Hindi Quiz

Hindi Grammar Practice Set pdf Class 10th

Published

on

Hindi Grammar Multiple Choice Questions with Answers

नमस्कार! अभ्यार्थियों आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपके साथ (Hindi Grammar Practice Set pdf Class 10th) सामान्य हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 9वी और 10वी के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इस आर्टिकल में हिंदी ग्रामर की सभी टॉपिक से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया है जो कि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही मददगार सिद्ध होगा

General Hindi Objective Questions

Q.1 ‘असल ‘का उपसर्ग शब्द बनता है ?

A. असली

B. दरअसल

C. दरकार

D. दरखत

Q.2 दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिल कर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते है ?

A. संधि

B. समास

C. अव्यय

D. छंद

Q.3 कालान्तर ——- भाषा को जब लिखित रूप से दे दिया जाता है,तब वह साहित्य का रूप धारण कर लेती है!

A. में

B. से

C. पर

D. की

Q.4 निचे दिए विकल्पों में उपसर्ग रहित शब्द कोन सा है ?

A. निर्यम

B. रूपक

C. नाटक

D. अनुकरण

Q.5 जिस विकल्प में संज्ञा शब्द नहीं है उस विकल्प का चयन करें ?

A. घर

B. दरवाज़ा

C. देखना

D. खिड़की

Q.6 किसी भाषा के साहित्य को समझने के लिए उसके विकास ——— परिचित होना आवश्यक है !

A. में

B. पर

C. के लिए

D. से

Q.7 ‘ वात्सल्य ‘ का पर्यायवाची नही है

A. प्रेम

B. नेह

C. स्नेह

D. विग्रह

Q.8 ‘ व्यापक ‘ का संधि – विच्छेद है

A. व्या+पक

B. व्य+ आपक

C. वि+आपक

D. वी + आपक

Q.9 कलानिधि का पर्यायवाची है

A. सूरज

B. राकेश

C. निकेत

D. गजानन

Q.10 नरेश का उचित पर्यावाची शब्द का चयन कीजिए ?

A. सम्राट

B. वनिता

C. सर

D. अनुचर

Q.11 ‘नीलकमल’ में कौन सा समास है ?

A. बहुव्रीहि

B. तत्पुरुष

C. कर्मधारय

D. द्विगु

Q.12 ‘ऋज ‘ का विलोमार्थी शब्द है

A. हार

B. पतन

C. वक्र

D. पूर्ण

Q.13 जो सुना न गया हो

A. असम्भव

B. अकप्लित

C. अश्रुत

D. अवर्णित

Q.14 शुद्ध वाक्य है

A. यह असली गाय का दूध है

B. ये असली गाय का दूध है

C. यह गाय का ‘असली ‘ दूध है

D. यह गाय के असली दूध है

Q.15 त्रुटी छांटिए :

A. धनवान को व्यर्थ

B. वेकार में

C. सहायता देकर

D. कोई लाभ न होगा

Q.16 ‘ निरस’ में कौनसा समास है ?

A. अव्ययीभाव

B. तत्पुरुष

C. दुन्दु

D. बहुव्रीहि

Q.17 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी चुनिए :

A. औजस्वी

B. ओजस्वी ओंज्स्वी

C. औज्स्वी

D. ओज्स्वी

Q.18 निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी चुनिए:

A. कुन्डली

B. कुण्डली

C. कुंडली

D. कुन्डली

Q.19 इनमें कौन से शब्द का अर्थ सर्वथा भिन्न है ?

A. कोकिल

B. कबूतर

C. वनप्रिय

D. परिपुष्ट

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमारे द्वारा शेयर किए गए (Hindi Grammar Practice Set pdf Class 10th) हिंदी ग्रामर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आशा है कि आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले हिंदी ग्रामर से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल करके परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे धन्यवाद

Can Read Also:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version