
प्रश्न:-10 इनमे से किस विकल्प में अशुद्ध विलोम युग्म है ?
(1) चेतन – जड़
(2) अज्ञ – विज्ञ
(3) क्षणिक – शाश्वत
(4) फल- फूल
Ans- 4
प्रश्नः – 11 वाह ! कितना सुंदर दृश्य है। वाक्य में विस्मय सूचक चिह्न के साथ अनुभूति हुई है ?
(1) खुशी
(3) दुःख
(2) आश्चर्य
(4) करुणा
Ans- 1
प्रश्न:-12 अशुद्ध शब्द का चयन करो ?
(1) न्यौछावर
(2) माहात्म्य
(3) शुश्रूषा
(4) आजीविका
Ans- 1
प्रश्न:-13 इनमे से किस विकल्प में मुहावरे का प्रयोग शुद्ध हुआ है’
(1) राम तो अपनी अक्ल का शत्रु है
(2) गीता के मुँह से फूल गिरते है
(3)” बंद कमरे में उसका दम फूलने लगा
(4) उसकी मेहनत पर पानी फिर गया।
Ans- 4
प्रश्न:-14 उन दोनो में, जाने कौन खेलेगा। वाक्य अर्थ की दृष्टि से है ?
(1) प्रश्नवाचक वाक्य
(2) सन्देहवाचक वाक्य
(3) आज्ञावाचक वाक्य
(4) इच्छार्थक वाक्य
Ans- 2
प्रश्नः – 15 असंगत का चयन कीजिये ?
(1) अनवर ने किताब पढ़ी सामान्य भूतकाल
(2) वर्षा गाना गा रही थी- पूर्ण भुतकाल
(3) गरिमा गाना गाती है- सामान्य वर्तमान काल
(4) सरोज गीत गा रही है- अपूर्ण वर्तमान काल
Ans- 2
Read More:-
REET 2022: हिन्दी व्याकरण के अंतर्गत ‘अविकारी शब्द’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.