REET 2022
REET Exam 2022: हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘वाच्य’ से जुड़े ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे रीट परीक्षा में अभी पढ़े!
Hindi Grammar Vachya MCQ For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 23 और 24 जुलाई को आयोजित इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई से REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, और रीट 2022 में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर वाच्य की परिभाषा एवं इससे संबंधित संभावित सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए I
वाच्य की परिभाषा
परिभाषा :- क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि वाक्य में क्रिया कर्ता, कर्म या भाव के अनुसार आई है, उसे वाच्य कहतें हैं ।
वाच्य के भेद
वाच्य के तीन भेद होतें हैं
[1] कर्तृवाच्य
[2] कर्मवाच्य
[3] भाववाच्य
[1] कर्तृवाच्य – जिस वाक्य में कर्ता प्रधान हो तथा कर्ता के लिंग और वचन के अनुसार हो, उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।
जैसे- मैं व्यायाम कर रहा हूँ।
रानी फूल तोड़ रही है।
उपर्युक्त वाक्यों में ”मैं” तथा “रानी” में मैं कर्ता हैं जिनके लिंग वचन के अनुरुप ही “कर रहा हूँ” और तोड़ रही है क्रियाओं का प्रयोग किया गया है। अतः ये कर्तृवाच्य हैं।
[2] कर्मवाच्य – जिस वाक्य में कर्म प्रधान होता है तथा क्रिया कर्म के लिंग और वचन के अनुसार होती है, उसे कर्मवाच्य कहतें हैं । इनमें ‘ द्वारा ‘ और ‘ के द्वारा ‘ का प्रयोग किया जाता है।
जैसे- भूमिका द्वारा पुस्तकें खरीदी जाती हैं।
प्राचार्य द्वारा झंडारोहण किया गया।
उपर्युक्त वाक्यों में ‘पुस्तकें’ व ‘झंडारोहण’ कर्म हैं जिनके लिंग व वचन के अनुरुप ही ‘खरीदी जाती हैं और ‘किया गया ‘ कियाओं का प्रयोग किया गया है। अतः ये कर्मवाच्य हैं।
[3] भाववाच्य – जिस वाक्य में न तो कर्ता प्रधान होता है और न ही कर्म अपितु भाव प्रधान होता है, उसे भाववाच्य कहतें हैं।
जैसे – दादा जी से अब चला नहीं जाता ।
मोहित से सोया नही जाता ।
उपर्युक्त वाक्यों में ‘चला’ व सोया’ भाव हैं जिनके अनुरूप ही ‘ चला नहीं जाता ‘ और सोया नहीं जाता ‘ क्रियाओं का प्रयोग किया गया है । अतः ये भाववाच्य हैं।
के लिए वाच्य पर आधारित संभावित प्रश्नोत्तरी—Vachya Hindi Grammar Important Questions For REET Exam 2022
Q. प्रिया से कविता पढ़ी जाती है, में प्रयुक्त वाच्य हैं?
(a) भाववाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q. कर्तृवाच्य का उदाहरण है?
(a) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पढ़ाया।
(b) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया गया ।
(c) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया नहीं जाता ।
(d) अध्यापक से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।
Ans:- (a)
Q. मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई, वाच्य है?
(a) भाववाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- ©
Q. भाववाच्य का उदाहरण है?
(a) मालती खाना पकाती है।
(b) रमेश खाना खा सकता है।
(c) हिमेश से दौड़ा नहीं जाता।
(d) रक्षा दौड़ नहीं सकती।
Ans:- ©
Q. लड्डू खाए जाते है, में वाच्य है।
(a) कर्मवाच्य
(b) भाववाच्य
(c) कर्तृवाच्य
(d) कोई नहीं
Ans:- (a)
Q. किस विकल्प में भाववाच्य नहीं है ।
(a) बच्चे ने मिठाई खाई।
(b) दादीजी से चढ़ा नहीं जाता।
(c) वृद्धों से झुका नहीं जाता।
(d) बच्चे से मुस्कुराया नहीं जाता।
Ans:- (a)
Q. भाववाच्य का प्रयोग नहीं हुआ है?
(a) मुझसे बैठा नहीं जाता।
(b) राम से खाना खाया नहीं जाता।
(c) मुझसे यह बोझ उठाया न जायेगा ।
(d) धूप में चला नहीं जाता।
Ans:- (b)
Read More:-
REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के 15 संभावित प्रश्न यहां पढ़े
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Brijesh kumar
June 19, 2022 at 8:56 AM
bhaut hi achche Questions hai…. thnaks