REET 2022
REET 2022: जुलाई माह में आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सर्वनाम’ पर आधारित ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें
Hindi Grammar Sarvanam Practice MCQ For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 जुलाई माह में आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 तारीख को प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और रीट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक सर्वनाम के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों के माध्यम से आप जान पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं ।
हिंदी व्याकरण के अंतर्गत सर्वनाम से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न— Sarvanam Practice MCQ For REET Exam 2022
Q. जो सर्वनाम श्रोता के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. ‘आप मेरे घर अवश्य पधारें।’ इस वाक्य में ‘आप’ क्या है?
(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होता?
(a) समीपता
(b) आत्मीयता
(c) अपमान
(d) सम्बन्ध बताने
Ans:- (d)
Q. जो सर्वनाम स्वयं के लिए प्रयुक्त होता है, उसे कहते हैं?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम
Ans:- (b)
Q. निश्चयवाचक सर्वनाम की पहचान है?
(a) कौन, क्या
(b) जो, सो
(c) मैं, तू
(d) यह, वह
Ans:- (d)
Q. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है?
(a) अरे! नालायक तू इधर क्या कर रहा है।
(b) इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
(c) कोई कुछ भी कहे, हमें क्या ।
(d) आपका शुभ नाम क्या है?
Ans:- (b)
Q. किस शब्द में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?
(a) हम किसी को कुछ नहीं कह सकते।
(b) मेरा जो भाई तुम्हें मिला था, वह आगे प्राणियों जा रहा है।
(c) हम खुद ही इधर आ गए।
(d) तुम कॉलेज कब जाओगे?
Ans:- (a)
Q. ‘कोई आया है।’ कौन-सा सर्वनाम है?
(a) सम्बन्धवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) पुरुषवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
Ans:- (d)
Q. किस शब्द में सम्बन्धवाचक सर्वनाम है?
(a) मैं अपना काम स्वयं करता हूँ।
(b) कोई कुछ भी कहे, हमे क्या ।
(c) जिसे भी देखता हूँ, वह व्यस्त है।
(d) वह स्वत: समझ गया ।
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(a) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(b) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता
(c) मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा ।
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी.
Ans:- ©
Q. सर्वनाम शब्द कुल कितने होते हैं?
(a) 10
(b) 11
(c) 20
(d) 18
Ans:- (b)
Q. मध्यम पुरुष का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(a) आप बीमार हो गए थे?
(b) मैं आप चली जाऊँगी।
(c) वह बीमार है।
(d) वह चली गई।
Ans:- (a)
Q. सर्वनाम में विकार उत्पन्न होता है?
(a) वचन से
(b) कारक विभक्तियों से
(c) पुरुष से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Read More:-
REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन सवालों का निकाले हल और जाने अपनी तैयारी का लेवल!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.