REET 2022

REET Exam 2022: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!

Published

on

Hindi Grammer Quiz Test For REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रीट परीक्षा आयोजित करता है। इस वर्ष 23 एवं 24 जुलाई को इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना है I जिसके लिए बोर्ड के द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है जल्द ही एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड की REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। अब परीक्षा में बहुत कम दिन शेष रह गए हैं अभ्यर्थियों परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम हिंदी व्याकरण पर आधारित क्विज टेस्ट (Hindi Grammer Quiz Test For REET 2022) आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे।

हिंदी व्याकरण के ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण— Hindi Grammar Quiz Questions For REET Exam 2022

प्रश्न:-1 राष्ट्रीय शब्द में कौनसा प्रत्यय है ?

(1) य

(2) इय

(3) ईय

(4) एय

Ans.3

प्रश्न:-2 अच्छाई और बुराई की पहचान का गुण कहलाता है ?

(1) ज्ञान

(2) परिज्ञान

(3) विद्वता

(4) विवेक।

Ans.4

प्रश्न:-3 विद्वान विशेषण से बनी भाववाचक संज्ञा है ?

(1) विदुषी

(2) विद्वता

(3) विधाता

(4) सभी

Ans.2

प्रश्न:-4 यदि वह काम करे तो सफल हो जाये, अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है ?

(1) मिश्र वाक्य

(2) विधानवाचक वाक्य

(3) इच्छावाचक वाक्य

(4) संकेत वाचक वाक्य |

Ans.4

प्रश्न:-5 शिक्षर्थियो के सीखने में जो कमी रह जाती है उसके समाधान के बाद क्या होना चाहिए ?

(1) समुचित उपचारात्मक शिक्षण

(2) सतत अभ्यास कार्य

(3) छात्रों व अभिभावकों को उपलब्धि के बारे में बताना

(4) इनमे से कोई नही

Ans.2

प्रश्न:- 6 अनिश्चितता के भाव को प्रकट करने के लिये उपयुक्त मुहावरे का चयन किजिये ?

(1) बंद मुट्ठी में क्या है

(2) पर्दे के पीछे जाने क्या है

(3) न जाने भाग्य में क्या लिखा है

(4) न जाने ऊंट किस करवट बैठेगा

Ans.4

प्रश्न:-7 इनमे से कौनसा शब्द पूर्लिंग नही है ?

(1) जगत

(2) श्रमिक

(3) जाति

(4) समाज.

Ans.3

प्रश्न:-8 सोहेल को पढ़ने में कठिनाई होती है, लेकिन उसका अवबोधन पक्ष बेहतर है। सोहेल की समस्या है ?

(1) डिसग्राफिया

(2) डिस्लेक्सिया

(3) डिसकेल्कुलिया

(4) डिस्प्रेसिया

Ans.2

प्रश्न:- 9 भाषा सीखने सिखाने की प्रक्रिया में अर्थ गढ़ने का मुख्य आधार है ?

(1) पाठ्यपुस्तक

(2) सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश

(3) शिक्षक द्वारा अर्थ बताना

(4) शब्द कोष देखना

Ans.2

प्रश्न:-10 बच्चों को बाल साहित्य उपलब्ध कराने से क्या लाभ है ?

(1) श्रवण कोशल का विकास

(2) लेखकों से परिचय

(3) बच्चों को विविधतापूर्ण भाषिक सामग्री पढ़ने के अवसर देना

(4) पात्रों का चरित्र चित्रण करने को कुशलता का विकास

Ans.3

प्रश्नः-11 निम्न में से किस शिक्षण सिद्धांत के द्वारा प्रत्यक्ष हस्तपरक अनुभव की प्राप्ति होती है?

(1) क्रियाशीलता।

(2) प्रेरणा का सिद्धांत

(3) नियोजन का सिद्धांत

(4) इनमें से कोई नहीं।

Ans.1

प्रश्न:-12 विशिष्ट से सामान्य का सिद्धान्त का विकास किस स्तर ई शिक्षण को ध्यान में रखकर किया जाता है ?

(1) विश्लेषण विधि

(2) स्वतः शोध विधि

(3) संश्लेषण विधि

(4) आगमन विधि

Ans.4

प्रश्न:-13 भंडारकर विधि नाम से प्रचलित विधि है ?

(1) व्याख्या विधि

(2) व्याकरण अनुवाद विधि

(3) कथा कथन विधि

(4) परायण विधि

Ans.2

प्रश्न:-14 माइकल सेमर द्वारा प्रतिपादित विधि है ?

(1) ध्वन्यात्मक विधि

(2) अनुकरण विधि

(3) शब्द विधि

(4) उपरोक्त सभी

Ans.1

प्रश्नः-15 शिक्षक की देखरेख में शिक्षण किस विधि में कराया जाता है ?

(1) कहानी विधि

(2) भ्रमण विधि

(3) पर्यवेक्षीत अध्ययन विधि

(4) प्रश्नोत्तर विधि

Ans.3

Read Also:-

REET 2022 Hindi Test Paper: परीक्षा से पूर्व ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट का करें अभ्यास और चेक करें अपनी तैयारी

REET 2022 Hindi Grammar: 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘क्रिया’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version