Super TET
Super TET 2022 Hindi MCQ Test: हिंदी व्याकरण से जुड़े इन सवालों के दे जवाब और जाने अपनी तैयारी का लेबल
Hindi MCQ Test For Super TET 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड जल्द ही यूपी सुपर टेट परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है I 17000 से अधिक पदों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका परंतु अब जबकि चुनाव संपन्न हुए कई महीने बीत चुके हैं, ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यदि आप भी इसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है । यहां पर हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थी को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।
सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी के यह प्रश्न—Hindi objective Type Questions For Super TET Exam 2022
Q. जिस शब्दांश में ना जोड़ने से क्रिया बन जाती है, उसे कहते हैं?
(a) शब्द
(b) यौगिक क्रिया
(c) क्रियांश
(d) धातु
Ans:- (d)
Q. पालि भाषा का काल है?
(a) 1000 ई. – 500ई.पू.
(b) 500 ई. – 1ई.
(c) 1ई.-500ई.
(d) 500 ई.- 1000 ई.
Ans:- (b)
Q. पवन शब्द है?
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) उभयलिंगी
(d) नपुंसकलिंग
Ans:- ©
Q. वह गया था । किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) सामान्य भूतकाल
(c) संदिग्ध भुतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Ans:- (a)
Q. निम्न में से क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है?
(a) कमाई
(b) लड़ाई
(c) पढ़ाई
(d) भलाई
Ans:- (d)
Q. नैन, नचाय कही मुसकाय, लला फिर आइयो खेल होरी। पंक्ति के रचनाकार हैं।
(a) पद्माकर
(b) मतिराम
(c) बनानन्द
(d) देव
Ans:- (a)
Q. मोहन ने परीक्षा में 80% अंक प्राप्त किया / इसमें विशेषण है?
(a) संख्या वाचक
(b) सार्वनामिक
(c) परिमाण वाचक
(d) गुणवाचक
Ans:- ©
Q. तेली का बैल होना। मुहावरे का अर्थ है?
(a) कठिन काम करना
(b) बात-बात पर लड़ना
(c) काम करने से बहाना करना
(d) बुरी तरह काम में लगे रहना
Ans:- (d)
Q. भानूदय शब्द में सन्धि है?
(a) व्यंजन संधि
(b) दीर्घ सन्धि
(c) वृद्धि सन्धि
(d) यण सन्धि
Ans:- (b)
Q. जिससे जगा हुआ भाव तीव्र होता है उसे क्या कहते हैं?
(a) विभाव
(b) आलम्बन विभाव
(c) अनुभाव
(d) दद्दीपन विभाव
Ans:- (d)
Read More:-